Paymanager2.raj.nic.in Login, Salary Slip Download, Forgot Password हम इस लेख में Paymanager Login, Paymanager Salary Bill Download, Paymanager Salary Bill Status and Paymanager2.raj.nic.in Forgot Password करने की प्रक्रिया को जानेंगे | यदि आप Paymanager2.raj.nic.in Login, Salary Slip आदि जानकारी के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें |
हम इस लेख में Paymanagerddo.rajasthan.gov.in Login, Paymanager वेतन पर्ची डाउनलोड, Paymanager Salary Bill Status, Paymanager2.raj.nic.in Forgot Password इन सभी जानकारी को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे आप असानी से इन सभी जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है
Paymanager Login, Paymanager Salary Slip Download, Paymanager Salary Bill Status, Paymanager Password Forgot आदि जानकारी के लिए राज्य सरकार द्वारा Paymanagerddo.rajasthan.gov.in वेब पोर्टल आरम्भ किया गया है इस वेब पोर्टल के माध्यम से हम आपको Paymanager2.raj.nic.in Login, Salary Slip Download, Forgot Password करने की प्रक्रिया को बताएँगे |
Paymanager DDO Login Portal Overview
आर्टिकल का नाम | Paymanager Login, Salary Slip Download |
पोर्टल का नाम | Paymanager DDO |
आरम्भ की गयी | राजस्थान सरकार द्वारा |
लाभार्थी | संबंधित नागरिक |
उद्देश्य | Rajasthan Paymanager से संबंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराना |
विभाग | Finance Department |
अधिकारिक वेबसाइट | Paymanagerddo.rajasthan.gov.in |
आर्टिकल पोर्टल | Pmmodiyojnaa.com |
Paymanager Login | Click Here |
Paymanager First Time Login | Click Here |
Bank Registration | Click Here |
Password Forgot | Click Here |
HOD Registration | Click Here |
Paymanager2.raj.nic.in Login करने की प्रक्रिया
यदि आप Paymanager2.raj.nic.in Login करना चाहते है तो हम निचे स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से Paymanager Login करने की प्रक्रिया को बताए हुए है आप निचे दिए हुए स्टेप को फोलो कर के असानी से Paymanager2.raj.nic.in Login कर सकते है
- Paymanager Login करने के लिए सबसे पहले आपको Paymanager के अधिकारिक वेबसाइट Paymanagerddo.rajasthan.gov.in पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज के राईट साइड में आपको लॉग इन करने का बॉक्स दिख जाएगा |
- लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको DDO, Employee, Digital, Department, Sub DDO, HOD/Sub HOD इन सभी विकल्पों में से किसी एक विकल्प पर टिक करना है
- इसके बाद Enter User Name में अपना यूजरनेम दर्ज करना है
- इसके बाद निचे दिए हुए बॉक्स में अपना पासवर्ड दर्ज करना है
- इसके बाद निचे दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना है और फिर Login के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक न्यू पेज ओपेन होगा | उस पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और फिर Send OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी जाएगा | उस ओटिपी को बॉक्स में दर्ज करना है और फिर Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आप सफलतापूर्वक लॉग इन हो जाएँगे | इस प्रकार से आप Paymanager Login कर सकते है
- यदि आप फर्स्ट टाइम Paymanager DDO Login करना चाहते है तो हम निचे फर्स्ट टाइम लॉग इन करने की प्रक्रिया को बताए हुए है
First Time Paymanagerddo.rajasthan.gov.in Login करने की प्रक्रिया
यदि आप Rajasthan Paymanager पोर्टल पर फर्स्ट टाइम लॉग इन करना चाहते है तो निचे दिए हुए स्टेप को फोलो कर के फर्स्ट टाइम Paymanager Login कर सकते है और यदि आप पासवर्ड फॉरगेट करना चाहते है तो लेख को निचे पढ़ें |
- First Time Paymanager Login करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Paymanagerddo.rajasthan.gov.in पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज के राईट साइड में लॉग इन करने का विकल्प दिख जाएगा |
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज के निचे जाना है और फिर For DDO/Employee Login के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा | उस पेज पर आपको कुछ जानकारी दर्ज करना होगा | जैसे
- सबसे पहले आपको अपना यूजरनेम दर्ज करना है
- इसके बाद पासवर्ड में अपना Date of Birth दर्ज करना है
- इसके बाद निचे दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना है
- इसके बाद निचे में आपको कुछ विकल्प दिखेगा | आप अपने अनुसार किसी एक विकल्प पर टिक करना है जैसे Employee और फिर Login के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आप सफलतापूर्वक लॉग इन हो जाएँगे | इस प्रकार से आप फर्स्ट टाइम लॉग इन कर सकते है
- यदि आप Date of Birth से लॉग इन नहीं कर पाते है तो आपको अपना पासवर्ड फॉरगेट करना होगा | हम निचे पासवर्ड फॉरगेट करना बताए हुए है
Paymanager2.raj.nic.in Forgot Password करने की प्रक्रिया
यदि आप Paymanager2.raj.nic.in Forgot Password करना चाहते है तो निचे दिए हुए स्टेप को फोलो कर के असानी से Rajasthan Paymanager Password Forget कर सकते है
