Old Age Pension Haryana Status, List Online Check 2023-24

Old Age Pension Haryana Status Online Check हम इस लेख में Haryana Old Age Pension Status Check By Aadhar Number, Pension ID and Account Number से चेक करना जानेंगे | यदि आप हरियाणा राज्य से है और आप Old Age Pension Haryana Status चेक करना चाहते है तो इस लेख को पढ़ कर असानी से Old Age Pension Status Haryana चेक कर सकते है या किसी और प्रकार के पेंशन स्टेटस भी चेक कर सकते है

Old Age Pension Haryana Status, List Online चेक करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे राज्य के कोई भी नागरिक अपने मोबाइल या कंप्यूटर के मदद से Old Age Pension Haryana Status और लिस्ट चेक कर सकते है

Old Age Pension Haryana

हरियाणा पेंशन योजना से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के उधेश्य से हरियाणा सरकार द्वारा Pension.socialjusticehry.gov.in वेब पोर्टल आरम्भ किया गया है इस वेब पोर्टल पर हरियाणा पेंशन योजना से संबंधति सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराइ गयी है

जिससे राज्य के कोई भी नागरिक हरियाणा पेंशन योजना से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते है लेकिन कुछ नागरिकों को सही जानकारी नहीं होने के कारण वह हरियाणा पेंशन योजना से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त नहीं कर पाते है लेकिन हम आपको इस लेख के माध्यम से Haryana Old Age Pension Status and List Check करना बताएँगे |

Haryana Old Age Pension Status Portal Overview

आर्टिकल का नामHaryana Old Age Pension Status Check
योजना का नामHaryana Pension Yojana
पोर्टल का नामPension Socialjusticehry
आरम्भ की गयीराज्य सरकार द्वारा
लाभार्थीहरियाणा के समस्त पात्र नागरिक
उधेश्यप्रति माह आर्थिक सहायता प्रदान करना
अधिकारिक वेबसाइटPension.socialjusticehry.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com

Old Age Pension Haryana Status चेक करने की प्रक्रिया

यदि आप Old Age Pension Status Haryana ऑनलाइन चेक करना चाहते है या किसी और प्रकार के पेंशन स्टेटस चेक करना चाहते है तो हम निचे स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप निचे दिए हुए स्टेप को फोलो कर के असानी से Haryana Old Age Pension Status, या किसी और प्रकार के पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है

  • Old Age Pension Haryana Status ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Pension.socialjusticehry.gov.in पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर कुछ विकल्प दिखाई देगा |
  • सभी विकल्पों में से आधार / पेंशन आईडी / खाता संख्या से पेंशन विवरण देखें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा | उस पेज पर आप आधार नंबर, पेंशन आईडी, खाता संख्या इन तीनों विकल्प से स्टेटस चेक कर सकते है
  • यदि आप आधार नंबर, पेंशन आईडी या खाता नंबर से स्टेटस चेक करना चाहते है तो किसी एक विकल्प पर क्लिक करना है
  • जैसे यदि आप आधार संख्या के विकल्प पर क्लिक करते है तो आपको निचे में अपना आधार संख्या दर्ज करना है
  • इसके बाद दिए हुए कैप्चा कोड बॉक्स में दर्ज करना है फिर विवरण देखें / View Details के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज में आपके सामने हरियाणा पेंशन स्टेटस खुलकर आ जाएगा | इस प्रकार से आप हरियाणा पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है  

Haryana Pension List चेक करने की प्रक्रिया

यदि आप हरियाणा राज्य से है और आप हरियाणा पेंशन लिस्ट ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आप निचे दिए हुए स्टेप को फोलो कर के किसी भी प्रकार के हरियाणा पेंशन लिस्ट चेक कर सकते है

  • हरियाणा पेंशन लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Pension.socialjusticehry.gov.in पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद लाभपात्रों की सूची देखें / View List of Beneficiaries के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुलकर आएगा | उस पेज पर आपको कुछ जानकारी को सेलेक्ट करना होगा | जैसे
  • जिला, क्षेत्र, शहर, वार्ड/सेक्टर, पेंशन का नाम, छांटने का क्रमांक इन सभी विकल्प को सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना है और फिर लाभपात्रों की सूची देखें के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने हरियाणा पेंशन लिस्ट खुलकर आ जाएगा | आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है
  • इस प्रकार से आप हरियाणा पेंशन लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है

हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से Old Age Pension Haryana Status and List चेक करने  की प्रक्रिया को बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर हरियाणा पेंशन स्टेटस और लिस्ट ऑनलाइन चेक कर पाए होंगे | यदि हरियाणा पेंशन योजना से जुड़ी कुछ और जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है तो हमें कमेंट करें |