MGNrega Assam Barpeta न्यू और पुराना जॉब कार्ड लिस्ट देखें हम इस लेख में MGNrega Assam Barpeta ग्राम पंचायत न्यू जॉब कार्ड लिस्ट और पुराना जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे आप असानी से MGNrega Assam Barpeta ग्राम पंचायत जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है
MGNrega Barpeta Job Card List ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑनलाइन कुछ प्रक्रिया को फोलो करना होता है जिसे हम इस लेख में बताए हुए है कुछ नागरिकों को जानकारी ना होने के कारण MGNrega Assam Barpeta जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन नहीं निकाल पाते है लेकिन आप इस लेख को पढ़ कर दो तरीकों से MGNrega Assam Barpeta जॉब कार्ड लिस्ट देख सकते है
MGnrega Assam Barpeta Yojana
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को 625 जिलों में कार्यान्वित किया गया है मनरेगा योजना को केंद्र सरकार द्वारा एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की रोजगार प्रदान करने के उधेश्य से महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना आरम्भ किया गया है
MGNrega Full Form Mahatma Gandhi National Rural Employment Gurantee Act होता है इस योजना के तहत आवेदक के निवास से पांच किमी के भीतर रोजगार प्रदान किया जाना है और रोजगार पर न्यूनतम मजदूरी प्रदान किया जाना है हम इस लेख में MGNrega Assam Barpeta जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करना जानेंगे |
MGNrega Barpeta Yojana Overview
योजना का नाम | MGnrega Yojana |
आरम्भ की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
उधेश्य | रोजगार प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | Nrega.nic.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
MGNrega Assam Barpeta Job Card List Check करने की प्रक्रिया
MGNrega Assam Barpeta ग्राम पंचायत जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया को हम निचे कुछ असान स्टेप में बताए हुए है जिससे आप असानी से अपने ग्राम पंचायत जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है MGNrega Assam Barpeta जॉब कार्ड लिस्ट दो तरीकों से चेक किया जा सकता है आप दोनों तरीका से जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है ऑफिसियल वेबसाइट कभी कभी स्लो काम करता है तो कुछ देर रुक के देखना है
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद असम राज्य पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक न्यू पेज के लेफ्ट साइड में असम के सभी जिला के नाम खुल कर आ जाएगा
- असम के सभी जिला के लिस्ट में से आप Barpeta जिला पर क्लिक करेंगे
- इसके बाद Barpeta जिला के सभी ब्लॉक का नाम खुल कर आ जाएगा सभी ब्लॉक में से अपने ब्लॉक पर क्लिक करना है
- इसके बाद ब्लॉक के पंचायत के नाम खुल कर आ जाएगा अपन पंचायत पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक न्यू पेज में कुछ विकल्प खुल कर आ जाएगा सभी विकल्पों में से R1. Job Card/Registration के ऑप्शन में से Job Card/Employment Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपके पंचायत के जॉब कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगा लिस्ट मे अपना नाम खोजना है और दिए हुए जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके जॉब कार्ड के सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा सभी डिटेल्स को डाउनलोड करने के लिए अपने ब्राउजर मेनू पर क्लिक करना है
- ब्राउजर मेनू पर क्लिक करने के बाद प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर के सेव के ऑप्शन पर क्लिक कर के सेव कर सकते है
- अगर प्रिंट का ऑप्शन नहीं दिखे तो आप डाउनलोड नहीं कर सकते है अभी ऐसा कोई डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है आप स्क्रीन शोर्ट ले सकते है
- अगर आप किसी एक वर्ष का जॉब कार्ड लिस्ट देखन चाहते है तो निचे दिए लेख को पढ़ें |
दुसरे तरीका से MGNrega Barpeta Job Card लिस्ट देखें
अगर आप चाहते है की किसी एक वर्ष जैसे 2018, 19 20, 21, 22, या 23 का जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन असानी से चेक करना चाहते है तो हम निचे लिंक दिए हुए है आप उस लिंक पर क्लिक कर के किसी भी वर्ष के जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन असानी से चेक कर सकते है और अगर आप पेमेंट डिटेल्स या लिस्ट देखन चाहते है तो उसका भी लिंक हम निचे दिए हुए है