NFSA Rajasthan Ration Card List 2023-24 हम इस लेख में Nfsa.rajasthan.gov.in पोर्टल के माध्यम से NFSA Rajasthan Ration Card List ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को जानेंगे आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ कर NFSA Rajasthan Ration Card सूची में अपना नाम ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर से चेक कर सकते है
हम इस लेख में दो तीन तरीकों से NFSA Rajasthan Ration Card List चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक NFSA Rajasthan Ration Card List में अपना नाम चेक कर सकते है और हम राशन कार्ड नंबर और नाम से भी राशन कार्ड निकालने की प्रक्रिया को बताए हुए है
NFSA Rajasthan Ration Card List
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और राजस्थान सरकार द्वारा NFSA Rajasthan राशन कार्ड पात्रता सूची जारी किया जाता है जिससे राज्य के नागरिक पात्रता सूची में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर पाते है लेकिन कुछ नागरिकों को जानकारी ना होने के कारण वह NFSA Rajasthan पात्रता सूची में अपना नाम नहीं चेक कर पाते है
लेकिन अब आप इस लेख को पढ़ कर दो तीन तरीकों से राशन कार्ड पात्रता सूची में अपना नाम चेक कर सकते है हम इस लेख में NFSA Rajasthan राज्य के सभी जिला के ग्रामीण और शहरी राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड चेक, और अपने गाँव का राशन कार्ड लिस्ट निकालने की प्रक्रिया को बताए हुए है
NFSA Rajasthan Portal Overview
पोर्टल का नाम | NFSA |
आरम्भ की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
उधेश्य | राशन रियायती दरों पर प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
विभाग | खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग भारत सरकार |
अधिकारिक वेबसाइट | Nfsa.gov.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
NFSA Rajasthan Beneficiaries Information Check
हम इस लेख में Approved NFSA Beneficiaries Information और Pending Rejected NFSA Beneficiaries सूची ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को बताए हुए है और राजस्थान जिला वाइज राशन कार्ड सूची, राजस्थान ग्राम पंचयत गाँव का लिस्ट, राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड चेक आदि प्रक्रिया हम बताए हुए है आप इस लेख में दिए हुए सभी स्टेप को फोलो करें | हम सभी स्टेप के लिए लिंक दिए हुए है
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद INFORMATION OF SCHEMES के विकल्प दिखेगा उस INFORMATION OF SCHEMES के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद Approved NFSA Beneficiaries Information के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद शहरी और ग्रामीण के ऑप्शन दिखाई देगा आप ग्रामीण से है तो ग्रामीण पर टिक करें या आप शहरी से है तो शहरी पर टिक करें
- इसके बाद अगर आप शहरी से है तो अपना जिला और नगर निकाय को सेलेक्ट करना है
- अगर आप ग्रामीण से है तो अपना जिला और पंचायत समिति को चयन करना है
- ऊपर बताए हुए जानकारी को चयन करने या सेलेक्ट करने के बाद खोजें के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद पंचायत का नाम/ वार्ड नंबर, NFSA गणना की संख्या खुल कर आ जाएगा
- आप अपना पंचायत का नाम या अपना वार्ड नंबर खोजना है पंचायत के नाम या वार्ड नंबर खोजने के बाद अपने पंचायत के नाम या वार्ड नंबर के सामने अधिक जानकारी/Get More पर क्लिक करना है
- इसके बाद राशन कार्ड धारक का नाम और राशन कार्ड नंबर खुल कर आ जाएगा आप चाहे तो लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते है ऊपर में Download PDF का विकल्प दिया रहता है
- सभी राशन कार्ड धारक के नाम और राशन कार्ड नंबर में से अपना नाम और राशन कार्ड नंबर खोजना है
- अपना नाम लिस्ट में खोजने के बाद अपने नाम के सामने सबसे लास्ट में अधिक जानकारी/ Get More पर क्लिक करना है
- अधिक जानकारी/Get More के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी खुल कर आ जाएगा
- आप चाहे तो अपने राशन कार्ड के सभी जानकारी राईट साइड के ऊपर में Download PDF के विकल्प पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है
- अगर आप नाम से या राशन कार्ड नंबर से या अपने गावँ के या जिला वाइज राशन कार्ड लिस्ट देखना चाहते है तो निचे लेख को पढ़ें |
Pending/Rejected NFSA Beneficiaries लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले Official Website पर जाना है
- इसके बाद Information Of Schemes के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद Pending/Rejected NFSA Beneficiaries के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा उस पेज पर अपने ग्रामीण या शहरी के विकल्प पर क्लिक करना है शहरी है तो शहरी पर या ग्रामीण है तो ग्रामीण पर क्लिक करना है
- इसके बाद अपना जिला और नगर निकाय या जिला और पंचायत समिति को चयन करना है
- इसके बाद आपको अपना वार्ड को चयन करना होगा या अपना ग्राम पंचायत को चयन करना होगा
- अपना वार्ड या ग्राम पंचायत को चयन करने के बाद खोजें के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके वार्ड या ग्राम पंचायत के सभी Pending/Rejected NFSA Beneficiaries लिस्ट खुल कर आ जाएगा
- इस प्रकार से आप Pending/Rejected NFSA Beneficiaries लिस्ट चेक कर सकते है
- अगर आप नाम से या राशन कार्ड नंबर से या डिस्ट्रिक्ट वाइज राशन कार्ड या अपने गाँव का राशन कार्ड लिस्ट देखना चाहते है तो निचे लेख को पढ़ें |
NFSA Rajasthan ग्रामीण और शहरी राशन कार्ड लिस्ट देखें
हम राजस्थान जिलेवार राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड एवं राशन कार्ड वितरण का विवरण, राशन कार्ड नंबर या नाम से, NFSA & Non NFSA Beneficiary लिस्ट आदि जानकारी को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप अपने आवश्यकता अनुसार विकल्प पर क्लिक कर के सभी प्रकार के जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते है
- जिले वार राशन कार्ड ग्रामीण और शहरी लिस्ट देखें
- राशन कार्ड एवं राशन कार्ड वितरण का विवरण देखें
- राशन कार्ड नंबर और नाम से राशन कार्ड देखें
- NFSA & Non NFSA Beneficiary लिस्ट देखें
- पंचायत/वार्ड, गाँव का राशन कार्ड लिस्ट देखें
- राजस्थान खाता, खसरा खतौनी देखें
- राजस्थान जमाबंदी नक़ल चेक और डाउनलोड करें
- राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन देखें
- राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखें
- राजस्थान नरेगा पेमेंट लिस्ट या डिटेल्स देखें
हम इस लेख में Approved NFSA Beneficiaries Information राजस्थान न्यू राशन कार्ड पात्रता सूची ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर NFSA Rajasthan Beneficiaries लिस्ट ऑनलाइन चेक कर पाए होंगे | हम इस लेख में राजस्थान के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के लिंक दिए हुए है आप उस जानकारी को भी पढ़ सकते है