Ration Card Gujarat list Online Check and Download आप इस लेख को पढ़ कर Ration Card Gujarat list चेक और डाउनलोड कर सकते है हम इस लेख में Gujarat Ration Card list चेक करने की प्रक्रिया को कई तरह से चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है
गुजरात सरकार द्वारा Ipds Gujarat, DCS Gujarat पोर्टल संचालित किया गया है इस पोर्टल Gujarat Ration Card से संबंधित सभी जानकारी को उपलब्ध कराइ गई है यह पोर्टल अधिकारिक पोर्टल है इस पोर्टल के माध्यम से आप किसी का भी राशन कार्ड डिटेल्स चेक कर सकते है चेक करने की प्रक्रिया को निचे स्टेप वय स्टेप बताए हु
Ration Card Gujarat Details
राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो गुजरात सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिकों को प्रदान की जाती है राशन कार्ड के माध्यम से नागरिक राशन रियायती दरों पर प्राप्त कर पाते है राशन कार्ड सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यों में भी उपयोग किया जाता है
राशन कार्ड उन नागरिकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है जो गरीब रेखा से निचे अपना जीवन यापन करते है उन नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा बीपीएल या अन्त्योदय जैसी राशन कार्ड प्रदान की जाती है इस राशन कार्ड के मदद से उन नागरिकों को राशन बहुत सस्ती उपलब्ध कराइ जाती है
Ration Card Gujarat IPDS, DCS Portal Overview
आर्टिकल का नाम | Gujarat Ration Card List Check |
पोर्टल का नाम | IPDS Gujarat, DCS Gujarat |
आरम्भ की गयी | गुजरात सरकार द्वारा |
उधेश्य | राशन रियायती दरों पर प्रदान करना |
लाभार्थी | गुजरात के नागरिक |
अधिकारिक वेबसाइट | IPDS Gujarat | DCS Gujarat |
Sarkari Yojana Details | Pmmodiyojnaa.com |
Ration Card Gujarat List District Wise Check
सभी जिला के Ration Card Beneficiaries list निचे दी हुई है और सभी जिला के राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया को हम निचे स्टेप वय स्टेप बताए हुए हुए है
Ration Card Beneficiaries list चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद NFSA Ration Card Abstract के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर कैप्चा कोड भर कर Go पर क्लिक करना है
- इसके बाद सभी जिला का लिस्ट खुल कर आ जाएगा जिला लिस्ट में अपना जिला पर क्लिक करना है
- इसके बाद Taluka list खुल कर आएगा इस लिस्ट में अपना तालुका पर क्लिक करना है
- इसके बाद Area list खुल कर आ जाएगा
- Area list में राशन कार्ड केटेगरी को चयन करना है अपना राशन कार्ड केटेगरी को चयन करना है जैसे AAY, APL, BPL को चयन करना है
- अपने Area के सामने अपना राशन कार्ड केटेगरी के निचे नंबर पर क्लिक करना है
- इसके बाद राशन कार्ड लिस्ट खुल कर आएगा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजना है
- राशन कार्ड लिस्ट में नाम खोजने के बाद अपना राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके राशन कार्ड के सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
- राशन कार्ड डिटेल्स को डाउनलोड करने के लिए अपने ब्राउजर मेनू पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद print के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद निचे में save का आप्शन दिखाई देगा save पर क्लिक कर के save कर सकते है
- इस तरह से आप अपना राशन कार्ड डिटेल्स चेक कर सकते है
Ration Card Number से राशन कार्ड डिटेल्स चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- Check/Verify Your Ration Card Details Online के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद कुछ आप्शन खुल कर आ जाएगा आपको सबसे ऊपर Details of Your Ration Card के आप्शन पर टिक करना है
- इसके बाद राशन कार्ड नंबर और कैप्चा कोड भर कर search के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद राशन कार्ड होल्डर नाम खुल कर आ जाएगा आपको अपना नाम पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपका राशन कार्ड के सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
Area Wise Ration Card Details चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद Area Wise Ration Card Details NFSA के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर कैप्चा कोड भर कर search के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद जिला लिस्ट खुल कर आ जाएगा अपना जिला पर क्लिक करना है
- तालुका लिस्ट खुल कर आ जाएगा अपना तालुका पर क्लिक करना है
- इसके बाद Area list खुल कर आ जाएगा
- Area list में अपने राशन कार्ड केटेगरी के निचे नंबर पर क्लिक करना है
- अपना राशन कार्ड केटेगरी के निचे नंबर पर क्लिक करने के बाद राशन कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगा
- आपको अपना नाम खोजना है और अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना है
- राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने के बाद आपके राशन कार्ड की डिटेल्स खुल कर आ जाएगा |
Entitlement चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद Know Your Entitlement के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद अपना राशन कार्ड नंबर और कैप्चा कोड भरना है
- राशन कार्ड नंबर कैप्चा कोड भरने के बाद view के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद Entitlement डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
- इस प्रकार Entitlement डिटेल्स चेक कर सकते है
हम इस लेख में Ration Card Gujarat Online Check करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर Ration Card Gujarat List ऑनलाइन चेक कर पाए होंगे |