Operation Green Scheme Hindi ऑपरेशन ग्रीन स्कीम डिटेल्स जानकारी हिंदी

Operation Green Scheme भारत सरकार द्वारा 2018 में आरम्भ की गई थी ऑपरेशन ग्रीन योजना के अंतर्गत टमाटर (Tomato), प्याज (Onion), आलू (Potato) को सामिल किया गया है इस योजना में TOP को सामिल की गई है यानि Tomato, Onion, Potato को रखी गई है

भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय बजट 2021 पेश करते हुए कहा है की Operation Green Scheme के तहत सामिल की गई Tomato, Onion, Potato (TOP) के आलावा जल्द खराब होने वाली 22 नई कृषि उत्पादों को इस योजना में सामिल की जाएगी |

Operation Green Scheme ऑपरेशन ग्रीन योजना क्या है

ऑपरेशन ग्रीन योजना अंतर्गत जल्दी खराब होने वाली कृषि उत्पाद के लिए आरम्भ की गई है इस योजना के तहत शुरुआत में टमाटर (Tomato), प्याज (Onion), आलू (Potato) को सामिल की गई थी लेकिन अब इस योजना के तहत 18 और फल, सब्जियां को सामिल करने की घोसना की है

ऑपरेशन ग्रीन योजना के तहत किसानों को फल, सब्जियों को एक जगह से दुसरे जगह बेचने के लिए जाते है तो ऐसे में सरकार द्वारा किसानों को परिवहन एवं भण्डारण के लिए आर्थिक अनुदान प्रदान की जाएगी जिससे किसान अब अपने कृषि उत्पादों को एक जगह से दुसरे जगह कम खर्च में ले जा सकते है जिससे किसानों को आर्थिक लाभ होगी |

Operation Green Scheme Overview

योजना का नामOperation Green Scheme
आरम्भ की गयीमंत्री हरसिमरत कौर बादल
विभागखाध प्रसंस्करण उधोग मंत्रालय
अधिकारिक वेबसाइटMofip.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com

Operation Green Scheme के तहत आने वाली फसल

ऑपरेशन ग्रीन स्कीम के तहत शुरुआत में टमाटर, प्याज, आलू को सामिल किया गया था लेकिन अब इस योजना के तहत 18 और फल, सब्जियां को सामिल करने की घोसना की है ऑपरेशन ग्रीन योजना के अंतर्गत अब 10 फल एवं 8 सब्जियां को सामिल की जाएगी |

Operation Green Scheme में सामिल की गई 10 फल : आम, केला, अमरुद, किवी, संतरा, लीची, पपीता, अनार, अनानास, एवं कटहल को सामिल की जाएगी ऑपरेशन ग्रीन योजना में 8 सब्जियां- राजमा, शिमला मिर्च, गाजर, बैगन, भिन्डी, करेला, फूलगोभी, मिर्च (हरा) इत्यादि को सामिल की जाएगी |

ऑपरेशन ग्रीन योजना के अंतर्गत आने वाले राज्य

टमाटर उत्पादक राज्यप्याज उत्पादक राज्यआलू उत्पादक राज्य
ओडिशामहाराष्ट्रगुजरात
गुजरातकर्नाटकबिहार
तेलंगानागुजरातमध्य प्रदेश
आंध्र प्रदेश_उत्तर प्रदेश
कर्नाटक_पश्चिम बंगाल

ऑपरेशन ग्रीन स्कीम रणनीति

भारत सरकार द्वारा संचालित की गई ऑपरेशन ग्रीन योजना के तहत मूल्य स्थिरीकरण के उपाय (अल्पकालिक) एवं एकीकृत मूल्य शृंखला विकास परियोजनाओं (दिर्घावदित) दोहरी रणनीति को अपनाई जाएगी इस पूरी रणनीति को निचे बताए हुए है

