Nfsa.up.gov.in Ration Card List में अपना नाम देखें आज हम इस लेख के माध्यम से Nfsa up gov in Ration Card List में अपना नाम चेक करना जानेंगे हम इस लेख में Nfsa.up.gov.in वेब पोर्टल के मदद से Nfsa उत्तर प्रदेश Ration Card List चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है
जिससे उत्तर प्रदेश के कोई भी नागरिक असानी से Nfsa.up.gov.in Ration Card List में अपना नाम चेक कर सकते है ऑनलाइन Nfsa.up.gov.in Ration Card List में अपन नाम चेक करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर Nfsa up Ration Card list असानी से निकाल सकते है
Nfsa.up.gov.in Ration Card list
खाद्य एव रसद विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Nfsa.up.gov.in वेब पोर्टल संचालित किया गया है राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) की पात्रता सूची प्रत्येक वर्ष जारी किया जाता है जिससे राज्य के नागरिक Nfsa up gov in Ration Card Patrta Suchi में अपना नाम चेक कर पाते है
राशन कार्ड पात्रता सूची में नागरिक दो या तीन तरीकों से सूची में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते है लेकिन कुछ नागरिकों को जानकारी ना होने के कारण वह राशन कार्ड पात्रता सूची में अपना नाम नहीं चेक कर पाते है लेकिन आप इस लेख को पढ़ कर Nfsa UP राशन कार्ड पात्रता सूची में अपना नाम असानी से चेक कर सकते है
Nfsa up gov in Portal Overview
आर्टिकल का नाम | UP Ration Card List Check |
पोर्टल का नाम | NFSA UP |
आरम्भ की गयी | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
विभाग | खाद्य एवं रसद विभाग |
अधिकारिक वेबसाइट | Nfsa.up.gov.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
Nfsa.up.gov.in Ration Card List चेक करने की प्रक्रिया ग्रामीण
हम इस लेख में अधिकारिक वेब पोर्टल Nfsa up gov in के मध्यम से उत्तर प्रदेश राशन कार्ड पात्रता सूची में अपना नाम ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप निचे दिए हुए सभी स्टेप को फोलो कर के पात्रता सूची में अपना नाम देख सकते है हम इस लेख में उत्तर प्रदेश राशन कार्ड पात्रता सूची ग्रामीण और शहरी दोनों को बताए हुए है
- ग्रामीण राशन कार्ड पात्रता सूची चेक करने की प्रक्रिया शहरी निचे बताए हुए है
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट Nfsa.up.gov.in पोर्टल पर जाना है
- इसके बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिला का नाम दिखाई देगा सभी जिला में से अपना जिला पर क्लिक करना है
- इसके बाद उस जिला के सभी टाउन और ब्लॉक का नाम खुल कर आ जाएगा सभी ब्लॉक में से आप अपने ब्लॉक पर क्लिक करना है
- अपने ब्लॉक पर क्लिक करने के बाद उस ब्लॉक के सभी पंचायत का नाम खुल कर आ जाएगा सभी पंचायत में से अपना ग्राम पंचायत पर क्लिक करना है
- अपना ग्राम पंचायत पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज में राशन कार्ड केटेगरी पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय खुल कर आ जाएगा
- पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय राशन कार्ड केटेगरी के निचे कुछ ब्लू कलर के नंबर दिए रहता है उस ब्लू कलर के नंबर पर क्लिक करना है
- अगर आपका राशन कार्ड पात्र गृहस्थी है तो उसके निचे ब्लू कलर के नंबर पर क्लिक करना है या आपका राशन कार्ड अन्त्योदय है तो उसके निचे ब्लू कलर के नंबर पर क्लिक करना है
- राशन कार्ड केटेगरी के निचे दिए हुए नंबर पर क्लिक करने के बाद राशन कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगा
- राशन कार्ड पात्रता सूची में में अपन नाम खोजना है अपना नाम खोजने के बाद अपने नाम के सामने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना है
- राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने के बाद आपके राशन कार्ड के सभी जानकारी एक न्यू पेज में खुल कर आ जाएगा
- इस प्रकार से ग्रामीण राशन कार्ड पात्रता सूची में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है अगर आप शहरी देखना चाहते है तो निचे के लेख को पढ़ें |
- अगर आप दुसरे तरीका से राशन कार्ड पात्रता सूची में अपना नाम देखना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें
Nfsa up gov in Ration Card List चेक करने की प्रक्रया शहरी
- शहरी राशन कार्ड पात्रता सूची में नाम चेक करने की प्रक्रिया को देखें
- सबसे पहले Nfsa.up.gov.in के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करने के बाद यूपी के सभी जिला का नाम खुल कर आ जाएगा |
- उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में से आप अपने जिला पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए जिला के टाउन और ब्लॉक का नाम खुल कर आ जाएगा
- सभी ब्लॉक और टाउन में से आपको अपना टाउन पर क्लिक करना है क्योकिं हम शहरी लिस्ट देखना चाहते है इसलिए अपना टाउन पर क्लिक करना है
- अपने टाउन पर क्लिक करने के बाद उस टाउन के सभी दुकानदार का नाम खुल कर आ जाएगा
- सभी दुकानदार के नाम में से अपना दुकानदार के नाम के सामने राशन कार्ड केटेगरी के निचे ब्लू कलर के नंबर पर क्लिक करना है
- अगर अपना राशन कार्ड पात्र गृहस्थी है तो अपने दुकानदार के नाम के सामने पात्र गृहस्थी राशन कार्ड केटेगरी के निचे ब्लू कलर के नंबर पर क्लिक करना है
- अगर अपना राशन कार्ड अन्त्योदय है तो अपने दुकानदार के सामने अन्त्योदय राशन कार्ड केटेगरी के निचे ब्लू कलर के नंबर पर क्लिक करना है
- राशन कार्ड केटेगरी के निचे ब्लू कलर के नंबर पर क्लिक करने के बाद राशन कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगा
- लिस्ट में अपना नाम खोजना है और अपने नाम के सामने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना है
- राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करते ही आपके राशन कार्ड के सभी डिटेल्स एक न्यू पेज में खुल कर आ जाएगा
- यदि आप दुसरे तरीका या तीसरे तरीका से राशन कार्ड लिस्ट देखन चाहते है तो यहाँ क्लिक करें
हम इस लेख में अधिकारिक वेब पोर्टल Nfsa.up.gov.in के मदद से उत्तर प्रदेश राशन कार्ड पात्रता सूची चेक करने की प्रक्रिया को असान भाषा में बताए हुए है जिससे आप असानी से राशन कार्ड पात्रता सूची में अपना नाम चेक कर पाए होंगे | राशन कार्ड डाउनलोड करना कहते है तो यहाँ क्लिक करें