Niyojan Praman Patra PDF Download 2023-24 नियोजक प्रमाण पत्र डाउनलोड करें

Niyojan Praman Patra PDF Download हम इस लेख में Niyojan Praman Patra PDF Download करने की प्रक्रिया को जानेंगे | यदि आप राजस्थान राज्य से है और आप नियोजन प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहते है तो इस लेख को पढ़ कर असानी से नियोजक/ठेकेदार का प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है

नियोजक/ठेकेदार का प्रमाण पत्र PDF ऑनलाइन उपलब्ध कराइ गयी है हम इस लेख में Niyojan Praman Patra PDF Download करने का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराए है जिससे कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर असानी से एक क्लिक में Niyojak Praman Patra PDF Download कर सकते है

नियोजन/नियोजक प्रमाण पत्र क्या है असंगठित कामगारों को श्रमिक कार्ड बनाने के लिए नियोजन प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है नियोजक प्रमाण पत्र ठेकेदार द्वारा बनाया जाता है जिसके लिए नागरिकों को Niyojak Form PDF की आवश्यकता होती है जिसे हम डायरेक्ट लिंक के माध्यम से उपलब्ध कराए है | जिसे आप एक क्लिक में Niyojak Form PDF Download Rajasthan कर सकते है

Niyojan Praman Patra PDF Download Overview

आर्टिकल का नामNiyojan Praman Patra Download PDF
विभागश्रम विभाग
फॉर्म का नामनियोजन/नियोजक प्रमाण पत्र
लाभार्थीअसंगठित कामगार
उधेश्यश्रमिक कार्ड बानाने के लिए
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइटLabour.rajasthan.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com

Niyojan Praman Patra के लिए आवश्यक दस्तावेज

हम निचे कुछ आवश्यक दस्तावेज के बारे में बताए हुए है इसके अलावा आप अपने ठेकेदार/कांट्रेक्टर या गांव के प्रधान से आवश्यक दस्तावेज के बारे में पता कर सकते है

  • नियोजन प्रमाण पत्र फॉर्म
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • मजदूर डायरी
  • मोबाइल नंबर

Niyojan Praman Patra कैसे बनाया जाता है

Niyojan Praman Patra कैसे बनाया जाता है नियोजन/नियोजक प्रमाण पत्र ऑफलाइन बनाया जाता है जिसे ठेकेदार/कांट्रेक्टर या गांव के प्रधान द्वारा बनाया जाता है कोई भी नागरिक अपने ठेकेदार/कांट्रेक्टर या अपने गांव के प्रधान के द्वरा नियोजन प्रमाण पत्र बनवा सकते है

  • नियोजन प्रमाण पत्र बनाने के लिए नागरिकों को कुछ आवश्यक दस्तावेज और नियोजन फॉर्म की जरुरत होता है
  • सबसे पहले NIyojak Form PDF Download करना है जिसका लिंक हम निचे दिए हुए है
  • इसके बाद नियोजन प्रमाण पात्र फॉर्म को प्रिंट करा लेना है फिर फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है
  • इसके बाद मांगी गयी सभी दस्तावेज को भरा हुआ फॉर में साथ अटैच करना है
  • इसके बाद भरा हुआ फॉर्म और सभी दस्तावेज के साथ अपने ठेकेदार/कांट्रेक्टर या अपने गांव के प्रधान के पास जमा करना है
  • इसके बाद आपका नियोजन प्रमाण पत्र ठेकेदार/कांट्रेक्टर या प्रधान द्वारा बनाया जाएगा |
  • जिसके बाद आपको नियोजन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा | इस प्रकार से आप नियोजन प्रमाण पत्र बना सकते है
  • नियोजन प्रमाण पत्र पर आवेदक के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध रहता है जैसे आवेदक का नाम, पता, कार्य स्थान, कार्य का नाम, आदि जानकारी उपलब्ध रहता है

Niyojan Praman Patra Download PDF

यदि आप नियोजक ठेकेदार का प्रमाण पत्र PDF डाउनलोड करना चाहते है तो हम निचे Niyojak Praman Patra PDF Download करने का डायरेक्ट लिंक दिए हुए है आप निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर के Niyojan Praman Patra PDF Download कर सकते है

Niyojan Praman Patra PDF DownloadDownload PDF
Niyojan Praman Patra Download PDFDownload PDF
Official WebsiteLabour.rajasthan.gov.in
Sarkari YojanaPmmodiyojnaa.com