MPWZ View Bill and Download हम इस लेख में MPWZ Urjas पोर्टल के माध्यम से MPWZ Bill View और MPWZ Bill Download करने की प्रक्रिया को जानेंगे | यदि आप MPWZ Bill View और MPWZ Bill Download करना चाहते है तो इस लेख को पढ़ कर दो मिनटों में अपना MPWZ Bill Check and Download कर सकते है
हम इस लेख में Madhya Pradesh Pashchim Kshetra Vidyut Vitaran Compani Limited बिजली बिल ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर असानी से MPWZ Bill View and MPWZ Bill Download कर सकते है और आप MPCZ and MPEZ बिजली बिल से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते है
मध्यप्रदेश बिजली कंपनी से जुड़ी जानकारी
मध्यप्रदेश राज्य में तीन विदयुत वितरण कंपनी बिजली प्रदान करती है जैसे मध्य क्षेत्र, पूर्व क्षेत्र, और पश्चिम क्षेत्र इन तीनों क्षेत्रों के बिजली बिल से संबंधित सभी जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध कराइ गई है जिससे राज्य के कोई भी नागरिक असानी से अपना बिजली बिल चेक और डाउनलोड कर सकते है
- मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विदयुत वितरण कंपनी लिमिटेड – MPMKVVCL
- मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विदयुत वितरण कंपनी लिमिटेड – MPPKVVCL
- मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विदयुत वितरण कंपनी लिमिटेड – MPPKVVCL
MPWZ Bill Download Online Overview
आर्टिकल का नाम | MPWZ Bill View and Download |
पोर्टल का नाम | MPWZ |
विभाग | मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विदयुत वितरण विभाग |
लाभार्थी | मध्यप्रदेश के समस्त बिजली प्राप्तकर्ता |
उधेश्य | उचित दरों पर बिजली प्रदान करना |
आरम्भ की गयी | मध्यप्रदेश सरकार एवं विदयुत कंपनी द्वारा |
अधिकारिक वेबसाइट | Mpwz.co.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
MPCZ and MPEZ Bill Download | यहाँ करें |
MPWZ View Bill and Download ऑनलाइन करने की प्रक्रिया
हम निचे में स्टेप वय स्टेप असान तरीकों से MPWZ Bill View और MPWZ Bill Download करने की प्रक्रिया को बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक निचे बताए हुए सभी स्टेप को ध्यान से फोलो कर के असानी से कुछ मिनटों में अपना बिजली बिल चेक और डाउनलोड कर सकते है MPWZ View Bill and MPWZ Bill Download करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो करें |
- एलटी रिटेल बिजली बिल ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए निचे बताए हुए स्टेप को फोलो करें
- MPWZ View Bill and MPWZ Bill Download ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Mpwz.co.in पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Pay Your Bill Online के विकल्प पर क्लिक करना है
- Pay Your Bill Online के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा |
- उस पेज पर आपको अपना IVRS Number दर्ज करना है और फिर View & Pay Energy Bill के विकल्प पर क्लिक करना है
- View & Pay Energy Bill के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके बिजली बिल से संबंधित जानकारी खुलकर आ जाएगा | जैसे Ivrs Number, Service Number, Consumer Name, Bill Amount आदि जानकारी दिख जाएगा |
- अपना बिजली बिल से संबंधित सभी जानकारी को डाउनलोड करने के लिए सभी जानकारी के निचे View Full Bill के विकल्प पर क्लिक करना है
- View Full Bill के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके बिजली बिल से संबंधित सभी जानकारी PDF में डाउनलोड हो जाएगा |
- इस प्रकार से आप एलटी बिजली बिल चेक और डाउनलोड कर सकते है यदि आप HT बिजली बिल चेक करना चाहते है तो निचे लेख को पढ़ें |
Mpwz Bill Download and View HT करने की प्रक्रिया
हम ऊपर में एलटी बिजली बिल चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है यदि आप एचटी बिजली बिल चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो निचे बताए हुए लेख को फोलो करें
- HT Mpwz Bill Download and Check करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Pay Your Bill Online के विकल्प पर क्लिक करना है
- Pay Your Bill Online के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा |
- उस पेज पर के राईट साइड में HT Consumer Bill View का विकल्प दिखेगा उस HT Consumer Bill View के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद निचे दिए हुए बॉक्स में अपना Consumer ID दर्ज कर के पेमेंट रिसीप्ट चेक और डाउनलोड कर सकते है और आप अपना बिजली बिल चेक और डाउनलोड भी कर सकते है
- दोनों विकल्प दिए रहता है इस प्रकार से आप अपना एचटी बिजली बिल चेक और डाउनलोड कर सकते है
हम इस लेख में मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विदयुत वितरण कंपनी लिमिटेड बिजली बिल ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप असान तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर MPWZ View Bill and MPWZ Bill Download कर पाए होंगे |