MGnrega CG जॉब कार्ड लिस्ट देखें हम इस लेख में CG MGnrega ग्राम पंचायत जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है जिससे आप MGnrega CG ग्राम पंचायत जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम असानी से चेक कर सकते है केंद्र सरकार द्वारा Nrega nic in CG वेब पोर्टल आरम्भ किया गया है
MGnrega CG जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम दो तरीकों से बताए हुए है आप दोनों तरीको से CG MGnrega ग्राम पंचायत जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है और इस लेख को पढ़ कर MGnrega Payment List ऑनलाइन चेक कर सकते है
MGNrega CG Yojana
भारत सरकार द्वारा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को आरम्भ किया गया है इस योजना का उधेश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ाना और एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों के रोजगार प्रदान करने के उधेश्य से राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को संचालित किया गया है
MGnrega CG योजना के तहत आवेदक के निवास से पांच किमी के भीतर रोजगार उपलब्ध कराइ जाती है और रोजगार पर न्यूनतम मजदूरी प्रदान किया जाना है राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को देश भर में 625 जिलों में कार्यान्वित किया गया है MGnrega CG योजना के तहत आवेदक को जॉब कार्ड उपलब्ध कराइ जाती है इस लेख को पढ़ कर आप MGnrega CG न्यू या पुराना जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है
Nrega nic in CG Portal Overview
योजना का नाम | मनरेगा योजना |
आरम्भ की गयी | भारत सरकार द्वारा |
उधेश्य | रोजगार प्रदान करना |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
अधिकारिक वेबसाइट | Nrega.nic.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
नरेगा पेमेंट लिस्ट | यहाँ देखें |
छत्तीसगढ़ भुलेख खसरा खतौनी | यहाँ देखें |
छत्तीसगढ़ भू नक्शा | यहाँ देखें |
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट | यहाँ देखें |
आधार कार्ड डाउनलोड | यहाँ करें |
ई श्रम कार्ड डाउनलोड | यहाँ करें |
MGnrega CG जॉब कार्ड लिस्ट देखने की प्रक्रिया
हम इस निचे दो तरीकों से MGnrega CG जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप सभी स्टेप को ध्यान से फोलो कर के ग्राम पंचायत जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है और पेमेंट डिटेल्स भी ऑनलाइन चेक कर सकते है MGnrega CG जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए निचे स्टेप को फोलो करें
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद सभी राज्य के नाम खुल कर आएगा सभी स्टेट में से Chhattisgarh स्टेट पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर पूछी गई जानकारी को चयन करना है जैसे
- Financial Year जिस वर्ष का देखना चाहते है उसे चयन करना है
- District अपना जिला को चयन करना है
- Block अपना ब्लॉक को चयन करना है
- Panchayat अपना पंचायत को चयन करना है
- Financial Year, District, Block, Panchayat को सेलेक्ट करने के बाद Proceed के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद कुछ ऑप्शन खुल कर आएगा उन सभी ऑप्शन में से R1. Job Card Registration के ऑप्शन के निचे Job Card/Employment Register के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद MGnrega CG ग्राम पंचायत जॉब कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगा
- MGnrega CG जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजना है और जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके जॉब कार्ड के सभी डिटेल्स खुल कर आएगा इन सभी डिटेल्स और जॉब कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अपने ब्राउजर मेनू पर क्लिक करें
- इसके बाद प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है और प्रिंट पेज के निचे सेव के ऑप्शन पर क्लिक कर के सेव कर सकते है
- अगर आप मोबाइल से देख रहें है प्रिंट का विकल्प नही दिख रहा है तो आप अपना जॉब कार्ड को स्क्रीन शोर्ट ले सकते है
- अगर आप दुसरे तरीका से जॉब कार्ड लिस्ट देखना चाहते है तो निचे दिए हुए लेख को पढ़े |
CG MGnrega Job Card List चेक करने की प्रकिया
इस तरीका से आप डायरेक्ट अपने पंचायत के जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है इसके लिए कुछ स्टेप को फोलो करना होता है निचे हम निचे सरल तरीको से बताए हुए है जिससे आप CG MGnrega ग्राम पंचायत जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम असानी से देख पाएँ |
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद सभी राज्य का नाम दिखेगा सभी राज्य में से Chhattisgarh राज्य पर क्लिक करना है
- इसके बाद लेफ्ट साइड में छत्तीसगढ़ के सभी जिले का नाम खुल कर आ जाएगा आप अपना जिला पर क्लिक करें
- इसके बाद ब्लॉक पर क्लिक करना है और फिर अपना पंचायत पर क्लिक करना है
- इसके बाद R1. Job Card Registration के ऑप्शन के निचे Job Card/Employment Register के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद CG MGnrega ग्राम पंचायत जॉब कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगा
- CG MGnrega जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजना है और जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके जॉब कार्ड के सभी जानकारी खुल कर आ जाएगा इन सभी जानकारी को डाउनलोड करने के लिए ऊपर में बताए हुए है
MGnrega CG Payment List ऑनलाइन चेक करने की प्रकिया
अगर आप अपने ग्राम पंचायत के पेमेंट लिस्ट या पेमेंट डिटेल्स ऑनलाइन स्टेप वय स्टेप चेक करना चाहते है तो हम निचे पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की लिंक दिए हुए है उस लिंक पर क्लिक कर के मनरेगा पेमेंट लिस्ट या डिटेल्स ऑनलाइन देख सकते है