- Paymanager2.raj.nic.in Forgot Password करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Paymanagerddo.rajasthan.gov.in पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के निचे Forgot Password के विकल्प पर क्लिक करना है
- फॉरगेट पासवर्ड के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा | उस पेज पर आपको कुछ जानकारी दर्ज करना होगा | जैसे
- सबसे पहले आपको अपना Employee ID दर्ज करना है
- इसके बाद आपको Bank Account Number दर्ज करना है
- इसके बाद आपको Date of Birth दर्ज करना है
- इसके बाद आपको Register Mobile Number दर्ज करना है और फिर Send OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी जाएगा | उस ओटिपी को बॉक्स में दर्ज करना है और फिर Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपको फिर से अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और आपको लॉग इन करना होगा |
- लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको अपना यूजरनेम दर्ज करना होगा |
- इसके बाद पासवर्ड में अपने बैंक अकाउंट के लास्ट 4 Digit दर्ज करना है
- इसके बाद निचे दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना है और फिर Employee पर टिक कर के Login के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर आपको Self टिक करना है और फिर New Password और Confirm Password दर्ज करना है
- इसके बाद निचे दिए हुए कैप्चा कोड बॉक्स में दर्ज करना है और फिर Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपका न्यू पासवर्ड बन जाएगा | इस प्रकार से आप अपना पासवर्ड फॉरगेट कर सकते है
Paymanager Salary Bill Download करने की प्रक्रिया
यदि आप Paymanager Salary Slip Download करना चाहते है तो हम निचे स्टेप वय स्टेप Paymanager वेतन पर्ची डाउनलोड करने की प्रक्रिया को बताए हुए है आप निचे दिए हुए स्टेप को फोलो कर के असानी से Paymanager Salary Bill Download कर सकते है
- Paymanager Salary Slip Download करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Paymanagerddo.rajasthan.gov.in पर जाना है
- इसके बाद आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड, कैप्चा कोड दर्ज करना है और फिर Employee पर टिक कर के Login के विकल्प पर क्लिक करना है
- लॉग इन होने के बाद Employee Corner पर प्रेस कर के रखना है इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प दिख जाएगा |
- सभी विकल्पों में से Employee Report के विकल्प पर क्लिक करना है और फिर Pay Slip Monthwise के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा | उस पेज पर आपको कुछ जानकारी दर्ज करना होगा | जैसे
- सबसे पहले Select Month में मंथ सेलेक्ट करना है
- इसके बाद Select Year में वर्ष सेलेक्ट करना है और फिर Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने Paymanager Salary Slip Download File खुलकर आ जाएगा | डाउनलोड के विकल्प पर क्लि क कर के Paymanager वेतन पर्ची डाउनलोड कर सकते है
- इस प्रकार से आप Paymanager Salary Bill Download कर सकते है Paymanager Salary Bill Status चेक करने के लिए लेख को निचे पढ़ें |
Paymanager Salary Bill Status चेक करने की प्रक्रिया
यदि आप Paymanager Salary Bill Status ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो निचे दिए हुए स्टेप को फोलो कर के असानी से Paymanager Salary Bill Status ऑनलाइन चेक कर सकते है
- Paymanager Salary Bill Status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Paymanagerddo.rajasthan.gov.in पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉग इन करने का विकल्प दिखाई देगा |
- लॉग इन करने के लिए सबसे पहले अपना Username दर्ज करना है
- इसके बाद अपना पासवर्ड दर्ज करना है
- इसके बाद निचे दिए हुए कैप्चा कोड बॉक्स में दर्ज करना है
- इसके बाद Employee के विकल्प पर टिक करना है और फिर Login के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक न्यू पेज ओपेन होगा उस पेज पर Send OTP के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी जाएगा | उस ओटिपी को बॉक्स में दर्ज कर के Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- लॉग इन होने के बाद Employee Corner के विकल्प पर प्रेस करना है और फिर TA Medical Bills पर क्लिक कर के Bill Wise Status के विकल्प पर क्लिक कर करना है
- इसके बाद आपको कुछ जानकारी सेलेक्ट करना होगा | जैसे Year, Month, Bill Type इन सभी विकल्पों को सेलेक्ट करना होगा | Bill Type में Salary Bill सेलेक्ट करना है
- इसके बाद आपके सामने Paymanager Salary Bill Status खुलकर आ जाएगा | इस प्रकार से आप Paymanager Salary Bill Status ऑनलाइन चेक कर सकते है
हम इस लेख Paymanager Login, Paymanager Salary Bill Download, Paymanager Salary Bill Status चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय बताए हुए है आप इस लेख को पढ़कर Paymanager से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर पाए होंगे | यदि Paymanager से जुड़ी कुछ और जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है