अल्पकालिक मूल्य स्थरीकरण उपाय

  • भारतीय राष्ट्रिय कृषि सहकारी विपणन संघ (नाफेड) मूल्य स्थिरीकरण उपायों को लागु करने के लिए नोडल एजेंसी होगी |
  • भारत सरकार के तहत निम्नलिखित दो घटकों के लिए 50% सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
  • उत्पाद स्थल से भण्डारण तक (TOP) Tomato, Onion, Potato फसलों का परिवहन |
  • टॉप फसलों के लिए उपयुक्त भण्डारण सुविधाओं को किराए पर लेना |

बाजार आसूचना एवं अग्रिम चेतावनी प्रणाली

एमआईईडब्लूएस डैशबोर्ड और पोर्टल ऑपरेशन ग्रीन योजना की शर्तो के तहत Tomato, Onion, Potato (TOP) के मूल्य के निगरानी और हस्तपेक्ष के लिए चेतावनी जारी करने हेतु एक प्लेटफोर्म है |

यह पोर्टल टीओपी फसलों से संबंधित प्रसांगिक सुचना जैसे की मूल्य तथा आवक क्षेत्र उपज तथा उत्पादन, आयात एवं निर्यात फसल कैलंडर एवं कृषि- शास्त्र के बारे में आसानी से उपयोग वाले विजुअल फॉर्मेट में सूचना प्रदान करेगा |

दीर्घकालिक एकीकृत मूल्य शृंखला विकास परियोजनाएं

  • इस परियोजनाओं में किसान उत्पादक संगठन की रचना और क्षमता निर्माण |
  • गुणवत्ता उत्पादन
  • खेती के स्तर पर फसलोत्तर प्रसंस्करण सुविधाएं |
  • मुख्य प्रसंस्करण स्थल पर – फसलोत्तर सुविधाएं |
  • कृषि लोजिस्टिक्स |
  • विपणन या खपत केंद्र |

ऑपरेशन ग्रीन योजना के लाभ

  • किसान की फसल किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा या मानसून से फसल खराब या हनी होती है तो ऐसे में सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी |
  • इस योजना के अंतर्गत किसान को अपने फसल को कम दामों पर बेचने की आवश्यकता नहीं होगी |
  • इस योजना के तहत फसल की कीमतों की उतर- चढाव को ख़त्म कर के सही कीमतों पर फसल की खरीद बिक्री की सुविधा उपलब्ध कराइ जाएगी |
  • देश में टमाटर, प्याज और आलू के उत्पादन को बढ़ने और किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए इस योजना को साल 2022 तक दिशा निर्देशों पर लागु किया है |
  • इस योजना के तहत जल्द ही 470 से अधिक ऑनलाइन कृषि सेवा संचालित की जाएगी |
  • इस योजना के तहत 22000 कृषि मंडियां निर्माण की जाएगी जिससे किसानों की बाजार तक पहुच आसानी से बना सकें |

ऑपरेशन ग्रीन योजना के दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • पहचान पात्र
  • मोबाइल नंबर
  • इत्यादि

ऑपरेशन ग्रीन योजना के पात्रता

  • किसान उत्पादक संगठन एवं संस्था
  • सहकारी समिति
  • व्यक्तिगत किसान
  • खाध प्रसंस्करण
  • निर्यातक राज्य विपणन

ऑपरेशन ग्रीन योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है इसके बाद ऑपरेशन ग्रीन योजना के तहत सब्सिडी के आवेदन फॉर्म दिखाई देगा | फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही- सही भरना है भरने के बाद सबमिट कर देना है |

ऑपरेशन ग्रीन योजना कांटेक्ट डिटेल्स

  • हेल्पलाइन नंबर – 011-26406557, 26406545, 9311894002
  • Email – Support-fpi@nic.in
  • 011-26492217, 26406557

ऊपर दी गई कांटेक्ट डिटेल्स पर सुबह 10:00 बजे से 1:00 तक और 1:30 बजे से 5:30 बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक संपर्क कर सकते है और सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर |