MP Rojgar Panjiyan Online मोबाइल से करें 2024 mprojgar.gov.in

MP Rojgar Panjiyan मध्यप्रदेश रोजगार पंजीयन ऑनलाइन करें हम इस लेख में MP Rojgar Panjiyan ऑनलाइन मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से करने की प्रक्रिया को जानेंगे अगर आप MP Rojgar Panjiyan या MP Rojgar Registration ऑनलाइन मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से करना चाहते है तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ कर अपना MPRojgar Panjiyan कर सकते है

MP Rojgar Panjiyan घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप असान तरीकों से करने की प्रक्रिया को बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर असानी से अपना MP Rojgar Panjiyan कर सकते है इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ कर अपना MP Rojgar Panjiyan करें

MP Rojgar Panjiyan के बारे में

मध्यप्रदेश के सभी बेरोजगार युवा को रोजगार प्रदान करने के उधेश्य से MP Rojgar Portal आरम्भ किया गया है MP Rojgar Portal को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के शिक्षित युवा ऑनलाइन अपने घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से MP Rojgar Panjiyan कर सकते है

पहले युवाओं को MP Rojagar Panjiyan करने के लिए जिला रोजगार दफ्तर जाना पड़ता था लेकिन अब युवा ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से कर सकते है MP Rojagar Panjiyan क्यों जरुरी है मध्यप्रदेश राज्य के अंतर्गत किसी भी प्रकार के जॉब के लिए आवेदन करने के समय MP Rojagar Panjiyan संख्या मांगी जाती है अगर पंजीयन संख्या नहीं है तो जॉब के लिए आवेदन नहीं कर पाएँगे |

MPRojgar Panjiyan Portal Overview

आर्टिकल का नामMP Rojgar Panjiyan
पोर्टल का नामMP Rojgar Portal
आरम्भ की गयीमध्यप्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीमध्यप्रदेश राज्य के नागरिक
उधेश्यएमपी रोजगार पंजीयन संख्या प्रदान करना
अधिकारिक वेबसाइटMprojgar.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com

MP Rojgar Panjiyan ऑनलाइन करने की प्रक्रिया

हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप असान तरीकों से Madhya Pradesh Rojgar Panjiyan ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को बताए हुए है अगर आप MP Rojgar Panjiyan ऑनलाइन करना चाहते है तो आप निचे बताए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो कर के अपना रोजगार पंजीयन करें

  • MP Rojgar Registration ऑनलाइन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट mprojgar.gov.in पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर पंजीयन करें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • पंजीयन करें के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर SIGN UP के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर मांगी गई जानकारी को दर्ज करना है जैसे First Name, Last Name, Mobile Number, Email ID, अपना न्यू पासवर्ड दर्ज करना है वाही पासवर्ड को दुसरे बॉक्स में भी दर्ज करना है
  • ऊपर बताए हुए सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद WhatsApp पर अपडेट पाने के लिए Yes कर सकते है नहीं तो No पर टिक कर सकते है
  • इसके बाद Accept Terms & Conditions पर टिक कर देना है और Register के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उस OTP दर्ज कर के Ok के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपका रोजगार पंजीयन यूजरनेम और पासवर्ड क्रिएट हो चूका है आप Ok या Login के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने लॉग इन पेज खुलकर आ जाएगा लॉग इन पेज पर अपना मोबाइल नंबर और बनाए हुए पासवर्ड दर्ज करना है और दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज कर के सबमिट करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा उस पेज पर नया पंजीयन करें के विकल्प पर टिक कर देना है अगर आप नवीनीकरण या अपडेट करना चाहते है तो आप दुसरे विकल्प पर टिक कर सकते है
  • नया पंजीयन करें के विकल्प पर टिक करने के बाद आवेदक / आवेदिका मध्यप्रदेश के मूल्य निवासी है अगर आप मध्यप्रदेश के है तो हाँ पर टिक करना है नहीं है तो नहीं पर टिक करना है
  • इसके बाद आपको अपना समग्र आईडी नंबर दर्ज करना है और जानकारी खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके समग्र आईडी कार्ड से संबंधित सभी जानकारी ले लिया जाएगा इसके बाद आपको Ok पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपको कुछ जानकारी को चयन और दर्ज करना होगा जैसे अपना धर्म, श्रेणी, पसंदीदा क्षेत्र को सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद निचे अपना शहर या ग्रामीण पर टिक करना है और जिला, रोजगार कार्यालय, लोकल बोडी, वार्ड, पिनकोड, पता को चयन और दर्ज करना है
  • इसके बाद आवेदक या आवेदिका नि:शक्तजन है अगर है तो हाँ पर टिक करे नहीं तो नाही पर टिक करना है
  • इसके बाद अगर कहीं काम किए हुए है तो हाँ पर टिक करना है नहीं तो नहीं पर टिक करना है
  • इसके बाद मैं एतद द्वारा घोषणा करता हूँ / करती हूँ पर टिक करना है और सेव करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर आपको अपने शिक्षा से संबंधित जानकारी को चयन करना होगा जैसे
  • योग्यता स्तर, योग्यता, विषय समूह, विषय, विश्वविद्यालय / बोर्ड, उत्तीर्ण वर्ष, डिविजन इन सभी जानकारी को सेलेक्ट करना है और अतिरिक्त योग्यता जोड़ें पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सभी शिक्षा से संबंधित जानकारी जोड़ दिया जाएगा सभी जानकारी जोड़ने के बाद फ़ाइनल सेव करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है औ हाँ पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपका पंजीयन नंबर क्रिएट हो जाएगा और आपके सामने एक पंजीयन प्रमाण पात्र खुलकर आ जाएगा
  • जिसमे आपके द्वारा दर्ज और सेलेक्ट किए गए जानकारी और आपका पंजीयन नंबर होगा
  • इसके बाद आप अपना पंजीयन संख्या या पंजीयन प्रमाण पात्र डाउनलोड भी कर सकते है डाउनलोड करने के लिए सभी जानकारी के ऊपर Print का विकल्प दिए रहता है
  • उस Print के विकल्प पर क्लिक करना है इसके बाद प्रिंट पेज खुलकर आ जाएगा प्रिंट पेज पर सेव के विकल्प पर क्लिक कर के सेव कर सकते है
  • अगर प्रिंट पेज पर सेव का विकल्प नहीं देखे तो प्रिंट पेज के ऊपर मेनू पर क्लिक कर के Save as pdf के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आप अपना पंजीयन पात्र pdf में से कर सकते है अगर फिर भी सेव का विकल्प ना देखे तो Destination के सामने बॉक्स पर क्लिक कर के Save as pdf पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आप अपने पंजीयन प्रमाण पात्र से संबंधित जानकारी ऑनलाइन चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर मेनू पर क्लिक कर के प्रोफाइल के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके पंजीयन प्रमाण पात्र से संबंधित सभी जानकारी दिख जाएगा और आप अपने पंजीयन पात्र में कुछ चेंज भी कर सकते है

MP Rojgar Panjiyan Number देखें

हम इस लेख में ऑनलाइन MP Rojgar Panjiyan करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप असानी से बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर मध्यप्रदेश रोजगार पंजीयन ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से कर पाए होंगे | हम निचे मध्यप्रदेश राज्य के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के लिंक दिए हुए है आप अपने आवश्यकता अनुसार जानकारी प्राप्त कर सकते है