Parivar Register Nakal Uttarakhand Download 2023-24 हम इस लेख में जानेंगे की Uttarakhand Parivar Register Nakal कैसे चेक और डाउनलोड कर सकते है आप इस लेख को पढ़ कर Parivar Register Uttarakhand लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है और अपने परिवार रजिस्टर नकल डाउनलोड भी कर सकते है
हम इस लेख में Parivar Register Nakal Uttarakhand लिस्ट में अपना नाम और अपने परिवार रजिस्टर नकल के सभी विवरण ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे राज्य के कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर परिवार रजिस्टर की नकल Download कर सकते है
Uttarakhand Parivar Register Nakal Kaise Dekhe
Parivar Register UK परिवार रजिस्टर में अपना नाम कैसे देखें परिवार रजिस्टर में अपना नाम ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से चेक और डाउनलोड कर सकते है उत्तराखंड ई सर्विस वेब पोर्टर पर जाकर Parivar Register Nakal Uttarakhand में अपना नाम चेक और नकल डाउनलोड कर सकते है हम निचे उत्तराखंड राज्य के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी बताए हुए है
Uttarakhand Parivar Register Nakal में अपना नाम ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप या प्रोसेस को फोलो करना होता है जिसे हम इस लेख में सरल तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ कर Parivar Register Uttarakhand में अपना नाम चेक कर सकते है और अपने परिवार रजिस्टर नकल डाउनलोड भी कर सकते है
Parivar Register UK E Service Portal Overview
आर्टिकल का नाम | Uttarakhand Parivar Register Nakal |
पोर्टल का नाम | E Services UK |
आरम्भ की गयी | उत्तराखंड सरकार द्वारा |
लाभार्थी | उत्तराखंड के नागरिक |
अधिकारिक वेबसाइट | Eservices.uk.gov.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
प्रधानमंत्री योजना देखें | यहाँ देखें |
पीएम किसान योजना देखें | यहाँ देखें |
Parivar Register Uttarakhand के तहत विवरण
- नाम कुटुम्ब प्रमुख
- पिता का नाम
- जन्म की तिथि
- आयु
- लिंग
- जाति
- उपजाति
- जिला
- तहसील
- ब्लॉक
- ग्राम पंचायत
- ग्राम
- धर्म
- व्यवसाय
- शिक्षित
- शिक्षा
- दिनांक
- पता
- आदि
Parivar Register Nakal Uttarakhand चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया
हम इस लेख में Uttarakhand Parivar Register Nakal चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर अपने गाँव के परिवार रजिस्टर नकल लिस्ट चेक कर सकते है और अपने ग्राम परिवार रजिस्टर नकल लिस्ट में अपन नाम चेक और अपने परिवार रजिस्टर नकल के सभी विवरण को PDF में डाउनलोड कर सकते है निचे बताए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो करें
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट eservices.uk.gov.in पर जाना है
- इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर खुल कर आएगा इस पेज पर आपको कुछ जानकारी को चयन करना होगा जैसे
- सबसे पहले अपना जनपद को सेलेक्ट करना है
- इसके बाद अपना विकासखण्ड (ब्लॉक) को चयन करना है
- इसके बाद अपना ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना है
- इसके बाद अपना ग्राम को चयन करना है
- इसके बाद निचे में एक बॉक्स दिए रहता है उस बॉक्स में कुटुम्ब प्रमुख का नाम भी दर्ज कर के सर्च कर सकते है लेकिन ये जरुरी नहीं है
- ऊपर बताए हुए जानकारी जनपद, विकासखण्ड (ब्लॉक), ग्राम पंचायत, ग्राम को सेलेक्ट करने के बाद खोजें के विकल्प पर क्लिक करना है
- खोजें के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके ग्राम पंचायत परिवार रजिस्टर नकल लिस्ट खुल कर आ जाएगा
- परिवार रजिस्टर नकल लिस्ट में दिए हुए जानकारी परिवार संख्या, मुख्या, पिता/पति का नाम, परिवार विवरण दिए रहता है
- Parivar Register Nakal Uttarakhand लिस्ट में अपना नाम खोजना है अपना नाम खोजने के बाद अपने नाम के सामने लास्ट में क्लिक करें का विकल्प दिखाई देगा उस क्लिक करें के विकल्प पर क्लिक करना है
- क्लिक करें के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके परिवार रजिस्टर नकल के सभी जानकारी एक न्यू पेज में खुल कर आ जाएगा
- अपने परिवार रजिस्टर नकल को डाउनलोड करने के लिए परिवार रजिस्टर नकल के सभी जानकारी के लेफ्ट साइड में प्रिंट करें का विकल्प दिखाई देगा उस प्रिंट करें के विकल्प पर क्लिक करना है
- प्रिंट करें के विकल्प पर क्लिक करने के बाद प्रिंट पेज खुल कर आ जाएगा प्रिंट पेज के निचे SAVE के विकल्प पर क्लिक कर के PDF में SAVE कर सकते है
- अगर प्रिंट पेज के निचे SAVE का विकल्प ना दिखे तो प्रिंट पेज के ऊपर मेनू पर क्लिक करना है और Save as PDF पर क्लिक कर देना है इसके बाद सेव हो जाएगा
- अगर प्रिंट पेज के ऊपर मेनू का विकल्प नहीं दिखे तो Destination के सामने बॉक्स पर क्लिक कर के Save as PDF पर क्लिक कर देना है इसके बाद सेव का विकल्प आ जाएगा आप सेव पर क्लिक कर के सेव कर सकते है
- इस प्रकार से आप Uttarakhand Parivar Register Nakal चेक और डाउनलोड कर सकते है उत्तराखंड राज्य के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी निचे बताए हुए है
उत्तराखंड राज्य के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी निचे देखें
हम इस लेख में उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर अपना परिवार रजिस्टर नकल की जानकारी चेक और डाउनलोड कर पाए होंगे | अगर उत्तराखंड राज्य के कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है तो हम निचे लिंक दिए हुए है आप अपने आवश्यकता अनुसार जानकारी प्राप्त कर सकते है
- उत्तराखंड भूलेख खसरा खतौनी देखें
- उत्तराखंड भू नक्शा चेक और डाउनलोड करें
- उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट देखें
- उत्तराखंड राशन कार्ड डाउनलोड करें
- उत्तराखंड मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखें
- मानरेगा पेमेंट लिस्ट, डिटेल्स ऑनलाइन देखें
- मनरेगा एमआइसएस रिपोर्ट्स ऑनलाइन देखें
- ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक
- आधार कार्ड डाउनलोड करें