Ration Card Delhi Download 2023-24 दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट चेक nfs.delhigovt.nic.in

Ration Card Delhi Download हम इस लेख में देल्ली राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिय को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर Ration Card Delhi Download ऑनलाइन आसानी से कर सकते है

देल्ली सरकार द्वारा NFS पोर्टल संचालित किया गया है इस पोर्टल पर Ration Card Delhi से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराइ गई है जिससे राज्य के नागरिक अपने राशन कार्ड से संबंधित जानकारी को चेक और डाउनलोड कर सकते है

Ration Card Delhi Details

Ration Card एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो दिल्ली सरकार द्वारा अपने राज्य के निवासियों के लिए उपलब्ध कराइ जाती है Delhi Ration Card के माध्यम से राज्य के नागरिकों को राशन रियायती दरों पर उपलब्ध कराइ जाती है Ration Card Delhi सरकारी और गैर-सरकारी कार्यों में भी उपयोग किया जाता है

Delhi Ration Card उन नागरिकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है जो गरीब रेखा से निचे अपना जीवन व्यतीत करते है उन नागरिकों को अन्त्योदय राशन कार्ड प्रदान की जाती है इस राशन कार्ड के मदद से नागरिकों को बहुत सस्ती राशन उपलब्ध कराइ जाती है

Delhi Ration Card NFS Portal Overview

आर्टिकल का नामDehli Ration Card Download
पोर्टल का नामNFS Delhi
आरम्भ की गयीदेल्ली सरकार द्वारा
उधेश्यराशन रियायती दरों पर प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
अधिकारिक वेबसाइटnfs.delhigovt.nic.in
Sarkari YojanaPmmodiyojnaa.com

Ration Card Delhi Download करने की प्रक्रिया

देल्ली राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिय को निचे हम स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप निचे दी गई सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ कर अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद Get e-ration card के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर पूछी गई जानकारी को दर्ज करना है जैसे
  • Ration Card Number
  • Name of the Head of Family (HOF)
  • Aadhaar Number of HOF/NFS ID
  • Year of Birth of HOF
  • Mobile Number as given in the NFS Application or Registration later in NFS Website
  • इन सभी जानकारी को दर्ज करना है और कैप्चा कोड भर कर Continue के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर आपको आया हुआ OTP को दर्ज करना है और एक बॉक्स में फैमिली के किसी का भी आधार नंबर दर्ज करना है या खुद का भी आधार नंबर दर्ज कर सकते है
  • OTP और आधार नंबर दर्ज करने के बाद निचे में डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक करना है डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद आपका राशन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा

अपना राशन कार्ड डिटेल्स चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद View Your Ration Card Details के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर कुछ आप्शन दिखाई देगा आप किसी एक आप्शन को भर कर अपना राशन कार्ड चेक कर सकते है
  • राशन कार्ड नंबर से चेक करने के लिए न्यू राशन कार्ड नंबर के बॉक्स में अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना है
  • राशन कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज कर के search के आप्शन पर क्लिक करना है
  • Search के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके राशन कार्ड के सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
  • आप आधार नंबर, nfs एप्लीकेशन id इत्यादि आप्शन से भी अपना राशन कार्ड डिटेल्स चेक कर सकते है

E-Ration Card Download करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद E-Ration Card Download के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर अपना Circle के सामने नंबर पर क्लिक करना है
  • Circle के सामने नंबर पर क्लिक करने के बाद आपके Circle के राशन कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगा
  • इस लिस्ट में अपना नाम और राशन कार्ड नंबर चेक कर सकते है

FPS Wise Linkage of Ration Cards चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद FPS Wise Linkage of Ration Cards के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आ जाएगा उस पेज पर लेफ्ट साइड में Delhi का एक आप्शन दिखाई देगा उस Delhi के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद जिला का लिस्ट खुल कर आएगा आपको अपना जिला पर क्लिक करना है
  • इसके बाद Circle लिस्ट खुल कर आएगा आपको अपना Circle के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद राशन कार्ड कैटोगरी लिस्ट लिस्ट खुल कर आएगा जैसे AAY, PR-S, PR लिस्ट दिखाई देगा
  • आप जिस राशन कार्ड चेक करना चाहते है उस राशन कार्ड के निचे में कुछ नंबर दिया रहता है उस नंबर पर क्लिक करना है
  • नंबर पर क्लिक करने के बाद राशन कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगा |
  • इस तरह से राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है

मुझे आशा है की आप इस लेख को पढ़ कर अपने राशन कार्ड से संबंधित जानकारी को चेक और डाउनलोड कर पाए होंगे |