परिवार पहचान पत्र कैसे चेक करें हम इस लेख में Haryana Parivar Pehchan Patra Check Status, परिवार पहचान पत्र Download करना जानेंगे | यदि आप अपना परिवार पहचान पात्र चेक करना चाहते है या परिवार पहचान पत्र Download करना चाहते है तो आप इस लेख को पढ़ कर अपना परिवार पहचान पत्र चेक कर सकते है
परिवार पहचान पत्र कैसे चेक करें 2023-24 Haryana Parivar Pehchan Patra Check Status Kaise Kare : हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के सभी पात्र नागरिकों के लिए हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना आरम्भ किया गया है अत: हरियाणा के जिन नागरिकों ने परिवार पहचान पात्र योजना में आवेदन किए है
वह नागरिक ऑनलाइन परिवार पहचान पत्र चेक, Haryana Parivar Pehchan Patra Check Status, Haryana Family Id Download असानी से कर सकते है हम इस लेख में Haryana Parivar Pehchan Patra Check Status, Haryana Family Id Download करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक अपना Family Id Download कर सकते है
Haryana Parivar Pehchan Patra Yojana Overview
आर्टिकल का नाम | परिवार पहचान पत्र कैसे चेक करें |
योजना का नाम | परिवार पहचान पत्र योजना |
पोर्टल का नाम | Mera Parivar |
आरम्भ की गयी | हरियाणा सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
अधिकारिक वेबसाइट | Meraparivar.haryana.gov.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
Haryana Parivar Pehchan Patra Check Status करने की प्रक्रिया
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट Meraparivar.haryana.gov.in पर जाना है
- इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज खुलकर आ जाएगा होम पेज पर Citizen Corner के विकल्प पर क्लिक कर के Update Family Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अपडेट फैमिली डिटेल्स के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपेन होगा उस पेज पर Yes कर देना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपेन हो जाएगा उस पेज पर अपना फैमिली आईडी दर्ज करना है और Search के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके परिवार पहचान पत्र से संबंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगा | जैसे सदस्यों का नाम, मोबाइल नंबर, आय का डिटेल्स, व्यवसाय, आधार संख्या, आदि
- इन सभी जानकारी को डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए हुए प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करना है और सेव के विकल्प पर क्लिक कर के PDF में सेव कर सकते है
परिवार पहचान पत्र कैसे चेक करें Family Id Download करने की प्रक्रिया
फैमिली आईडी कैसे चेक करें : यदि आप अपना परिवार पहचान पत्र चेक करना चाहते है या Haryana Family Id Download करना चाहते है और आपके पास परिवार पहचान पत्र आईडी नहीं है तो आप अपने आधर नंबर के माध्यम से फैमिली आईडी चेक और Haryana Family Id Download कर सकते है आधार संख्या से फैमिली आईडी चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को निचे पढ़ें |
- आधार नंबर से फैमिली आईडी चेक और डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Meraparivar.haryana.gov.in पर जाना होगा |
- इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Citizen Corner पर क्लिक कर के Update Family Details के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपसे पूछा जाएगा Do You Know Parivar Pehchan Patra (Family Id) तो NO पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा उस पेज पर अपना आधार कार्ड संख्या दर्ज करना है और Check के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक पेज ओपेन होगा उस पेज पर सेंड ओटिपी के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी आएगा उस ओटिपी को दर्ज कर देना है और दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज कर देना है और Verify OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने आपके फैमिली आईडी से संबंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगा |
- सभी जानकारी को डाउनलोड करने लिए Print PPP के विकल्प पर क्लिक कर देना है इसके बाद सभी जानकारी दिख जाएगा |
- इसके बाद उस पेज के ऊपर में दिए हुए प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर के सभी जानकारी को डाउनलोड कर सकते है
सारांश – फैमिली आईडी कैसे चेक करें
फैमिली आईडी आधार नंबर और फैमिली आईडी के माध्यम से आप अपना फैमिली आईडी चेक और डाउनलोड कर सकते है हम इस लेख में फैमिली आईडी चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप असान तरीकों से बताए हुए है आप ऊपर बताए हुए लेख को पढ़ कर अपना फैमिली आईडी चेक और डाउनलोड कर पाए होंगे |