MGnrega.nic.in Job Card Check and Download 2023 Nrega.nic.in

MGnrega.nic.in Job Card List Check and Download हम इस लेख में MGnrega List में अपना नाम चेक और जॉब कार्ड डाउनलोड करना जानेंगे | यदि आप MGnrega nic in पोर्टल पर से MGnrega List चेक करना चाहते है या अपना जॉब कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो इस लेख को पढ़ कर असानी से कर सकते है

हम इस लेख में दो तरीकों से MGnrega.nic.in Mgnrega Job Card List Check and Download करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर असानी से MGnrega List में अपना नाम चेक कर सकते है या अपना जॉब अपना जॉब कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है

मनरेगा जॉब कार्ड से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा Nrega.nic.in वेब पोर्टल संचालित किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से हम MGnrega Job Card List Check and Download करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप जानेंगे | MGnrega List ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें |

MGnrega.nic.in Portal Overview

आर्टिकल का नामMGnrega List Check
योजना का नामMgnrega Yojana
पोर्टल का नामNrega
लाभार्थीजॉब कार्ड धारक
उधेश्यरोजगार उपलब्ध कराना
आरम्भ की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
अधिकारिक वेबसाइटNrega.nic.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com

Mgnrega Nic in Job Card list चेक करने की प्रक्रिया

यदि आप अपना जॉब कार्ड डाउनलोड करना चाहते है या जॉब कार्ड लिस्ट चेक करना चाहते है या जॉब कार्ड में किसी का नाम चेक करना चाहते है तो निचे दिए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो करें | हम इस लेख में दो तरीकों से MGnrega List चेक करना बताए हुए है

  • Mgnrega nic in Job Card Check and Download करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Mgnrega.nic.in पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Panchayat के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर ग्राम पंचायत के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक और न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज में सभी राज्य का नाम खुलकर आ जाएगा | सभी राज्य के नाम में से अपना राज्य के नाम पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर आपको कुछ जानकारी को चयन करना होगा | जैसे
  • सबसे पहले आपको जिस वर्ष के लिस्ट देखना होगा उस वर्ष को चयन करना है
  • इसके बाद आपको अपना जिला को चयन करना होगा |
  • इसके बाद आपको अपना ब्लॉक को चयन करना होगा |
  • इसके बाद आपको अपना ग्राम पंचायत को चयन करना होगा |
  • ऊपर बताए हुए सभी जानकारी को चयन करने के बाद Proceed के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर Job Card/Registration के निचे Job Card/Employment Register के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने Mgnrega List खुलकर आ जाएगा | लिस्ट में अपना नाम खोजना है
  • अपना नाम खोजने के बाद अपने नाम के पीछे दिए हुए जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना है इसके बाद आपके जॉब कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी खुलकर आ जाएगा |
  • अपना जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए उस पेज के ऊपर मेनू पर क्लिक करना है और Share के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलकर आएगा सभी विक्लपों में से प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद प्रिंट पेज खुलकर आ जाएगा प्रिंट पेज के निचे Save के विकल्प पर क्लिक कर के Save सेव कर सकते है
  • यदि प्रिंट पेज के निचे Save का विकल्प नहीं दिखे तो प्रिंट  पेज के ऊपर मेनू पर क्लिक कर के Save as PDF के विकल्प पर क्लिक कर के सेव कर सकते है

दुसरे तरीका से Mgnrega List चेक करने की प्रक्रिया

  • दुसरे तरीका से Mgnrega List चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Mgnrega.nic.in पर जाना है
  • इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर सभी राज्य का नाम दिखेगा | सभी राज्य के नाम में से अपना राज्य के नाम पर क्लिक करना है
  • इसके बाद उस राज्य के सभी जिला का नाम एक न्यू पेज के लेफ्ट साइड में खुलकर आ जाएगा | सभी जिला में से अपना जिला पर क्लिक करना है
  • इसके बाद उस जिला के सभी ब्लॉक का नाम एक न्यू पेज के लेफ्ट साइड में खुलकर आ जाएगा |
  • इस बाद सभी ग्राम पंचायत के नाम दिखेगा | सभी ग्राम पंचायत के नाम में से अपना ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर Job Card/Registration के निचे Job Card/Employment Register के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने Mgnrega List खुलकर आ जाएगा | लिस्ट में अपना नाम खोजना है
  • अपना नाम खोजने के बाद अपने नाम के पीछे दिए हुए जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना है इसके बाद आपके जॉब कार्ड से जुड़ी जानकारी दिख जाएगा |
  • यदि आप अपना जॉब कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो हम ऊपर स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप ऊपर बताए हुए स्टेप को फोलो कर के अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते है

हम इस लेख में दो तरीकों से Mgnrega List चेक करने और जॉब कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप असान तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर पाए होंगे | और अपना जॉब कार्ड डाउनलोड भी कर पाए होंगे |