North Bihar Bijli Bill Check नार्थ बिहार पावर बिल चेक और डाउनलोड करें हम इस लेख में North Bihar Electricity Bill चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को जानेंगे अगर आप North Bihar Bijli Bill Check और डाउनलोड करना चाहते है तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ कर असानी से अपना नार्थ बिहार बिजली बिल चेक कर सकते है
North Bihar Bijli Bill Check ऑनलाइन करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख में बताए हुए स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो कर के दो मिनटों में अपना Bijli Bill North Bihar Check और डाउनलोड कर सकते है नार्थ बिहार पावर बिल चेक करने के लिए लेख को पूरा पढ़ें
North Bihar Bijli Bill Check Overview
आर्टिकल का नाम | North Bihar Bijli Bill Check |
पोर्टल का नाम | NBPDCL |
विभाग | बिहार सरकार द्वारा |
लाभार्थी | बिजली उपभोक्ता |
आरम्भ की गयी | बिहार सरकार द्वारा |
अधिकारिक वेबसाइट | Nbpdcl.co.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
नार्थ बिहार बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया
North Bihar Bihli Bill ऑनलाइन चेक और डाउनलोड दो मिनटों में कर सकते है लेकिन कुछ नागरिकों को सही स्टेप की जानकारी नही होने के कर वह अपना बिजली बिल चेक और डाउनलोड नहीं कर पाते है लेकिन आप इस लेख को पढ़ कर नार्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन दो मिनटों में चेक और डाउनलोड कर सकते है निचे बताए हुए सभी स्टेप को ध्यान से फोलो करें
- नार्थ बिहार पावर बिल चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट nbpdcl.co.in पर जाना है
- इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज खुलकर आ जाएगा वेबसाइट के होम पेज पर बहुत सारे विकल्प दिखाई देगा
- सभी विकल्पों में से Instant Payment के विकल्प पर क्लिक कर के View & Pay Bill के विकल्प पर क्लिक करना है
- View & Pay Bill के विकल्प पर क्लिक करते ही एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा उस पेज पर अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज करना है
- अपने बिजली बिल के उपभोक्ता संख्या बॉक्स में दर्ज करने के बाद निचे दिए हुए Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक न्यू पेज में आपके बिजली बिल से संबंधित जानकारी जैसे Consumer Number, Consumer Name, Bill Month आदि जानकारी खुलकर आ जाएगा
- सभी जानकारी के लास्ट में आपको View Bill का विकल्प दिखाई देगा उस View Bill के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- View Bill के विकल्प पर क्लिक करते ही आपका बिजली बिल pdf में डाउनलोड हो जाएगा
- आप अपने फाइल में जाकर pdf को ओपेन कर के अपने बिजली बिल के सभी जानकारी देख सकते है
- बिजली बिल ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए हम निचे बताए हुए है आप निचे बताए हुए स्टेप को फोलो कर के अपना बिजली बिल ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है
North Bihar Electricity Bill Payment करने की प्रक्रिया
- North Bihar Electricity Bill Payment करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट nbpdcl.co.in पर जाना है
- इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज खुलकर आ जाएगा वेबसाइट के होम पेज पर विधुत विपत्र राशी देखने एवं भुगतान करने हेतु क्लिक करें के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक नए पेज खुलकर आ जाएगा उस पेज पर अपना उपभोक्ता संख्य दर्ज करना है और सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक न्यू पेज पर आपके बिजली बिल के कुछ जानकारी खुलकर आ जाएगा
- सभी जानकारी के लास्ट में Pay Bill का विकल्प दिखाई देगा उस Pay Bill के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपका जितना बकाया पेमेंट होगा वह निचे बॉक्स में दिखा देगा आप अपने अनुसार जितना चाहे उतना पेमेंट कर सकते है
- सबसे पहले टोटल पेमेंट में पेमेंट दर्ज करना है
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है ईमेल आईडी दर्ज कर सकते है या नहीं भी दर्ज कर सकते है
- इसके बाद बिल डेस्क के विकल्प पर टिक कर देना है और Confirm Payment के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर Pay Now के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- Pay Now के विकल्प पर क्लिक करने के बाद QuickPay, Credit Card, Debit Card, Other Debit Card, Internet Banking, QR, UPI आदि विकल्प दिए रहता है
- आप अपने आवश्यकता अनुसार विकल्प पर क्लिक कर के ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट कर सकते है
- अगर पेमेंट का विकल्प नहीं दिखे तो आपको एक एरोर दिखेगा Always Allow Pop-ups कर उसे Allow कर के Done कर देना है
- इसके बाद आपके सामने सभी पेमेंट के विकल्प खुलकर आ जाएगा अपने अनुसार विकल्प पर क्लिक कर के पेमेंट कर सकते है
हम इस लेख में नार्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए है और हम इस लेख में बिजली बिल ऑनलाइन पेमेंट करने की प्रक्रिया को भी बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर नार्थ बिहार बिजली बिल चेक और पेमेंट कर पाए होंगे |