MPPKVVCL Jabalpur View Bill and Download PDF हम इस लेख में MPPKVVCL Jabalpur Bill Download, Bill Payment, Payment Receipt Download करना जानेंगे | यदि आप MPPKVVCL Jabalpur Bill से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें
हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से Mppkvvcl Jabalpur View Bill and Download, Mppkvvcl Online Bill Payment Jabalpur, Payment Receipt Download करना बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर असानी से Mppkvvcl Jabalpur View Bill and Download, Payment Receipt Check और ऑनलाइन बिल पेमेंट कर सकते है
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर बिल डाउनलोड, ऑनलाइन बिल पेमेंट, पेमेंट रिसीप्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा MPEZ वेब पोर्टल आरम्भ किया गया है इस वेब पोर्टल के माध्यम से आप ऑनलाइन बिल भुगतान, बिल डाउनलोड, पेमेंट रिसीप्ट डाउनलोड आदि जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है हम इन सभी जानकारी को स्टेप वय स्टेप असान तरीकों से बताए हुए है
MPPKVVCL Jabalpur Portal Overview
आर्टिकल का नाम | MPPKVVCL Jabalpur View Bill |
पोर्टल का नाम | MPEZ |
आरम्भ की गयी | मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा |
उधेश्य | मध्य प्रदेश बिजली बिल से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराना |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र बिजली उपभोक्ता |
अधिकारिक वेबसाइट | Mpez.co.in |
MPPKVVCL Indore Bill Download | यहाँ करें |
Sarkari Yojana | Pmmodiyojnaa.com |
MPPKVVCL Jabalpur View Bill and Download करने की प्रक्रिया
यदि आप मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के बिल चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो हम निचे स्टेप वय स्टेप असान तरीकों से बताए हुए है आप निचे दिए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो कर के बिल चेक एंड डाउनलोड कर सकते है
- MPPKVVCL Jabalpur Bill Download PDF करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट Mpez.co.in पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज के निचे View and Pay Your Bills Online के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर Pay Your LT Bill के विकल्प पर क्लिक करना है
- Pay Your LT Bill के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर अपना IVRS Number दर्ज करना है और फिर निचे दिए हुए बॉक्स पर टिक लगाना है फिर Click to Proceed के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके बिजली बिल से जुड़ी कुछ जानकारी खुलकर आ जाएगा | जैसे IVRS Number, Consumer Name, Consumer Address, Mobile Number, Bill Amount आदि जानकारी दिख जाएगा |
- सभी जानकारी के निचे दिए हुए Download Bill के विकल्प पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपका बिल डाउनलोड हो जाएगा |
Mppkvvcl Online Bill Payment Jabalpur करने की प्रक्रिया
- Mppkvvcl Online Bill Payment Jabalpur करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट Mpez.co.in पर जाना है
- इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज के निचे दिए हुए View & Pay Your LT Bill के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने एक बॉक्स खुलकर आ जाएगा | उस बॉक्स में अपना IVRS Number दर्ज करना है और निचे दिए हुए I’m not a robot के बॉक्स पर टिक कर के Click to Proceed के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके बिजली बिल से संबंधित जानकारी दिख जाएगा | सभी जानकारी के निचे I’m not a robot के बॉक्स पर टिक देना है
- इसके बाद Select Payment Gateway के बॉक्स पर क्लिक कर के Pay Through Paytm को सेलेक्ट करना है और फिर Pay Now पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने बहुत सारा पेमेंट विकल्प दिख जाएगा | जैसे QR Code, Debit Cad/Credit Card, UPI, Net Banking etc.. आप अपने अनुसार विकल्प के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है
- इस प्रकार से आप Mppkvvcl Online Bill Payment Jabalpur असानी से कर सकते है
MPPKVVCL JBP Payment Receipt Download करने की प्रक्रिया
- MPPKVVCL, Jabalpur Payment Receipt Download करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट Mpez.co.in पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Payment Thru MP Online के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा | उस पेज पर M.P. Purv Kshetra Vidyut Vitaran Company Limited Bills Payments के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने एक नए पेज ओपेन होगा उस पेज पर अपना IVRS Number दर्ज करना है और फिर Get Bill Details के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक न्यू पेज में आपके बिजली बिल से जुड़ी जानकारी खुलकर आ जाएगा | सभी जानकारी के निचे View Receipt के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद पेमेंट रिसीप्ट एक न्यू पेज में खुलकर आ जाएगा | उस पेज के निचे दिए हुए Print के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद प्रिंट पेज खुलकर आ जाएगा | प्रिंट पेज के निचे दिए हुए Save के विकल्प पर क्लिक कर के PDF में Save कर सकते है
- यदि प्रिंट पेज के निचे Save का विकल्प नहीं दिखे तो प्रिंट पेज के ऊपर मेनू पर क्लिक कर के Save as PDF के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इस प्रकार से आप पेमेंट रिसीप्ट चेक और डाउनलोड कर सकते है
हम इस लेख में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के बिल चेक एंड डाउनलोड, बिल पेमेंट ऑनलाइन, पेमेंट रिसीप्ट चेक एंड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर MPPKVVCL Jabalpur View Bill and Download PDF, Online Bill Payment, Payment Receipt Download कर पाए होंगे |