Lrc बिहार भूमि जमाबंदी पंजी Lrc Bihar Bhumi Register 2 ऑनलाइन चेक एंड डाउनलोड करें हम इस लेख में Lrc बिहार भूमि जमाबंदी पंजी २ Lrc Bihar Bhumi Register 2 चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप जानेंगे | जिससे कोई भी नागरिक अपने जमीन खेत प्लाट के Lrc Bihar Bhumi Jamabandi Panji चेक और डाउनलोड असानी से कर सकते है
यदि आप अपने जमीन, खेत, प्लाट घर आदि के Lrc बिहार भूमि जमाबंदी पंजी Lrc Bihar Bhumi Register 2 ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आप इस लेख को पढ़ कर असानी से Lrc Bihar Bhumi Register 2 चेक और डाउनलोड कर सकते है हम इस लेख में Lrc बिहार भूमि जमाबंदी पंजी २ ऑनलाइन स्टेप वय स्टेप चेक करने की प्रक्रिया को बताए हुए है
जिससे कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर अपने घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से Lrc बिहार भूमि जमाबंदी पंजी चेक और डाउनलोड कर सकते है Lrc Bihar Bhumi Register 2, खाता खेसर, भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम इस लेख स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर कुछ मिनटों में अपना Lrc बिहार भूमि जमाबंदी पंजी प्राप्त कर सकते है
Lrc Bihar Bhumi Register 2 Portal Overview
आर्टिकल का नाम | Lrc बिहार भूमि जमाबंदी पंजी चेक |
लाभार्थी | सभी भूमि धारक |
विभाग | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग |
उधेश्य | भूमि से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराना |
पोर्टल का नाम | बिहार भूमि |
आरम्भ की गयी | बिहार सरकार द्वारा |
अधिकारिक वेबसाइट | Biharbhumi.bihar.gov.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
Lrc बिहार भूमि जमाबंदी पंजी इन विकल्पों से चेक करें
Lrc Bihar Bhumi Register 2 Lrc बिहार भूमि जमाबंदी पंजी आप नाम, खाता नंबर, प्लाट नंबर, जमाबंदी संख्या, समस्त पंजी-२ नाम के अनुसार चेक और डाउनलोड कर सकते है हम इस लेख में समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार, चेक और डाउनलोड करना बताए हुए है
यदि आप नाम, खाता नंबर, प्लाट नंबर आदि के माध्यम से Lrc बिहार भूमि जमाबंदी पंजी चेक करना है तो आप निचे लेख को पढ़ कर इन सभी विकल्पों के माध्यम से अपना जमाबंदी पंजी चेक और डाउनलोड कर सकते है इस लेख में बताए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो कर के अपना जमाबंदी पंजी चेक कर सकते है
Lrc Bihar Bhumi Register 2 चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- Lrc Bihar Bhumi Register 2 चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर कुछ विकल्प दिखाई देगा |
- सभी विकल्पों में से जमाबंदी पंजी देखें का विकल्प दिखेगा | उस जमाबंदी पंजी देखें के विकल्प पर क्लिक करना है
- जमाबंदी पंजी देखें के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा | उस पेज पर आपको कुछ जानकारी को सेलेक्ट करना होगा |
- उस पेज पर सबसे पहले अपना जिला और अंचल को सेलेक्ट करना है और PROCEED के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपना हल्का और मौजा को सेलेक्ट करना है
- अपना हल्का और मौजा को सेलेक्ट करने के बाद लेफ्ट साइड में समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें के विकल्प पर टिक लागा देना है
- समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखे पर क्लिक करने के बाद दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना है और Search के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- ध्यान रहें की यदि आप कैप्चा कोड गलत दर्ज करेंगे तो समस्त जमाबंदी पंजी से जुड़ी जानकारी नही खुलकर आएगा |
- सर्च के विकल्प पर क्लिक करते ही निचे में समस्त रैयत का नाम, खाता संख्य, जमाबंदी संख्या, आदि जानकारी खुलकर आ जाएगा |
- सभी जानकारी के ऊपर View के सामने बॉक्स पर क्लिक कर के 500 को सेलेक्ट कर देना है और फिर सभी खाता धारक के नाम में से अपना नाम खोजना है
- सभी खाता धारक के लिस्ट में से अपना नाम खोजने के बाद अपने नाम के सामने सबसे लास्ट में लाल कलर के आइकॉन पर क्लिक करना है
- अपने नाम के सामने सबसे लास्ट में दिए हुए आइकॉन पर क्लिक करते ही आपके जमाबंदी पंजी से जुड़ी सभी जानकारी एक न्यू पेज में खुलकर आ जाएगा |
- जमाबंदी पंजी-२ से संबंधित सभी जानकारी को डाउनलोड करने के लिए सभी जानकारी के ऊपर लेफ्ट साइड में एक प्रिंटर का आइकॉन दिखेगा |
- उस प्रिंटर के आइकॉन पर क्लिक करना है प्रिंटर के आइकॉन पर क्लिक करते ही प्रिंट पेज खुलकर आ जाएगा |
- प्रिंट पेज के निचे Save का विकल्प दिखेगा उस Save के विकल्प पर क्लिक कर के सभी जानकारी को PDf में Save कर सकते है
- यदि प्रिंट पेज के निचे Save का विकल्प नहीं दिखे तो प्रिंट पेज के ऊपर थ्री डॉट मेनू पर क्लिक करना है और Save as PDF के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आप सेव के विकल्प पर क्लिक कर के जमाबंदी पंजी की जानकारी को PDf में Save कर सकते है
- इस प्रकार से आप समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार चेक और डाउनलोड कर सकते है यदि आप नाम, खाता नंबर आदि के माध्यम से चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो निचे लेख को पढ़ें |
Lrc Bihar Bhumi Jamabandi Panji नाम, खाता संख्या से देखें
हम ऊपर में समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है ऊपर बताए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो कर के समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार चेक और डाउनलोड कर सकते है यदि आप नाम, खाता संख्या आदि विकल्पों के माध्यम से जमाबंदी पंजी चेक करना चाहते है तो निचे विकल्प पर क्लिक कर के चेक कर सकते है