Mahatma Gandhi Nrega Yojana Job Card List Payment Details Check

Mahatma Gandhi Nrega Yojana हम इस लेख में Mahatma Gandhi Nrega Job Card List, Payment List ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर Mahatma Gandhi Nrega Yojana की डिटेल्स, जॉब कार्ड लिस्ट आदि जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है

Mahatma Gandhi Nrega Yojana से संबंधित सभी जानकारी को Nrega.nic.in पोर्टल पर उपलब्ध कराइ गई है Nrega.nic.in पोर्टल को भारत सरकार द्वारा संचालित किया गया है इस पोर्टल पर महात्मा गांधी नरेगा योजना ग्राम पंचायत से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करने के उधेश्य से आरम्भ किया गया है जिससे देश नागरिक अपने जॉब कार्ड से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है

Mahatma Gandhi Nrega Yojana महात्मा गांधी नरेगा योजना ग्राम पंचायत

महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की रोजगार प्रदान करने के उधेश्य से Mahatma Gandhi Nrega Yojana को आरम्भ किया गया है महात्मा गांधी नरेगा योजना को देश के 625 जिलों में कार्यान्वित किया गया है इस योजना का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ाना है

मनरेगा योजना के तहत गारंटीकृत रोजगार प्रदान करके ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका सुरक्षा को बढ़ाने के उधेश्य से आरम्भ  किया गया था जिसके लिए सभी परिवार के वयस्क सदस्यों को को अकुशल मैनुअल कार्य करने के लिए स्वयंसेव किया गया था इस योजना के तहत 100 दिनों की रोजगार प्रदान किया जाता है

Mahatma Gandhi Nrega योजना के तहत आवेदक के निवास से पांच किलोमीटर के भीतर रोजगार प्रदान किया जाना है और किए गए काम का न्यूनतम मजदूरी प्रदान करना है इस योजना के तहत आवेदक द्वारा किए गए आवेदन के 15 दिनों के अंदर काम नही किया गया है तो आवेदक बेरोजगारी भत्ता के हक़दार हो जाएंगे |

Mahatma Gandhi Nrega Yojana के तहत आवेदक को जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है इस जॉब कार्ड पर आवेदक के कुछ विवरण दिए रहता है जैसे आवेदन के नाम, जॉब कार्ड नंबर, आवेदक के पिता/पति का नाम, फैमिली आईडी, आदि और आवेदक द्वारा किए गए सभी कार्य का व्यौरा ऑनलाइन उपलब्ध कराइ जाती है जिससे आवेदक अपने कार्य के सभी विवरण ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते है

Mahatma Gandhi Nrega Yojana Overview

योजना का नाममनरेगा योजना
आरम्भ की गयीभारत सरकार द्वारा
उधेश्यरोजगार उपलब्ध कराना
लाभार्थीदेश के नागरिक
अधिकारिक वेबसाइटNrega.nic.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com
राशन कार्ड लिस्टयहाँ देखें
राशन कार्ड डाउनलोडयहाँ से करें
भुलेख खसरा खतौनीयहाँ देखें
भुलेख भू नक्शायहाँ देखें
ऑफिसियल नोटिफिकेशनयहाँ देखें

Mahatma Gandhi Nrega Job Card List चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद Generate Reports के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद सभी राज्य का नाम खुल कर आएगा अपने राज्य पर क्लिक करना है
  • सभी राज्य का लिंक निचे दिए हुए है आप अपने राज्य पर क्लिक कर के देख सकते है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर कुछ जानकारी को चयन करना है जैसे Financial Year, District, Block, Panchayan इन सभी जानकारी को चयन करना है
  • सभी जानकारी सेलेक्ट करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज कर के Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना  है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर R1. Job Card Registration के ऑप्शन के अंदर Job Card/Employment Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद जॉब कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगा लिस्ट में अपना नाम खोजना है खोजने के बाद जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना है
  • जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक  करने एक बाद आपके जॉब कार्ड के सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
  • जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने ब्राउजर मेनू पर क्लिक करना है इसके बाद Print के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा इस पेज के निचे में Save का ऑप्शन दिया रहता है Save क्लिक कर के Save कर सकते है

महात्मा गांधी नरेगा योजाना ग्राम पंचायत स्टेट वाइज लिस्ट चेक

ANDAMAN AND NICOBARUTTARAKHAND
ARUNACHAL PRADESHASSAM
BIHAR ANDHRA PRADESH
CHHATTISGARHCHANDIGARH
DAMAN & DIUDADRA & NAGAR HAVELI
GUJARAT GOA
HIMACHAL PRADESHHARYANA
JHARKHANDJAMMU AND KASHMIR
KERALA KARNATAKA
MIZORAMLAKSHADWEEP
MADHYA PRADESHMEGHALAYA
MANIPURNAGALAND
MAHARASHTRA PONDICHERRY
ODISHARAJASTHAN
PUNJABUTTAR PRADESH
SIKKIM TAMIL NADU
TRIPURAWEST BENGAL
TELANGANALADAKH

Mahatma Gandhi Nrega Yojana पेमेंट लिस्ट कैसे देखें

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद सभी राज्य का नाम दिखाई देगा अपने राज्य पर क्लिक करना है
  • इसके बाद राज्य के सभी जिला लेफ्ट साइड में खुल कर आ जाएगा अपना जिला पर क्लिक करना है
  • इसके बाद अपना ब्लाक पर क्लिक करना है
  • इसके बाद अपना पंचायत पर क्लिक करना है
  • इसके बाद कुछ ऑप्शन खुल कर आ जाएगा आपको R3. Work के ऑप्शन के अंदर Consoliodate Report of Payment to Worker के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद जॉब कार्ड धारक का लिस्ट खुल  कर आ जाएगा लिस्ट में अपना नाम खोजना है
  • अपना नाम खोजने के बाद नाम के सामने दिए हुए Work Name/कार्य के नाम पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके पेमेंट लिस्ट खुल कर आ जाएगा इस प्रकार से आप अपना नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है