PMJJBY And PMSBY Difference हम इस लेख में PMJJBY And PMSBY से संबंधित जानकारी को बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर PMJJBY And PMSBY Age Limit, PMJJBY And PMSBY Benefits इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते है
PMJJBY And PMSBY यानि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना को 9 मई 2015 को हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा कोलकाता पश्चिम बंगाल में शुरू किया गया था PMJJBY And PMSBY योजना के तहत कम लागत वाली जीवन/दुर्घटना बिमा कवर की सुविधा देती है
PMJJBY And PMSBY 2022
देश के असंगठित क्षेत्रों के नागरिकों आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा PMJJBY And PMSBY Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana and Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana को शुरू की है इस योजना को शुरू करने का मुख्य उधेश्य है
बिमा और पेंशन के दायरे को अधिक से अधिक विस्तार करना है ताकि समाज के गरीब और कमजोर वर्ग के नागरिक को किफायती उत्पादों के माध्यम से अत्यधिक आवश्यक वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जा सकें | वित्तीय सुरक्षा जो पहले कुछ लोगो को ही उपलब्ध थी लेकिन अब देश के सभी नागरिकों तक पहुँच रही है
PMJJBY And PMSBY Overview
योजना का नाम | PMJJBY AND PMSBY |
आरम्भ की गयी | श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा |
उधेश्य | वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
अधिकारिक वेबसाइट | Jansuraksha.gov.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
PMJJBY And PMSBY योजना के विशेषताएँ तथा कुछ अन्तर
- Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY)
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना एक वर्ष की जीवन बिमा योजना है जिसका नवीकरण प्रत्येक वर्ष होता है
- इस योजना के तहत किसी भी कारण से होने वाली मृत्यु के लिए कवरेज प्रदान की जाती है
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष तक है
- इस योजना के तहत बचत बैंक या डाकघर के खाताधारक नागरिक योजना में सामिल होने के पात्र है
- 50 साल की आयु से पहले योजना में सामिल होने वाले नागरिक प्रीमियम राशी का भुगतान करते है तो जीवन के जोखिम का कवरेज 55 वर्ष की आयु तक प्राप्त कर सकते है
- इस योजना के तहत 31 मई 2022 को प्रीमियम राशी में संशोधित किया गया है
- इस योजना के तहत पहले 330 रूपये वार्षिक प्रीमियम राशी की भुगतान करते थे जिसे बढ़ा कर 436 रूपये प्रतिवर्ष प्रीमियम राशी कर दी गई है
- 436 रूपये प्रतिवर्ष प्रीमियम राशी की भुगतान करने पर 2 लाख रूपये का जीवन बिमा कवर प्रदान किया जाएगा चाहे मृत्यु किसी भी कारन से हुई हो |
- इस योजना में आवेदन करने के लिए नागरिक अपने बैंक या बीसी पॉइंट या वेबसाइट पर जा कर या डाकघर बचत बैंक में जा कर कर सकते है
- प्रीमियम का भुगतान ग्राहक द्वारा केवल एक बार दिए गए आदेश के अनुसार पर बैंक खाते से ऑटो डेबिट के द्वारा किया जा सकता है
- Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY)
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना एक साल की दुर्घटना बिमा योजना है जिसका प्रत्येक साल नवीकरण किया जाता है
- इस योजना के तहत दुर्घटना के कारण हुई मृत्यु या विकलांग कवरेज प्रदान किया जाता है
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 70 वर्ष तक है
- बचत बैंक या डाकघर में खाता रखने वाले नागरिक इस योजना में पंजीकरण के पात्र है
- दुर्घटना के कारण हुई मृत्यु या दिव्यांगता के लिए 2 लाख रूपये ( आशिक दिव्यांगता के मामले में 1 लाख रूपये) का दुर्घटना मृत्यु सह दिव्यांगता बिमा कवर
- दुर्घटना के कारण हुई मृत्यु या दिव्यांगता के लिए 2 लाख रुपये (आंशिक दिव्यांगता के मामले में 1 लाख रुपये) जीवन बिमा कवर प्रदान किया जाता है
- प्रीमियम का भुगतान ग्राहक द्वारा केवल एक बार दिए गए आदेश के अधार पर बैंक खाते से ऑटो डेबिट के द्वारा काटा जाता है
- इस योजना में आवेदन करने के लिए नागरिक अपने बैंक या बीसी पॉइंट या वेबसाइट पर जा कर या डाकघर बचत बैंक में जा कर कर सकते है
`हम इस लेख में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को बताए हुए है अगर आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना या प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो निचे लिंक दिए हुए है
Important Links
प्रधानमंत्री जीवन बिमा योजना के डिटेल्स | Click Here |
प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के डिटेल्स | Click Here |
अधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
सरकारी योजना अधिकारिक वेबसाइट | Click Here |