PMSBY In Hindi Scheme Details 2022 Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Certificate Download

PMSBY In Hindi Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Scheme Details हम इस लेख में PMSBY से संबंधित जानकारी को डिटेल्स में बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर PMSBY Scheme Details, PMSBY Certificate Download, PMSBY Full Form, PMSBY Age Limit इत्यादि जानकारी पढ़ सकते है

PMSBY Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Scheme को हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 8 मई 2015 को शुरू किया गया था Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को वार्षिक प्रीमियम की राशी की भुगतान करना है PMSBY Full Form Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana होता है

PMSBY Scheme Details प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के बारे में

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana को श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया है  इस योजना के अंतर्गत दुर्घटना होने के स्थिति में नागरिकों को बिमा राशी प्रदान की जाती है PMSBY योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को वार्षिक प्रीमियम की राशी की भुगतान करना होता है

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana के तहत नागरिकों को प्रति वर्ष 12 रूपये की प्रीमियम की राशी भुगतान करना होता है लेकिन अब प्रीमियम की राशी को बढ़ा कर 20 रूपये प्रति वर्ष कर दी गई है तो प्रति सदस्य को प्रति वर्ष 20 रूपये की प्रीमियम राशी की भुगतान करना होगा |

PMSBY योजना के तहत नागरिकों के बैंक खाता से प्रतिवर्ष 1 जून या उससे पहले प्रीमियम की राशी ऑटो डेबिट सुविधा के माध्यम से काट लिया जाएगा | ऑटो डेबिट करने के लिए अपनी सहमती देना होगा PMSBY Age Limit 18 वर्ष से 70 वर्ष की आयु तक शामिल हो सकते है दुर्घटना होने के स्थिति में 100000 से 200000 रूपये की बिमा राशी प्रदान की जाएगी |

PMSBY Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Ovewview

योजना का नामप्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना
आरम्भ की गयीश्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा
आरम्भ की तिथि8 मई 2015
उधेश्यजीवन बिमा प्रदान करना
लाभार्थीदेश के गरीब वर्ग के नागरिक
वार्षिक प्रीमियम राशी20 रूपये
दुर्घटना होने के स्थिति में100000 से 200000 रूपये प्रदान की जाएगी
PMSBY Age Limit18 से 70 वर्ष तक
National Toll Free Number18001801111 / 1800110001
Official WebsiteJansuraksha.gov.in
Sarkari YojanaPmmodiyojnaa.com

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana के उधेश्य

प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना का उधेश्य देश के कमजोर वर्ग से संबंधित नागरिक को जीवन बिमा प्रदान करना है इस योजना के तहत अगर किसी नागरिकों को सड़क दुर्घटना या किसी हादसे में मृत्यु हो जाता है या किसी हादसे में विकलांग हो जाते है तो

इस स्थिति में नागरिकों के परिवार या नॉमनी को प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के तहत बिमा की राशी प्रदान की जाती है वशर्ते नागरिकों को इस योजना  के तहत अपना बिमा करवाना होता है बिमा करवाने के लिए नागरिकों को प्रतिवर्ष 20 रूपये की प्रीमियम राशी की भुगतान करना होता है

PMSBY पॉलिसी टर्मिनेशन समाप्त

  • इस योजना का लाभ नागरिक 70 साल के निकटतम आयु तक प्राप्त कर सकते है उससे अधिक होने पर बिमा कंपनी योजना की समाप्ति कर दिया जाएगा
  • यदि नागरिक के बैंक खाता बंद हो गया होगा तो ऐसे स्थिति में योजना को  समाप्ति कर दी जाएगा
  • यदि आवेदक के बैंक खाता में बिमा राशी की भुगतान करने के लिए शेष रकम नहीं होगा तो ऐसे स्थिति में अकाउंट टर्मिनल कर दिया जाएगा |
  • यदि किसी  तकनिकी के कारन बिमा योजना की समाप्ति हो जाती है तो नियत तारिक पर प्रीमियम की राशी की भुगतान कर  के खोल सकते है

PMSBY निन्म स्थिति के अनुसार लाभ

  • मृत्यु होने के स्थिति में 200000 लाख रूपये बिमा राशी प्रदान की जाएगी |
  • दोनों आँखों की पूर्ण या ना ठीक होने के स्थिति या दोनों हाथों या दोनों पैरों के उपयोग ना होने के स्थिति या एक आँख की दृष्टी की हानि और एक हाथ और एक पैर के उपयोग ना करने की स्थिति में 200000 लाख रूपये की बिमा राशी प्रदान की जाएगी |
  • एक आँख की दृष्ट पूर्ण खराब होना वापस ना आने के स्थिति या एक हाथ या एक पैर को उपयोग ना करने  की स्थिति में 100000 रूपये की बिमा  राशी प्रदान की जाएगी |

प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के लाभ तथा विशेषताएँ

  • इस योजना का लाभ देश के सभी कमजोर वर्ग के नागरिक प्राप्त कर सकते है
  • इस  योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों  को प्रीमियम राशी की भुगतान करना  होता है
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के तहत प्रतिवर्ष प्रति नागरिकों को 20 रूपये की प्रीमियम राशी  की भुगतान करना होगा |
  • इस  योजना के तहत 1 जून या उससे पहले ऑटो डेबिट सुविधा के माध्यम से प्रीमियम  राशी काटा जाएगा
  • ऑटो डेबिट करने के लिए अपनी सहमति देती  है तो इस योजना में नामांकित कर सकते है
  • इस योजना का लाभ 18 वर्ष से 70 वर्ष की आयु के निकट के नागरिक लाभ प्राप्त कर सकते है
  • PMSBY के तहत अगर किसी दुर्घटना/हादसे में नागरिक की मृत्यु हो जाता है या विकलांग हो जाते है तो इस स्थिति में 100000 से 200000 रूपये की बिमा राशी प्रदान की जाएगी |
  • बिमा की राशी नागरिकों के परिवार या नॉमनी को प्रदान किया जाता है
  • लाभार्थियों को दुर्घटना होने के 30 तिन के अंदर संबंधित बैंक/डाकघर में विधिवत रूप से भरा हुआ फॉर्म जमा करना होगा |

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana के पात्रता

  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के तहत 18 से 70 वर्ष की आयु होना चाहिए |
  • आवेदक भारत के स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए |
  • इस योजना में नामांकित होने के लिए ऑटो डेबिट सुविधा को सहमति देनी होगी |

PMSBY दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • पहचान पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पेन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

PMSBY आवेदन करने की प्रक्रिया

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए नागरिकों को आवेदन फॉर्म भरना होगा
  • आवेदन फॉर्म अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के हम निचे डायरेक्ट लिंक दिए हुए है
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आवेदन फॉर्म को print कर लेना है
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरना है और मांगी गई दस्तावेज को अटैच करना है
  • आवेदन फॉर्म को फाइनल करने के बाद सभी दस्तावेज के साथ अपने बैंक या डाकघर में जमा करना होगा |

PMSBY Claim Form भरने की प्रक्रिया

  • क्लेम फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर से क्लेम फॉर्म डाउनलोड करना होगा
  • क्लेम फॉर्म डाउनलोड करने के लिए निचे हम डायरेक्ट लिंक दिए हुए है
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फॉर्म को print कर लेना है
  • इसके बाद फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरना है और मांगी गई दस्तावेज को अटैच कर देना है
  • इसके बाद अपने बैंक या डाकघर में आवेदन फॉर्म दस्तावेज के साथ जमा कर देना है

PMSBY Certificate Download करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद Download PMSBY Certificate के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर Select Policy Year को चयन करना है
  • इसके बाद Select Bank Name अपने बैंक का नाम को चयन करना है
  • इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखाई देगा उस सभी ऑप्शन के माध्यम से Certificate Download कर सकते है ऑप्शन निचे दिया हुआ है
  • इसके बाद Select Criteria को चयन करना होगा इसमें आधार नंबर, पेन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, सर्टिफिकेट नंबर या बैंक खाता नंबर को भरना है
  • इसमें से किसी एक नंबर को दर्ज कर के search के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद कुछ डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
  • सभी डिटेल्स के लास्ट में Generate Certificate के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • Generate Certificate के ऑप्शन पर क्लिक करने के कुछ देर बाद PMSBY Certificate Download हो जाएगा
  • इस Certificate में पालिसी से संबंधित सभी जानकारी दिया रहता है

Important Links

Application Form DownloadClick Here
Claim Form DownloadClick Here
PMSBY Certificate DownloadClick Here
Official NotificationClick Here
Rules For PMSBY HindiClick Here
Rules For PMSBY EnglishClick Here
Official WebsiteClick Here
Sarkari Yojana Official  WebsiteClick Here
All State Toll Free NumberClick Here