Ration Card Haryana List Check and Download हम इस लेख में Epds Haryana Ration Card List Check and Download करने की प्रक्रिय को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर Ration Card Haryana List चेक और डाउनलोड आसानी से कर सकते है
हरियाणा सरकार द्वारा Food Haryana Portal संचालित किया गया है इस पोर्टल पर Haryana Ration Card से संबधित सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराइ गई है इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक अपने राशन कार्ड से संबंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है
Ration Card Haryana Details
Ration Card एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो हरियाणा सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराइ जाती है राशन कार्ड के मदद से राशन रियायती दरों पर प्रदान की जाती है राशन कार्ड सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यों में भी उपयोग किया जाता है
राशन कार्ड उन नागरिकों के लिए अधिक महत्वपूर्ण होता है जो गरीब रेखा से निचे अपना जीवन व्यतीत करते है उन नागरिकों सरकार द्वारा अन्त्योदय राशन कार्ड प्रदान की जाती है इस राशन कार्ड के माध्यम से नागरिकों को बहुत सस्ती राशन उपलब्ध कराइ जाती है
Epds Haryana Ration Card Portal Overview
पोर्टल का नाम | Haryana Food |
आरम्भ की गयी | हरियाणा सरकार द्वारा |
उधेश्य | राशन रियायती दरों पर उपलब्ध करना |
लाभार्थी | हरियाणा के नागरिक |
अधिकारिक वेबसाइट | haryanafood.gov.in |
Sarkari Yojana | Pmmodiyojnaa.com |
हरियाणा जमाबंदी नक़ल देखे | यहाँ देखें |
हरियाणा भू नक्शा देखें | यहाँ देखें |
Haryana Old Age Pension List | यहाँ देखें |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखें | यहाँ देखें |
EPDS Haryana Ration Card District Wise list
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिय को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर अपना राशन कार्ड आसानी से चेक और डाउनलोड कर सकते है सभी जिलों कर राशन कार्ड लिस्ट निचे दी हुई है और सभी अधिकारिक वेबसाइट की लिंक भी दी हुई
Haryana Ration Card list Download करने की प्रक्रिया
- Ration Card Haryana List Online चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद Haryana राज्य पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद राशन कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद हरियाणा के सभी जिला के लिस्ट खुल कर आ जाएगा | सभी जिला के लिस्ट ऊपर दिए हुए है
- सभी जिला के नाम में से आपको अपना जिला पर क्लिक करना है
- इसके बाद AFSO लिस्ट खुल कर आ जाएगा आपको अपने AFSO पर क्लिक करना है
- इसके बाद FPS ID खुल कर आएगा आपको अपना FPS ID पर क्लिक करना है
- इसके बाद राशन कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगा आपको अपना नाम खोजना है
- लिस्ट में अपना नाम खोजने के बाद अपने नाम के राईट साइड लास्ट में view के आप्शन पर क्लिक करना है
- view पर क्लिक करने के बाद आपके राशन कार्ड के सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
- अपना राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे में print के आप्शन दिखाई देगा
- print के आप्शन पर क्लिक करना है print के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका राशन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा
Ration Card Number से अपना राशन कार्ड डिटेल्स चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद RC Details के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना है
- राशन कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद submit के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके राशन कार्ड के सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
- अगर आप कंप्यूटर से चेक कर रहें है तो इन सभी डिटेल्स को डाउनलोड कर सकते है
- डाउनलोड करने के लिए अपने ब्राउजर मेनू पर क्लिक करना है
- ब्राउजर मेनू पर क्लिक करने के बाद print के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद Print खुल कर आ जाएगा उस पेज के निचे save का आप्शन दिया रहता है save के आप्शन पर क्लिक कर के save कर सकते है
Portability Details चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद Portability Details के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद जिला लिस्ट खुल कर आ जाएगा आपको अपना जिला पर क्लिक करना है
- इसके बाद AFSO लिस्ट खुल कर आ जाएगा आपको अपने AFSO पर क्लिक करना है
- इसके बाद Dealer Name लिस्ट खुल कर आएगा आपके अपने डीलर के नाम के लेफ्ट साइड में FPS के निचे नंबर पर क्लिक करना है
- FPS के निचे नंबर पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद Portability Details खुल कर आ जाएगा
Allotment Details चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद Allotment Details के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद Month, Year, District, FPS को चयन करना है
- सभी डिटेल्स को चयन करने के बाद submit करना है
- इसके बाद स्कीम लिस्ट खुल कर आएगा आपको अपने राशन कार्ड केटेगरी के अनुसार क्लिक करना है जैसे AAY, OPH, CBPL, SBPL अपने अनुसार केटेगरी पर क्लिक करना है
- इसके बाद Allotment Details खुल कर आ जाएगा
Abstract Report चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद महीने का सार के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद month, Year को चयन करना है
- month, Year को चयन करने के बाद submit के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद