Pradhan Mantri Solar Panel Yojana 2022 फ्री सोलर पैनल योजना

Pradhan mantra solar panel yojana केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की गई है बिजली और नाविनकरनीय मंत्रालय के अंतर्गत प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के उधेश्य किसानों को लाभ देना है

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के माध्यम से किसानों को दो प्रकार का लाभ दिया जाएगा डीजल सिचाई पम्प की जगह सोलर पैनल से चलने वाली सिचाई पम्प का उपयोग किया जाएगा तथा सोलर पैनल की बुजली को विभिन्न कंपनियों को बेच सकते है

Pradhan mantra solar panel Yojana

भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना की आरंभ किया गया है यह योजना 1 फरवरी 2020 को लागु हुआ था भारत सरकार ने इस योजना के माध्यम से देश भर में 20 लाख किसानों तक फ्री सोलर पैनल पहुचाएगी |

कृषि क्षेत्र में सब्सिडी को कम कर के DISCOMS के वितीय स्वासथ्य बनाने की कोशिस करेंगे | इस योजना के अंतर्गत किसानों को सब्सिडी के जगह सोलर पम्प के लगत में 60% रकम देगी

Free solar panel Yojana

वित मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने बताई की प्रधानमंत्री कुसुम योजना के माध्यम से किसान अपनी बंजर भूमि पर सोलर पैनल के माध्यम से सौर उर्जा के माध्यम से बिजली उत्पन्न कर सकते है

सोलर पैनल के माध्यम से उत्पन्न उर्जा को किसान बेच भी सकते है और सोलर पैनल से उत्पन्न बिजली से अपने खेतो में पम्प चलने हेतु बिजली का उपयोग कर सकते है इस सोलर पैनल से बनाई गई बिजली को DISCOM’S (Distribute Companies) द्वारा खरीदा जाएगा

PM Solar Penal Yojana Overview

योजना का नामप्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना
आरम्भ की गयीप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी योजना
लाभार्थीदेश के किसान
उधेश्यकिसानों की आय में वृद्धि करना
श्रेणीकेंद्र सरकार योजनाए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://mnre.gov.in
HomepageClick Here

प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना 2022

इस योजना के अंतर्गत 15 लाख किसानों को सोलर पम्प लगाने के लिए धन दिया जाएगा सोलर पम्प लगाने से किसानों को डीजल की बचत होगी प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना के माध्यम से सरकार आवेदक को प्रतिमाह 6000 रूपये से अधिक राशी दिया जाएगा |

यह राशी किसानों के बैंक खातो में दी जाएगी इस योजना में 1 मेगा वाट सोलर पैनल लगाने के  लिए 5 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी अर्थात 1 एकड़ भूमि 0.2 वाट बिजली उत्पन्न करेगी | सोलर पैनल के माध्यम से उत्पन्न बिजली को किसान सरकारी या गैर सरकारी कंपनी में बेच सकते है

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना को सरकार ने 50 हजार करोड़ का वजट निर्धारित किया गया है कुसुम योजना को किसान दोहरी लाभ योजना के नाम से जानते है क्योंकी इस योजना में दो प्रकार के लाभ मिलते है

वर्ष 2020 तक देश में 3 करोड़ सिचाई पम्पो को सौर उर्जा चालित व्यवस्थित किया जाएगा सोलर पैनल योजना के माध्यम से पहले चरण में 17.5 लाख सिचाई पम्पो को सौर पैनल के जरिए चलने की व्यवस्था किया जाएगा

सोलर पैनल योजना के उधेश्य

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना से किसानों को दो प्रकार के लाभ मिलता है इस लाभ को किसान आवेदन के पश्चत ले सकते है इस योजना का उधेश्य किसानों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना | इस योजना के माध्यम से किसान अपने खेतो में सोलर पैनल लगा सकते है सोलर पैनल से हुई उत्पन्न बिजली को किसान बेच भी सकते है

1 साल में 1 मेगा वाट प्लांट 11 लाख यूनिट उर्जा उत्पन्न करेगी इस उर्जा को कंपनी 30 पैसे पर यूनिट खरीदेगी | सोलर पैनल के माध्यम से पम्प को चला सकते है और डीजल, पेट्रोल की राशी किसानों को बचत होगी

इस योजना के पात्रता मानदंड

इस योजना के लाभ लेने के लिए पात्रता मानदंड पूरा करना होगा

  • जो किसान इस योजना में आवेदन करना चाहते है उनको भारत का मूल्य निवासी होना आवश्यक है
  • सोलर पैनल योजना में आवेदन करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है

सोलर पैनल योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • इस योजना का पात्र केवल वाही किसान होंगे जिनके पास जमीन के दस्तावेज होंगे
  • इस योजना का लाभ भारत के स्थायी निवासी ही ले सकते है

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के लाभ

इस योजना के अंतर्गत किसानों के लिए बहुत सारी सुबिधाओ का प्रदान किए गए है हमारे देश के सरकार ने प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना भूमि पर 10,000 मेगावाट और सयंत्र बनाने में 1.75 मिलियन ऑफ़ ग्रिड कृषि सौर पम्प प्रदान के साथ शुरू करेगी | इस योजना के तहत किसान लाभ उठा कर आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगे

इस योजना में 1 वर्ष में 1 मेगा वाट प्लांट 11 लाख यूनिट उर्जा उत्पन्न करती है इस उर्जा को किसान कंपनी के द्वारा बेच भी सकते है सोलर पैनल योजना के माध्यम से भारत सरकार देश भर में 20 लाख किसानों तक फ्री सोलर पैनल योजना के लाभ देंगे | अब सिचाई पम्प के लिए पेट्रोल, डीजल की आवश्यकता नहीं है सोलर पैनल से उत्पन्न बिजली से  सिचाई पम्प चलाया जा सकता है

भारत  सरकार ने 10 वर्ष की अवधि के लिए 50 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किए है किसान बंजर भूमि पर भी सोलर प्लांट लगा कर उस भूमि की बेहतर से बेहतर बना सकते है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के माध्यम से किसानों को दो प्रकार के लाभ दिए जाते है

इस योजना के अंतर्गत किसानों को सब्सिडी के जगह सोलर पम्प के लगत में 60% रकम देगी और प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना के माध्यम से सरकार आवेदक को प्रतिमाह 6000 रूपये से अधिक राशी दिया जाएगा |

शिकायत दर्ज कैसे करे

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जाने के बाद Public Grievances & Complaint Redressal Mechanism के आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुल कर आएगा इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भर कर सबमिट कर देना है

Solar Rooftop Financial Calculator

आपको सोलर पैनल के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जाने के बाद Solar Rooftop Financial Calculator के आप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद एक फॉर्म दिखाई देगा इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भर कर सबमिट कर देना है और Solar Rooftop Financial Calculator से संबंधित सभी जानकारी आपके सामने खुल जाएगा

Feedback देने की प्रक्रिया

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और Feedback के आप्शन पर क्लिक करते ही feedback फॉर्म दिखाई देगा फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भर कर सबमिट कर देना है

Solar Rooftop एजेंसीज की लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है उसके बाद List of Solar Rooftop Agencies के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको स्टेट और एजेंसी का चयन कर के view पर क्लिक कर देना है उसके बाद Solar Rooftop Agencies की लिस्ट आ जाएगा |

Contact Details

  • नव और नवनी उर्जा मंत्रालय, ब्लाक – 14 सीजीओ काम्प्लेक्स,
  • लोधी रोड, नई दिल्ली – 110 003 भारत |
  • 011-2436-0707,  011-2436-0404