MGNrega Attendance List Check 2024 नरेगा ऑनलाइन हाजरी देखें

MGNrega Attendance List Check 2023-24 हम इस लेख में नरेगा ऑनलाइन हाजरी चेक करने की प्रक्रिया को जानेंगे | यदि आप Nrega Attendance List, View Daily Attendance MGnrega चेक करना चाहते है तो इस लेख को पढ़ कर असानी से आप नरेगा में आज की हाजरी ऑनलाइन चेक कर सकते है

हम इस लेख में MGNrega Attendance List, MGnrega Nmms Attendance Daily चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़कर नरेगा जॉब कार्ड डेली का हाजरी ऑनलाइन चेक कर सकते है और MGNrega Attendance List भी चेक कर सकते है

MGnrega Nmms Attendance 2023-24

यदि आप Nrega Attendance List या प्रतिदिन नरेगा हाजरी ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आपको ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होगा | यदि आप स्टेप वय स्टेप Nrega Attendance List या प्रतिदिन नरेगा हाजरी ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़कर असानी से चेक कर सकते है

नरेगा में आज की हाजिरी कैसे चेक करें : View Daily Attendance MGNrega नरेगा में रोज का हाजरी ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है लेकिन कुछ नागरिकों को सही स्टेप की जानकारी नहीं होने के कारण वह View Daily Attendance MGNrega नहीं चेक कर पाते है लेकिन आप इस लेख को पढ़ कर एक मिनट में रोज का हाजरी ऑनलाइन चेक कर सकते है

MGNrega Attendance List Portal Overview

आर्टिकल का नामMGNrega Attendance List
योजना का नाममनरेगा योजना
पोर्टल का नामनरेगा
आरम्भ की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीनरेगा जॉब कार्ड धारक
उधेश्यएक वित्तीय वर्ष में कम से कम सौ दिनों की रोजगार  प्रदान करना
अधिकारिक वेबसाइटNrega.nic.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com
Nrega Job Card List Checkयहाँ देखें
MGNrega Payment List Checkयहाँ देखें
Nrega Work List Checkयहाँ देखें
MGnrega Daily Attendance Checkयहाँ देखें
Nrega Daily Attendance Checkयहाँ देखें

View Daily Attendance MGnrega चेक करने की प्रक्रिया

यदि आप मनरेगा योजना के तहत कार्य करते है और आप चाहते है की अपना रोज का हाजरी ऑनलाइन चेक करना तो हम निचे स्टेप वय स्टेप नरेगा जॉब कार्ड डेली का हाजरी ऑनलाइन चेक करना बताए हुए है आप निचे दिए हुए स्टेप को फोलो कर के View Daily Attendance MGNrega चेक कर सकते है

  • नरेगा में आज की हाजिरी कैसे चेक करें : नरेगा योजना के तहत प्रतिदिन का हाजरी ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के निचे आपको कुछ जानकारी चयन करना होगा | जैसे
  • सबसे पहले जिस दिन का हाजरी चेक करना चाहते होंगे उस डेट को सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद अपना राज्य सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद अपना जिला सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद अपना ब्लॉक सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद अपना पंचायत सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद Work Code चयन करना है
  • इसके बाद MSR Number सेलेक्ट करना है
  • इन सभी जानकारी को सेलेक्ट करने के बाद Show Details के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने सेलेक्ट किए गए डेट का हाजरी खुलकर आ जाएगा | Download in Excel के विकल्प पर क्लीक कर के डाउनलोड भी कर सकते है

Nrega Attendance List चेक करने की प्रक्रिया

यदि आप नरेगा हाजरी लिस्ट Nrega Attendance List ऑनलाइन निकालना चाहते है तो निचे दिए हुए स्टेप को फोलो कर के असानी से Nrega Attendance List निकाल सकते है

  • Nrega Attendance List ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Nrega.nic.in पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के निचे सभी राज्य का नाम दिखेगा | सभी राज्य के नाम में से अपना राज्य पर क्लिक करना है
  • इसके बाद उस राज्य के सभी जिला का नाम खुलकर आ जाएगा | अपना जिला पर क्लिक करना है
  • इसके बाद उस जिला का सभी ब्लॉक का नाम खुलकर आ जाएगा | अपना ब्लॉक पर क्लिक करना है
  • इसके बाद उस ब्लॉक के सभी पंचायत का नाम खुलकर आ जाएगा | अपना पंचायत पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज ओपेन होगा | उस पेज पर R2. Demand, Allocation & Musteroll के निचे Alert On Attendance के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज में नरेगा हाजरी लिस्ट खुलकर आ जाएगा | इस प्रकार से नरेगा में ऑनलाइन हाजरी चेक किया जाता है

हम इस लेख में नरेगा हाजरी लिस्ट और नरेगा प्रतिदिन हाजरी ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप असान भाषा में बताए है आप इस लेख को पढ़ कर MGnrega Nmms Attendance Daily और MGNrega Attendance List चेक कर पाए होंगे | नरेगा योजना से जुड़ी कुछ जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते है