Palanhar Payment Status Application Status, List Check हम इस लेख में Palanhar Payment Status, Application Status और पालनहार योजना की लिस्ट चेक करना जानेंगे | यदि आप Palanhar Yojana Rajasthan से जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को पढ़कर एक क्लिक में इन सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते है
हम इस लेख में Palanhar Portal Payment Status, Palanhar Application Status और पालनहार योजना की लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है और सभी स्टेप के लिए डायरेक्ट लिंक भी दिए हुए है जिससे आप एक क्लिक में Palanhar Status चेक कर सकते है हम इस लेख में दो तरीकों से Palanhar Payment Status, Application Status चेक करना बताए हुए है
Palanhar Yojana Rajasthan 2024
Rajasthan Palanhar Yojana को राजस्थान सरकार द्वारा आरम्भ किया गया है पालनहार योजना राज्य के 0 से 18 वर्ष तक के विशेष देखभाल एवं संरक्षण बाले बालक /बालिकाओं की विभिन्न श्रेणियों के लिए है पालनहार योजना के तहत बालक / बालिकाओं की आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा मासिक आर्थिक सहायता दी जाती है
Palanhar Yojana Rajasthan के तहत अनुदार राशी : इस योजना के तहत 0 से 6 वर्ष तक 500 रुपये प्रतिमाह और 6 से 18 वर्ष तक 1000 रुपये प्रतिमाह और 2000 रुपये वार्षिक अतिरिक्त एकमुश्त देय (विधवा पालनहार व नाता पालनहार में देय नहीं ) इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपेन होगा | उस पेज पर Open के विकल्प पर क्लिक कर के सभी जानकारी इस योजना के बारे में जान सकते है
Palanhar Payment Status Portal Overview
आर्टिकल का नाम | Palanhar Payment Status, Application Status, List |
योजना का नाम | Palanhar Yojana Rajasthan |
पोर्टल का नाम | Sjmsnew Rajasthan |
आरम्भ की गयी | राजस्थान सरकार द्वारा |
लाभार्थी | 0 से 18 वर्ष तक के विशेष देखभाल एवं संरक्षण बाले बालक /बालिकाओं |
उद्देश्य | प्रति माह आर्थिक सहायता प्रदान करना |
विभाग | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग |
अधिकारिक वेबसाइट | Sjmsnew.rajasthan.gov.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
Palanhar Payment Status चेक करने की प्रक्रिया
यदि आप पालनहार पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आप इस लेख को पढ़कर दो तरीकों से पालनहार पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है हम निचे दोनों तरीकों से चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक दिए हुए है
- Palanhar Payment Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Sjmsnew.rajasthan.gov.in पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Application Payment Status के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा | उस पेज पर आपको कुछ जानकारी दर्ज और सेलेक्ट करना होगा | जैसे
- सबसे पहले Select Type / प्रकार चुने के बॉक्स पर क्लिक कर के Payment Status के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद दूसरा बॉक्स में Application ID / Bhamashah Number सेलेक्ट करना है
- इसके बाद भुगतान वर्ष का चयन करना है आप जिस वर्ष का पेमेंट स्टेटस चेक करना चाहते है उस वर्ष को सेलेक्ट करना है
- इसके बाद अपना आवेदन संख्या या भामाशाह नंबर दर्ज करना है
- इसके बाद निचे दिए हुए कैप्चा कोड को ध्यानपूर्वक बॉक्स में दर्ज करना है और फिर GET STATUS के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक न्यू पेज में आपका पालनहार पेमेंट स्टेटस दिख जाएगा | दूसरा तरीका से पालनहार पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए लेख को निचे पढ़ें |
Palanhar Application Status चेक करने की प्रक्रिया
यदि आप पालनहार एप्लीकेशन स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आप निचे दिए हुए स्टेप को फोलो कर के Palanhar Application Status चेक कर सकते है
- Palanhar Application Status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Sjmsnew.rajasthan.gov.in पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Application Payment Status के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा | उस पेज पर आपको कुछ जानकारी दर्ज करना होगा | जैसे
- सबसे पहले Select Type के निचे बॉक्स पर क्लिक कर के Application Status सेलेक्ट करना है
- इसके बाद Application ID/ Bhamashah Number Select करना है
- इसके बाद अपना Application ID/ Bhamashah Number दर्ज करना है
- इसके बाद निचे दिए हुए कैप्चा कोड बॉक्स में दर्ज करना है और फिर GET STATUS के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक न्यू पेज में आपका पालनहार एप्लीकेशन स्टेटस खुलकर आ जाएगा | इस प्रकार से आप पालनहार एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है
पालनहार योजना की लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया
- पालनहार योजना की लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद Beneficiaries List के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपेन होगा | उस पेज पर आपको कुछ जानकारी सेलेक्ट करना होगा | जैसे
- सबसे पहले शहर या ग्रामीण पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद अपना जिला सेलेक्ट करना है
- इसके बाद भुगतान वर्ष सेलेक्ट करना है
- इसके बाद नगर निकाय/पंचायत समिति/ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना है और फिर खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक न्यू पेज में ब्लॉक/गाँव का नाम, लाभार्थी संख्या आदि जानकारी की लिस्ट खुलकर आ जाएगा |
- इसके बाद आप ACTION के निचे अधिक जानकारी के विकल्प पर क्लिक कर के अधिक जानकारी के बारे में पता कर सकते है
पालनहार योजना के पैसे कैसे देखें
यदि आप भी पालनहार योजना के पैसा ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो हम निचे पालनहार योजना के पैसा चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक दिए हुए है
Palanhar Payment Status Check | Link 1 | Link 2 |
Palanhar Application Status Check | Link 1 | Link 2 |
Palanhar Yojana List Check | Click Here |
Palanhar Yojana Details | Click Here |
Palanhar Yojana Form PDF | Click Here |
पालनहार योजना के प्रमाण पत्र | Click Here |
पालनहार योजना के हेल्पलाइन नंबर | 1800-180-6127 |