Ration Card Bihar Online Check and Download Kare हम इस लेख में Ration Card Bihar Online Check करने की प्रक्रिया को जानेंगे | यदि आप Ration Card Bihar Online Check, Bihar Ration Card Status, Ration Card Download Bihar आदि जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ कर चेक और डाउनलोड कर सकते है
Ration Card Bihar Online Check राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन चेक : हम इस लेख में Ration Card Bihar Online Check करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप दो तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर Bihar Ration Card List में अपना नाम चेक कर सकते है या आप अपने राशन नंबर के माध्यम से अपना Ration Card Bihar Online Check कर सकते है या Bihar Ration Card Status आदि जानकारी प्राप्त कर सकते है
Ration Card Bihar Online Check Kaise Kare
राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन चेक कैसे करें Ration Card Bihar Online Check Kaise Kare : राशन कार्ड ऑनलाइन दो तरीकों से चेक किया जा सकता है राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और RCMS Report के विकल्प पर क्लिक कर के ग्रामीण और शहरी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है निचे स्टेप वय स्टेप चेक करना बताए हुए है
Bihar Ration Card list में अपना नाम चेक कर सकते है या आप अपने राशन कार्ड नंबर के माध्यम से भी अपना Ration Card Bihar Online Check कर सकते है खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार द्वारा बिहार राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराइ गई है जिससे कोई भी नागरिक अपने राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है
Ration Card Bihar Overview
आर्टिकल का नाम | Ration Card Bihar Online Check |
पोर्टल का नाम | EPDS BIHAR |
लाभार्थी | बिहार के नागरिक |
विभाग | खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग |
आरम्भ की गयी | बिहार सरकार द्वारा |
अधिकारिक वेबसाइट | Epds.bihar.gov.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
Ration Card Bihar Online Check करने की प्रक्रिया
राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम निचे स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप निचे बताए हुए स्टेप को फोलो कर के अपना राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते है निचे बताए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो करें
- Ration Card Bihar Online Check करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाना है
- इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज खुलकर आ जाएगा | अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर RCMS Report के विकल्प पर क्लिक करना है
- RCMS Report के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज खुलकर आएगा | उस पेज पर अपना जिला को सेलेक्ट करना है और Show के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद निचे में उस जिला के Rural और Urban नाम खुलकर आ जाएगा | यदि आप ग्रामीण से है तो Rural के निचे दिए हुए ब्लू नंबर पर क्लिक करना है यदि आप Urban से है तो उसके निचे दिए हुए ब्लू नंबर पर क्लिक करना है
- इसके बाद सभी ब्लॉक या टाउन का नाम खुलकर आ जाएगा | सभी ब्लॉक या टाउन के नाम में से अपना ब्लॉक या टाउन के नाम पर क्लिक करना है
- इसके बाद उस ब्लॉक का पंचायत और उस टाउन का FPS NAME खुलकर आ जाएगा | अपने ग्राम पंचायत या FPS NAME पर क्लिक करना है
- इसके बाद अपने गाँव के नाम पर क्लिक करना है और अपना सामने राशन कार्ड लिस्ट खुलकर आ जाएगा |
- राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजना है यदि पहले पेज पर आपका नाम नहीं दिखाई दे तो नेक्स्ट कर-कर के अपना नाम चेक करना है
- अपना नाम लिस्ट में चेक करने के बाद अपने नाम के पीछे दिए हुए राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना है
- राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करते ही आपके राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी खुलकर एक न्यू पेज में आ जाएगा |
- अपने राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए Print Page के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद प्रिंट पेज खुलकर आ जाएगा प्रिंट पेज के निचे Save के विकल्प पर क्लिक कर के सेव कर सकते है
- यदि प्रिंट पेज के निचे सेव का विकल्प नहीं दिखे तो प्रिंट पेज के ऊपर मेनू पर क्लिक करना है और Save as PDF के विकल्प पर क्लिक कर देना है इसके बाद सेव हो जाएगा |
- इस प्रकार से आप बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है यदि आप अपने राशन कार्ड नंबर से चेक करना चाहते है तो निचे लेख को पढ़ें |
राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड चेक करने की प्रक्रिया
- राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर बहुत सारे विकल्प रहता है सभी विकल्पों में से RC Details के विकल्प पर क्लिक करना है
- RC Details के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा | उस पेज पर यदि आप ग्रामीण से है तो Rural पर टिक करना है और यदि आप शहरी से है तो Urban पर टिक करना है
- Rural या Urban पर टिक करने के बाद निचे में अपना जिला को सेलेक्ट/चयन करना है और आगे वाले बॉक्स में अपना राशन नंबर दर्ज करना है
- याद रहें की राशन कार्ड नंबर 20 अंक ही दर्ज करना है यदि आपके राशन कार्ड में 21 अंक है तो 9वं अंक छोड़ कर दर्ज करना है
- राशन कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद Search के विकल्प पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी खुलकर आ जाएगा |
- यदि आप राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन और ऑफलाइन चेक करना चाहते है या सभी जिला के डायरेक्ट लिंक के माध्यम से चेक करना चाहते है तो निचे लेख को पढ़ें |
Ration Card Bihar Status Online Check
हम इस लेख में बिहार राशन कार्ड लिस्ट और राशन कार्ड नंबर के माध्यम से ऑनलाइन राशन कार्ड चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर Ration Card Bihar Online Check कर पाए होंगे | यदि आप राशन कार्ड से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है या कुछ और जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है तो निचे लेख को पढ़ें |
- Bihar Ration Card Status Online Check
- Ration Card Bihar Status Offline Check
- Bihar All District Ration Card Direct Link
- E Shram Card Payment Status Check
- Bihar Nrega Job Card List Check
- Mgnrega Payment Details Online Check
- Bihar Khata Khesra Online Check
- Bihar Jamabandi Nakal check
- Bihar Bhu Naksha Online check