Mahabhulekh 7/12 और 8A उतारा चेक डाउनलोड करें हम इस लेख में Mahabhulekh 7/12 और 8A उतारा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है जिससे आप इस लेख को पढ़ कर अपने जमीन, खेत प्लाट की 7/12 और 8 अ उतारा ऑनलाइन असानी से प्राप्त कर सकते है इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें
राजस्व विभाग द्वारा Mahabhulekh 7/12 और 8A उतारा रिकॉर्ड को ऑनलाइन चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है जिससे नागरिक अपने भूमि की रिकॉर्ड ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते है भूमि रिकॉर्ड चेक करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम निचे बताए हुए है
महाराष्ट्र भूमि अभिलेख Mahabhulekh 2022
महाराष्ट्र सरकार द्वारा Bhulekh Mahabhumi वेब पोर्टल संचालित किया गया है इस पोर्टल पर महाराष्ट्र भुलेख से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराइ गई है जिससे नागरिक अपने Mahabhulekh 7/12 और 8A विवरण ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते है पहले भूमि से संबंधित जानकारी भुलेख महाराष्ट्र पोर्टल पर उपलब्ध कराइ गई थी लेकिन अब भूमि से संबंधित सभी जानकारी को Bhulekh Mahabhumi पोर्टल पर उपलब्ध कराइ गई है
Bhulekh Mahabhumi पोर्टल पर ऑनलाइन 7/12 और 8 अ रिकॉर्ड निकालना आसन है लेकिन अधिकांश नागरिकों को सही जानकारी ना होने के कारण अपने भूमि अभिलेख रिकॉर्ड को नहीं निकाल पातें है हम इस लेख में अधिकारिक पोर्टल के मध्यम से Mahabhulekh 7/12 और 8A उतारा ऑनलाइन प्राप्त करना बताए हुए है
Bhulekh Mahabhumi Portal Overview
पोर्टल का नाम | Bhulekh Mahabhumi |
आरम्भ की गयी | महाराष्ट्र सरकार द्वारा |
उधेश्य | भूमि की जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
अधिकारिक वेबसाइट | bhulekh.mahabhumi.gov.in |
Sarkari Yojana | Pmmodiyojnaa.com |
Mahabhulekh 7/12 और 8A उतारा चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- वेबसाइट खुलने के बाद राईट साइड में विभाग निवडा को चयन करना है
- विभाग निवडा को चयन करने के बाद Go के आप्शन पर क्लिक करना है
- Go पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा उस पेज पर आपको दो आप्शन दिखाई देगा 7/12 और 8 अ एक आप्शन पर टिक करना है
- इसके बाद निचे में अपना जिला को चयन करना है इसके बाद अपना तालुका को चयन करना है इसके बादआपको अपना गावं का चयन करना है
- गावं के नाम चयन करने के बाद कुछ आप्शन खुल कर आएगा
- आपको सर्वे नंबर/गट नंबर पर टिक या क्लिक करना है
- इसके बाद सर्वे नंबर/गट नंबर भरना है इसके बाद एक आप्शन दिखाई देगा शोध का उस पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको कोई 10 अंक का मोबाइल नंबर भरना है और निचे में 7/12 पहा के आप्शन पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा आपको उस पेज पर कैप्चा कोड भर कर verify capcha view 7/12 के आप्शन पर क्लिक करना है
- verify captcha to view 7/12 के आप्शन पर क्लिक करते ही 7/12 रिकॉर्ड खुल कर आ जाएगा
- 7/12 रिकॉर्ड को डाउनलोड करने के लिए अपने ब्राउजर के मेनू पर क्लिक करना है और print के आप्शन पर क्लिक करना है
- print पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुल कर आएगा उस पेज पर आपको एक आप्शन दिखाई देगा Destination का उस आप्शन के सामने एक बॉक्स होगा उस बॉक्स पर क्लिक करना है उस बॉक्स में से आपको save as pdf के आप्शन पर क्लिक करना है
- save as pdf पर क्लिक करने के बाद निचे में save का आप्शन दिखाई देगा save पर क्लिक कर के save कर सकते है
Mahabhulekh 8 अ रिकॉर्ड चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- वेबसाइट खुलने के बाद राईट साइड में विभाग निवडा को चयन करना है
- विभाग निवडा को चयन करने के बाद Go के आप्शन पर क्लिक करना है
- Go पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा इस पेज पर ८अ के आप्शन पर टिक या क्लिक करना है
- इसके बाद जिला, तालुका, गावं का चयन करना है
- इसके बाद कुछ आप्शन खुल कर आएगा आपको खाता नंबर पर क्लिक करना है
- इसके बाद अपना खाता नंबर भर कर शोध पर क्लिक करना है
- इसके बाद कोई एक मोबाइल नंबर भर कर 8 अ पहा पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर कैप्चा कोड भर कर Verify captcha to view 8 A के आप्शन पर क्लिक करना है
- verify captcha to view 8 अ के आप्शन पर क्लिक करते ही 8 अ रिकॉर्ड खुल कर आ जाएगा
इस प्रकार आप अपने भूमि के 7/12 और 8 अ रिकॉर्ड निकाल सकते है हम ऊपर में स्टेप वय स्टेप बताए हुए है जिसे आप आप पढ़ कर भूमि रिकॉर्ड निकल सकते है