Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana In Hindi 2023 PMVVY Scheme

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana in Hindi प्रधानमंत्री वय वंदना योजना हम इस लेख में PMVVY Scheme से संबंधित सभी जानकारी को डिटेल्स में बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर PM Vaya Vandana Yojana से जुड़ी जानकारी डिटेल्स में पढ़ सकते है

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana PMVVY एक पेंशन योजना है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन के भुगतान के लिए शुरू किया गया है PM Vaya Vandana Yojana को भारतीय जीवन बिमा निगम LIC द्वारा चलाई जा रही है इस योजना में आवेदन करने के लिए नागरिक LIC के अधिकारिक वेबसाइट या LIC के ब्रांच में जा कर आवेदन कर सकते है

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana PMVVY Scheme Details

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana को 4 मई 2017 को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था इस योजना को भारतीय जीवन बीमा निगम LIC द्वारा चलाई जा रही है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के माध्यम से 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने पेंशन भुगतान की जाएगी |

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को 10 वर्ष के अवधि के लिए प्रीमियम राशी की भुगतान करना होगा | प्रीमियम राशी के आधार पर वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने 1000 रूपये से लेकर 10000 रूपये तक पेंशन प्रदान की जाएगी |

यह पेंशन नागरिकों के विकल्प चुनने के आधार पर प्रदान किया जाता है जैसे मासिक, त्रेमासिक, अर्ध वार्षिक, वार्षिक के आधार पर पेंशन प्रदान किया जाता है Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के तहत 8% से लेकर 8.3% तक ब्याज प्रदान की जाएगी |

पेंशन धारक 10 वर्ष की अवधि पूरा करते है तो उन्हें अंतिम पेंशन राशी के साथ जमा की गई प्रीमियम राशी भी वापस कर दिया जाएगा | अगर पेंशन धारक को किसी कारन से 10 वर्ष की अवधि से पहले मृत्यु हो जाती है तो जमा राशी उनके नॉमनी को वापस कर दिया जाएगा | इस योजना में निवेश करने की अवधि को 31 मार्च 2023 तक कर दिया है

PMVVY Scheme Details Overview

योजना का नामप्रधानमंत्री वय वंदना योजना
आरम्भ की गयीभारत सरकार द्वारा
योजना चलाई जा रही हैभारतीय जीवन बीमा निगम
लाभार्थीदेश के वरिष्ठ नागरिक
उधेश्यवरिष्ठ नागरिकों के निवेश पर पेंशन प्रदान करना
अधिकारिक वेबसाइटLicindia.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com

PradhanMantri Vaya Vandana Yojana PMVVY

प्रधानमंत्री वय वंदना योजान के तहत 10 वर्ष के अवधि के लिए न्यूनतम खरीद मूल्य, अधिकतम खरीद मूल्य, पेंशन का तरीका तथा पेंशन प्रदान करने की डिटेल्स देखें |

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत चार तरीकों से पेंशन प्राप्त कर सकते है वार्षिक पेंशन, अर्ध वार्षिक पेंशन, त्रेमासिक पेंशन या मासिक पेंशन इन चारो तरीकों से पेंशन प्राप्त कर सकते है आप अपने अनुसार पेंशन के विकल्प को चयन कर सकते है

पेंशन का तरीकाअधिकतम खरीद मूल्य अवधि 10 वर्षअधिकतम पेंशन राशी
वार्षिक14,49,0861,11,000
अर्ध वार्षिक14,76,06455,500
त्रेमासिक14,89,93327,750
मासिक15,00,0009,250
पेंशन का तरीकान्यूनतम खरीद मूल्य अवधि 10 वर्षन्यूनतम पेंशन राशी
वार्षिक1,56,65812,000
अर्ध वार्षिक1,59,5746,000
त्रेमासिक1,61,0743,000
मासिक1,62,1621,000

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लाभ तथा विशेषताएँ

  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में पहले निवेश करने की समय सीमा 31 मार्च 2022 तक था अब इस योजना में निवेश करने की समय सीमा को 31 मार्च 2023 तक कर दिया गया है
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए LIC के अधिकारिक वेबसाइट या LIC ब्रांच में जा कर आवेदन कर सकते सकते है
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को प्रीमियम राशी की भुगतान करना होता है 
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान की जाएगी |
  • इस योजना के तहत 8 प्रतिशत से 8.3 प्रतिशत तक ब्याज प्रदान की जाएगी |
  • इस योजना के तहत आवेदक द्वारा पेंशन विकल्प को चुनने के आधार पर पेंशन प्रदान की जाती है
  • यह पेंशन राशी 1000 रूपये से लेकर 10000 रूपये तक हर महीने प्रदान की जाती है
  • इस योजना में नागरिक द्वारा 10 वर्ष के अवधि के लिए प्रीमियम राशी निवेश की जाती है
  • PMVVY योजना के तहत 10 वर्ष के अवधि पूरा करने पर अंतिम पेंशन राशी के साथ जमा की गई राशी भी वापस की जाती है
  • अगर आवेदक को किसी कारण से 10 वर्ष के अवधि से पहले मृत्यु हो जाती है तो नॉमनी को निवेश की राशी वापस कर दिया जाएगा |
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत GST से छुट दी गई है
  • इस योजना के तहत किसी इमरजेंसी के लिए समय पूर्वक विकासी करने की अनुपाती दी जाती है
  • समय पूर्वक से पहले निकासी करने पर 98 प्रतिशत राशी वापस की जाती है

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana पात्रता

  • आवेदक भारत के स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • 60 वर्ष के उम्र से ऊपर के नागरिक प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश करने के पात्र है
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत पालिसी 10 वर्ष के अवधि के लिए है

PMVVY Scheme के महत्पूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Pradhan Mantri Vaya Vandana Online Apply

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद PMVVY के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद PMVVY Buy Online पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा इस पेज पर पूछी गई जानकारी को भरना है
  • पूछी गई जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि जानकारी को भरना है
  • सभी जानकारी को भरने के बाद कैप्चा कोड भरना है और एक बॉक्स दिखाई देगा उस बॉक्स पर टिक कर देना है
  • इसके बाद Calculate Premium के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • इस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

PM Vaya Vandana Yojana ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपने नजदीकी भारतीय जीवन बीमा निगम LIC ब्रांच में जाना है
  • इसके बाद शाखा प्रबंधक से इस योजना के बारे में जानकारी लेना है की आवेदन फॉर्म भरना है या अधिकारी खुद फॉर्म फिल कर देंगे |
  • अधिकारी खुद फॉर्म फिल करेंगे तो मांगी गई दस्तावेज को देना है और अपना प्रीमियम का विकल्प को चयन कर के प्रीमियम का भुगतान करना है
  • इस प्रकार से आवेदन कर सकते है या इस योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरना होगा तो अधिकारी से आवेदन फॉर्म लेना है
  • आवेदन फॉर्म लेने के बाद आवेदन फॉर्म को भरना है और मांगी गई दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच कंरना है
  • इसके बाद आवेदक द्वारा चयन की गई प्रीमियम राशी के साथ फॉर्म को अधिकारी के पास जमा करना है
  • इस प्रकार से ऑफलाइन आवेदन कर सकते है अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी LIC ब्रांच में संपर्क करें |

Contact Details

Call Center Toll Free Number : 02268276827