Land Record Jharkhand खसरा खतौनी देखें jharbhoomi.jharkhand.gov.in

Land Record Jharkhand Online check Bhulekh खसरा, खतौनी, भू नक्शा चेक और डाउनलोड करने के सभी जानकारी हम इस लेख में बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर अपना खसरा, खतौनी, भू नक्शा चेक कर सकते है

Land Record Jharkhand झारखण्ड के नागरिक अब अपने भूमि से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन घर बैठे आसानी से चेक कर सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है Jharkhand land record, Bhu Naksha, Bhulekh की सम्पूर्ण जानकारी ऑनलाइन देखना आसान हो गया है

Land Record jharkhand Bhulekh 2023-24

राजस्व विभाग के द्वारा land record jharkhand से संबंधित जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराइ गई है जिससे झारखण्ड के नागरिक अब अपने खेत या जमीन की Bhulekh विवरण घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है

Land Record Jharkhand क्या झारखण्ड की खसरा, खतौनी, भू नक्शा देखना आसान है हाँ land record jharkhand से संबंधित सभी जानकारी देखना और डाउनलोड करना आसान हो गया है हम इस लेख में बताए हुए है की खसरा, खतौनी, रजिस्टर 2, भू नक्शा इत्यादि की जानकारी कैसे चेक और डाउनलोड किया जाता है

Land Record Jharkhand Bhulekh Overview

आर्टिकल का नामLand Record Jharkhand Online check
पोर्टल का नामjharbhoomi पोर्टल
आरम्भ की गयीझारखण्ड सरकार द्वारा
विभागराजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग
उधेश्यभूमि से संबंधित जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करना
अधिकारिक वेबसाइटjharbhoomi.jharkhand.gov.in/
HomepageClick Here

Jharkhand Land Record Bhulekh के उधेश्य

land record jharkhand भूमि पोर्टल के मुख उधेश्य यह है की झारखण्ड की भूमि से संबंधित सभी विवरणों को ऑनलाइन उपलब्ध करना है जिससे झारखण्ड के नागरिक अपने भूमि से जुड़ी सभी जानकारी को घर बैठे चेक कर सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है

पहले झारखण्ड के नागरिकों को भूमि से संबंधित जानकारी को प्राप्त करने के लिए उन्हें सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था इससे उन्हें कई तरह की रेसानियों का सामना करना पड़ता था लेखन जब से डिजिटल कारण किया गया है

डिजिटल इंडिया होने से नागरिक अपने भूमि की सभी जानकारी ऑनलाइन घर बैठे चेक कर पाते है जिससे उन्हें कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ता है और नागरिक अपने भूमि की जानकारी ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते है

झारखण्ड अपना खाता देखना और डाउनलोड करने की प्रक्रिया

झारखण्ड अपना खाता चेक करना और डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम निचे स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस स्टेप को फोलो करे

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना जाना है
  • इसके बाद अपना खाता के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद झारखण्ड मैप खुल कर आएगा आपको अपना जिला पर क्लिक करना है
  • जिला पर क्लिक करने के बाद आंचल की मैप खुल कर आ जाएगा उस मैप में अपना अंचल पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर आपको ऊपर में दो आप्शन को सेलेक्ट करना होगा हल्का और किस्म जमीन को सेलेक्ट करना होगा इसके बाद अपने मौजा लिस्ट में अपना मौजा सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद निचे में कुछ आप्शन दिया रहता है की आप खाता कोण से आप्शन से चेक करना चाहते है जैसे
  • मौजा के समस्त खतों को अनुसार देखे, / मौजा के समस्त खतों को खेसर संख्या से देखे, / खाता संख्या से देखें / या खाताधारी के नाम से देखे आपको इस आप्शन में से किसी एक पर टिक करना है
  • जैसे मौजा के समस्त खातों के अनुसार देखें से देखते है तो आपको मौजा के समस्त खतों पर टिक करना है और निचे में कैप्चा कोड भर कर खता खोजे के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद मौजा के समस्त खतों की जानकारी खुल कर आ जाएगा जैसे खाताधारक के नाम, पिता/पति का नाम, खाता संख्या, खसरा संख्या, दिख जाएगा
  • आपको अपने नाम के सामने लास्ट में अधिकार अभिलेख के निचे देखे के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपकी भूमि की जानकारी खुल कर आ जाएगा इसे डाउनलोड करने के लिए ऊपर में प्रिंट के icon पर क्लिक कर के pdf में डाउनलोड कर सकते है और प्रिंट भी कर सकते है

झारखण्ड रजिस्टर 2 देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद रजिस्टर 2 के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद सभी जिला के मैप दिख जाएगा आपको अपने जिला पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आँचल के मैप खुल कर आ जाएगा आपको अपने आँचल पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर आपको हल्का और मौजा को सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद तिन चार आप्शन से आप अपना रजिस्टर 2 खोज सकते है
  • हम आपको समस्त पंजी 2 के नाम से खोजे के आप्शन पर क्लिक कर के बताने वाला हूँ
  • समस्त पंजी 2 को नाम के आनुसार पर टिक करना है
  • इसके बाद निचे में आपको कैप्चा कोड भरना है
  • कैप्चा कोड भर कर search पर क्लिक करना है
  • इसके बाद मौजा का लिस्ट खुल कर आ जाएगा
  • आपको अपना नाम खोजना है और उसके सामने लास्ट में लिखा होगा देखें के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद अपना सभी जानकारी एक पेज पर खुल कर आ जाएगा
  • इसके डाउनलोड करने के लिए print का icon होगा निचे में उस पर आपको क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद print के लिए पेज खुल कर आ जाएगा आपको उस पेज पर एक आप्शन दिखाई देगा Destination के सामने एक बॉक्स होगा उस बॉक्स पर क्लिक कर के Save as pdf पर क्लिक करना है
  • इसके बाद निचे में लिखा होगा save पर क्लिक कर के save कर सकते है

खेसरा के सम्पूर्ण विवरण कैसे देखे

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद खेसरा के सम्पूर्ण विवरण पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके जिला का मैप खुल कर आ जाएगा आपको अपना जिला पर क्लिक करना है
  • इसके बाद अंचल के मैप खुल कर आ जाएगा आपको अपना अंचल पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर आपको हल्का और मौजा को सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद आ आपना खसरा संख्या देखने के लिए तिन चार आप्शन दिया रहता है
  • हम आपको समस्त पंजी 2 के अनुसार बताएँगे तो समस्त पंजी 2 को नाम के अनुसार पर क्लिक करना है
  • इसके बाद निचे में कैप्चा कोड दिया होगा आपको कैप्चा कोड भर कर search पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सेलेक्ट किये हुए मौजा का खसरा संख्या और कई डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
  • आपको अपने नाम के सामने लास्ट में देखें के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सभी डिटेल्स एक पेज में खुल कर आ जाएगा इस पेज को डाउनलोड करने के लिए
  • print के icon पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद print पेज खुल कर आ जाएगा आपको वहा पर एक आप्शन दिखाई देगा Destination के सामने एक बॉक्स दिखाई देगा आपको उस बॉक्स पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपको उसमे से save as pdf पर क्लिक करना है
  • इसके बाद निचे लिखा होगा save उस पर क्लिक कर के save कर सकते है

भू नक्श डाउनलोड करने की प्रक्रिया

भू नक्शा डाउनलोड करना चाहते है ऑनलाइन आसानी से तो यहाँ क्लिक करे