MP Bhulekh खसरा खतौनी ऑनलाइन देखें 2023-24 mpbhulekh.gov.in

MP Bhulekh हम इस लेख में MP Bhulekh खसरा खतौनी ऑनलाइन चेक करना बताए हुए है मध्यप्रदेश सरकार द्वारा mpbhulekh.gov.in पोर्टल आरम्भ किया गया है इस पोर्टल पर MPbhuabhilekh विवरण को उपलब्ध कराइ गई है जिससे राज्य के नागरिक अपने भूमि से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है

MP Bhulekh पोर्टल के मदद से मध्यप्रदेश के नागरिक घर बैठे अपने भूमि की सभी विवरण ऑनलाइन चेक कर सकते है हम इस लेख में मध्य प्रदेश खसरा बी 1, भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर असानी से अपना भुलेख विवरण देख सकते है

MP Bhulekh 2023-24

मध्य प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा मध्य प्रदेश भुलेख, भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गिया है जिससे राज्य के कोई भी नागरिक घर बैठे अपने जमीन, खेत, प्लाट की भुलेख भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम निचे बताए हुए है

पहले भूमि से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए नागरिकों को सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था जिससे उन्हें कई प्रकार के परेसानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब नागरिक MP Bhulekh खसरा, खतौनी, भू नक्शा ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते है हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप बताए हुए है

MPBhuabhilekh Portal Overview

पोर्टल का नाममध्यप्रदेश भुलेख पोर्टल
आरम्भ की गयीमध्यप्रदेश सरकार द्वारा
उधेश्यभूमि से जुड़ी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करना
लाभार्थीमध्यप्रदेश के नागरिक
अधिकारिक वेबसाइटmpbhulekh.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com
मध्यप्रदेश भू नक्शायहाँ देखें
मध्य प्रदेश पात्रता पर्ची डाउनलोडयहाँ से करें
मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्टयहाँ देखें
नरेगा पेमेंट लिस्टयहाँ देखें

Bhulekh MP Portal के उधेश्य

Madhya Pradesh Bhulekh Portal को आरम्भ करने के मुख्य उधेश्य यह है की मध्यप्रदेश के भूमि से जुड़ी सभी विवरणों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है जिससे मध्यप्रदेश के नागरिकों को अब कहीं जाने की जरुरत नहीं होगी अब वह अपने जमीन, खेत, प्लाट, इत्यादि की जानकारी ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते है

MP Bhulekh खसरा चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया

Bhulekh MP पोर्टल पर खाता, खसरा संख्या और खसरा खतौनी नाम से भी चेक कर सकते है हम इस लेख में बताए हुए है आप इस लेख को स्टेप वय स्टेप फोलो करिए |

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद भु अभिलेख/Bhu-Abhilekh के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद Land Parcel UNQ Id या ULPIN Number से खोज सकते है
  • अगर ये नंबर आपके पास नहीं है तो आप अपने खाता, खसरा, नाम से भी खोज सकते है
  • इसके लिए उस पेज के निचे में अपना District, Tehsil, Village को चयन करना है
  • ऊपर बताए हुए सभी जानकारी को चयन करने के बाद आप अपना नाम/Land Owner, खसरा संख्या/Khasra Number, या प्लाट संख्या/ Plot Number पर टिक करना है
  • इसके बाद दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में भर कर View Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज में बहुत सारे जानकारी खुल कर आ जाएगा आप अपने अनुसार ऑप्शन पर क्लिक कर के देख सकते है
  • भुलेख विवरण देखने के लिए सबसे पहला ऑप्शन Land Percel Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद कुछ जानकारी खुल कर आ जाएगा उन सभी जानकारी के लास्ट में View Khasra और View Map के निचे एक Icon दिया रहता है उस Icon पर क्लिक करना है
  • View Khasra और View Map के निचे Icon पर क्लिक करने के बाद भुलेख विवरण खुल कर आ जाएगा
  • इस प्रकार से भुलेख विवरण ऑनलाइन चेक कर सकते है अगर आप इन सभी जानकारी को डाउनलोड करना चाहते है तो निचे पढ़े |
  • भुलेख भू नक्शा की जानकारी डाउनलोड करने के लिए अपने ब्राउजर मेनू पर क्लिक करना है
  • ब्राउजर मेनू पर क्लिक करने के बाद Print के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद Print पेज खुल कर आएगा इस पेज पर Destination के सामने बॉक्स पर क्लिक कर के Save As PDF ऑप्शन को चयन करना है
  • इसके बाद उस पेज के निचे में Save का ऑप्शन दिखाई देगा आप Save के ऑप्शन पर क्लिक कर के PDF में Save कर सकते है

MP Bhu Naksha देखने और डाउनलोड करने की प्रक्रिया

ऊपर बताए हुए जानकारी से आप अपने भुलेख विवरण ऑनलाइन चेक कर पाए होंगे अगर आप अपना जमीन, खेत, प्लाट इत्यादि की भू नक्शा स्टेप वय स्टेप चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे

MP Bhu Abhilekh Contact Details देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Contact us के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज में कांटेक्ट डिटेल्स से संबंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगा |
  • इस प्रकार से आप MPBhuAbhilekh Contact Details Online चेक कर सकते है

हम इस लेख में मध्यप्रदेश राज्य के MPBhuAbhilekh ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को बहुत ही असान तरीकों से स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर MP BhuLekh, MP Bhu Abhilekh ऑनलाइन चेक कर पाए होंगे | यदि आप मध्यप्रदेश राज्य से है और आप अपने जमीन, खेत, प्लाट के भू नक्शा चेक करना चाहते है तो यहाँ देखें