MPCZ Bill Download and View हम इस लेख में MPCZ View Bill, MPCZ Bill Download, MPCZ Bill Payment Online करने की प्रक्रिया को जानेंगे | यदि आप अपना MPCZ Bill View, MPCZ Bill Download या MPCZ Bill Payment ऑनलाइन करना चाहते है तो इस लेख को पढ़ कर असानी से कर सकते है
हम इस लेख में MPCZ Bill Download, MPCZ View Bill, and MPCZ Bill Payment Online करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर असानी से अपना MPCZ Bill Download, MPCZ View Bill, and MPCZ Bill Payment Online कर सकते है
मध्यप्रदेश राज्य में तीन विद्युत कंपनी बिजली प्रदान करती है जैसे मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड, मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड यह तीन कंपनी मध्यप्रदेश राज्य में बिजली प्रदान करती है हम इस लेख में मध्यप्रदेश बिजली बिल चेक और डाउनलोड करना जानेंगे |
MPCZ Bill Download Portal Overview
आर्टिकल का नाम | MPCZ Bill Download and View |
पोर्टल का नाम | MPCZ |
लाभार्थी | समस्त बिजली धारक |
विभाग | बिजली विभाग मध्यप्रदेश |
आरम्भ की गयी | मध्यप्रदेश सरकार द्वारा |
अधिकारिक वेबसाइट | Portal.mpcz.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
MPCZ Bill View ऑनलाइन करने की प्रक्रिया
MPCZ Bill View ऑनलाइन करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम निचे स्टेप वय स्टेप MPCZ Bill चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को बताए हुए है निचे बताए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो करें |
- MPCZ View Bill ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Portal.mpcz.in पर जाना है
- MPCZ के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर LT Services के विकल्प पर क्लिक कर के View / Pay Bill के विकल्प पर क्लिक करना है
- View / Pay Bill के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा | उस पेज पर आपको कुछ जानकारी को चयन और दर्ज करना होगा | जैसे
- सबसे पहले आपको Choose Identifier में अपना Account Id / IVRS Number या मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करना है
- इसके बाद सेलेक्ट किए गए जानकारी के अनुसार आईडी या नंबर दर्ज करना है हम IVRS Number के माध्यम से चेक करना जानेंगे
- Choose Identifier में अपना Account Id / IVRS Number को सेलेक्ट करना है और फिर निचे में अपना IVRS Number दर्ज करना है और Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- सबमिट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके बिजली बिल से संबंधित सभी जानकारी निचे में खुलकर आ जाएगा | आप मोबाइल नंबर और अकाउंट आईडी से भी चेक कर सकते है
- यदि आप अपने बिजली बिल से संबंधित सभी प्रकार के जानकारी को डाउनलोड करना चाहते है या ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते है तो लेख को निचे पढ़ें |
MPCZ Bill Download करने की प्रक्रिया
हम निचे स्टेप वय स्टेप असान तरीकों से MPCZ Bill Download करने की प्रक्रिया को बताए हुए है आप निचे बताए हुए सभी स्टेप को ध्यान से फोलो कर के असानी से अपना MPCZ Bill Download कर सकते है निचे दिए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो करें |
- MPCZ Bill Download ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Mpcz.in पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर LT Services के विकल्प पर क्लिक कर के Download Bill के विकल्प पर क्लिक करना है
- डाउनलोड बील के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा |
- उस पेज पर Choose Identifier के विकल्प पर क्लिक कर के Account Id / IVRS Number Ya Mobile Number किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करना है
- इसके बाद सेलेक्ट किए गए जानकारी के अनुसार अपना Account Id / IVRS Number Ya Mobile Number दर्ज करना है और Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- सबमिट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद सबमिट के निचे Download Bill के सामने PDF का आइकॉन दिखेगा |
- उस PDF के आइकॉन पर क्लिक करना है PDF के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है
- MPCZ Bill Payment Online करने के लिए आप इस लेख को निचे पढ़ सकते है
MPCZ Bill Payment Online करने की प्रक्रिया
हम निचे MPCZ Bill Payment ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप निचे बताए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो कर के अपना बिजली बिल ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है
- MPCZ Bill Payment Online करने के लिए सबसे पहले आपको Mpcz.in के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज LT Services के विकल्प पर क्लिक कर के View / Pay Bill के विकल्प पर क्लिक करना है
- View / Pay Bill के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर अपना Account Id / IVRS Number ya Mobile Number दर्ज करना है और Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक न्यू पेज में आपके बिजली बिल से संबंधित सभी जानकारी दिख जाएगा | सभी जानकारी के निचे Payment Mode को सेलेक्ट करना है
- इसके बाद Pay Now के विकल्प पर क्लिक कर के अपना बिजली बिल पेमेंट कर सकते है
- इस प्रकार से आप अपना MPCZ Bill Payment Online कर सकते है
हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से MPCZ View Bill, MPCZ Bill Download, MPCZ Bill Payment Online करने की प्रक्रिया को बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर अपने बिजली बिल से संबंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर पाए होंगे |