Manipur Ration Card list हम इस लेख में मणिपुर राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है Manipur All District Ration Card list आप इस लेख को पढ़ कर अपने राशन कार्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है
मणिपुर सरकार द्वारा rcms Manipur Ration Card पोर्टल संचालित किया गया है इस पोर्टल पर राशन कार्ड से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराइ गई है rcms Manipur पोर्टल पर जा कर आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते है सभी जिला की राशन कार्ड लिस्ट उपलब्ध कराइ गई है
Manipur Ration Card Details
राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो राज्य सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिकों को राशन कार्ड प्रदान की जाती है राशन कार्ड के माध्यम से राशन रियायती दरों पर उपलब्ध कराइ जाती है राशन कार्ड सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यो में उपयोग किया जाता है
राशन कार्ड उन नागरिको के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो गरीब रेखा से निचे अपना जीवन व्यतीत करते है उन नागरिकों को सरकारी द्वारा अन्त्योदय जैसी राशन कार्ड प्रदान की जाती है इस राशन कार्ड के मदद से उन नागरिकों को राशन अधिक सस्ती उपलब्ध कराइ जाती है
Manipur Ration Card Overview
पोर्टल का नाम | Rcms Manipur |
आरम्भ की गयी | मणिपुर सरकार द्वारा |
उधेश्य | राशन रियायती दरों पर उपलब्ध करना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
अधिकारिक वेबसाइट | rcms.manipur.nic.in |
sarkari Yojana | Pmmodiyojnaa.com |
District Ration Card लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद District Ration Card के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर कैप्चा कोड भर कर verify करना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर अपना District, DFSO, Scheme, को चयन करना है
- District, DFSO, Scheme तीनो में select All पर क्लिक करना है
- सेलेक्ट करने के बाद view report के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद सभी जिला के District, DFSO, Scheme लिस्ट खुल कर आ जाएगा
- आपको अपना जिला के सामने DFSO को चयन करना है
- इसके बाद DFSO DSO लिस्ट खुल कर आ जाएगा अपने DSO पर क्लिक करना है
- इसके बाद TFSO लिस्ट खुल कर आ जाएगा अपना TFSO पर क्लिक करना है
- इसके बाद राशन कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगा
- राशन कार्ड लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए ऊपर में find next के सामने एक icon दिखाई देगा उस icon पर क्लिक करना है
- उस icon पर क्लिक करने के बाद कुछ आप्शन दिखाई देगा उसमे से pdf पर क्लिक करना है
- pdf पर क्लिक करने के बाद राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड हो जाएगा
FPS Wise Ration Cards चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद FPS Wise Ration Cards के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर कैप्चा कोड भर कर verify करना है
- इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा इस पेज पर State, District, DSO, ARO, Status को सेलेक्ट करना है
- सभी जानकारी को सेलेक्ट करने के बाद view report के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद FPS Code, FPS Name लिस्ट खुल कर आ जाएगा
- अपना FPS Code के निचे नंबर पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद राशन कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगा
- राशन कार्ड लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए ऊपर में find next के सामने एक icon दिखाई देगा उस icon पर क्लिक करना है
- उस icon पर क्लिक करने के बाद कुछ आप्शन दिखाई देगा उसमे से pdf पर क्लिक करना है
- pdf पर क्लिक करने के बाद राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड हो जाएगा
Aadhaar Number से राशन कार्ड चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद राशन कार्ड पर क्लिक कर के search aadhaar in ration card के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर कैप्चा कोड भर कर verify करना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर आधार नंबर रिपोर्ट नाम दर्ज करना है
- सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद view report के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके राशन कार्ड डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
- इस प्रकार आधार नंबर से अपना राशन कार्ड चेक कर सकते है
हम इस लेख में मणिपुर राशन कार्ड चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर अपना राशन कार्ड चेक कर सकते है