Punjab Land Record Online Check and Download Jamabandi.punjab.gov.in

Punjab Land Record Online Check and Download 2023-24 Jamabandi.punjab.gov.in हम इस लेख में Punjab Land Record Online Check and Download करने की प्रक्रिया को जानेंगे | यदि आप Punjab Land Record By Name, Khasra Number आदि विकल्प के माध्यम से चेक करना चाहते है तो इस लेख को पढ़ कर असानी से Punjab Land Record चेक कर सकते है

हम इस लेख में बहुत ही असान तरीकों से स्टेप वय स्टेप  Punjab Land Record Online Check and Download करने की प्रक्रिया को बताए हुए है जिससे राज्य के कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर असानी से अपने जमीन खेत प्लाट की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है और हम इस लेख में Punjab Land Record Society के डायरेक्ट लिंक भी दिए हुए है

Punjab Land Record Society Portal 2023-2024

पंजाब सरकार राजस्व विभाग एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा पंजाब लैंड रिकॉर्ड से संबंधित जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के उधेश्य से Jamabandi.punjab.gov.in वेब पोर्टल संचालित किया गया है इस वेब पोर्टल पर Punjab Land Record से जुड़ी सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है |

 जिससे राज्य के कोई भी नागरिक इस वेब पोर्टल के माध्यम से अपने जमीन, खेत, प्लाट की जानकारी ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते है Punjab Land Record से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम निचे स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप निचे दिए हुए स्टेप को फोलो कर के Punjab Land Record Online Check and Download असानी से कर सकते है

Punjab Land Record Portal Overview

आर्टिकल का नामPunjab Land Record Online Check
पोर्टल का नामJamabandi Punjab
विभागपंजाब राजस्व विभाग
आरम्भ की गयीराजस्व विभाग एवं पंजाब सरकार द्वारा
उधेश्यभूमि से संबंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराना
लाभार्थीसमस्त भूमि धारक
अधिकारिक वेबसाइटJamabandi.punjab.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com

Punjab Land Record Online Check and Download करने की प्रक्रिया

Punjab Land Record Online Check and Download करने की प्रक्रिया को हम निचे स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप निचे दिए हुए स्टेप को फोलो कर के Land Record Punjab Online Check and Download कर सकते है

  • ध्यान रहें की यदि आप मोबाइल से लैंड रिकॉर्ड चेक कर रहें है तो अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर के ऊपर मेनू पर क्लिक कर के Desktop Site पर टिक कर लेना है
  • Punjab Land Record चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Punjab Land Record Society के अधिकारिक वेबसाइट Plrs.org.in पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज के निचे FARD के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर आपको कुछ जानकारी को सेलेक्ट करना होगा | जैसे
  • सबसे पहले Current के विकल्प पर टिक करना है
  • इसके बाद District के निचे अपना जिला का नाम सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद Tehsil में अपना तहसील को सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद Village में अपना गाँव को सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद Year में वर्ष को सेलेक्ट करना है
  • ऊपर बताए हुए सभी जानकारी को सेलेक्ट करने के बाद Set Region के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलकर आ जाएगा | सभी विकल्पों में से Jamabandi के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद जमाबंदी चेक करने के लिए आपके सामने कुछ विकल्प खुलकर आएगा | सभी विकल्पों में से Owner Name Wise के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर Type Your owner name is Punjab using virual keyboard के समने कीबोर्ड के आइकॉन पर क्लिक करना है
  • कीबोर्ड के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद भूमि धारक का नाम दर्ज करना है या भूमि धारक के नाम के प्रथम एक अक्षर दर्ज करना है और फिर View Owner Relation के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद निचे में आपके सामने कुछ भूमि धारक का नाम खुलकर आ जाएगा | सभी भूमि धारक के नाम में से अपना नाम खोजना है और अपने नाम के सामने सबसे लास्ट में Select के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने Khewat Number खुलकर आएगा | अपना खेवट नंबर पर टिक करना है और फिर निचे दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना है और View Report के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने जमाबंदी से जुड़ी जानकारी खुलकर आ जाएगा | यदि आप मोबाइल से चेक कर रहें है तो आपके सामने Click here to download the pdf file. लिख कर आ जाएगा |
  • आप उस Click here to download the pdf file. के विकल्प पर क्लिक कर के जमाबंदी से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है
  • ध्यान रहें की यदि आप मोबाइल से चेक कर रहें है तो क्रोम ब्राउजर के ऊपर मेनू के विकल्प पर क्लिक कर के Desktop Site कर लेना है

Punjab Land Record Jamabandi Check by Khewat Number

यदि आप Punjab Jamabandi डिटेल्स खेवट नंबर से चेक करना चाहते है तो हम निचे खेवट नंबर से भी Punjab Jamabandi डिटेल्स चेक और डाउनलोड करना बताए हुए है

  • Punjab Jamabandi Khewat Number से चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट Plrs.org.in पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज के निचे FARD के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद अपना District, Tehsil, Village, Year आदि जानकारी को सेलेक्ट करना है और Set Region के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर Jamabandi के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक और न्यू पेज खुलकर आएगा | उस पेज पर कुछ विकल्प दिखाई देगा | सभी विकल्पों में से Khewat No. Wise के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद Please Select के बॉक्स पर क्लिक कर के अपना Khewat No. सेलेक्ट कर लेना है
  • खेवट नंबर सेलेक्ट करने के बाद निचे दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना है और फिर View Report के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने सभी जानकारी खुलकर आ जाएगा | सभी जानकारी को डाउनलोड करने के लिए Click here to download the pdf file. के विकल्प पर क्लिक कर देना है इसके बाद सभी जानकारी pdf में डाउनलोड हो जाएगा |

Punjab Land Record Mutation Online Check and Download करने की प्रक्रिया

  • Land Record Punjab Mutation Check and Download करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट jamabandi.punjab.gov.in पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज के निचे Mutation No. Wise के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर District, Tehsil, Village, Year को सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलकर आएगा सभी विकल्पों में से Mutation के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद Mutation Number के सामने बॉक्स पर क्लिक कर के अपना म्युटेशन नंबर सेलेक्ट कर लेना है
  • Mutation Number सेलेक्ट करने के बाद निचे दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना है और फिर View Report के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने म्युटेशन से संबंधित सभी जानकारी खुलकर आएगा | सभी जानकारी को डाउनलोड करने के लिए Click here to download the pdf file. के विकल्प पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है

हम इस लेख में Punjab Land Records Online Check and Download करने की प्रक्रिया को बहुत ही असान तरीकों से स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर पंजाब लैंड रिकॉर्ड से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर पाए होंगे | यदि पंजाब लैंड रिकॉर्ड से संबंधित कुछ और जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है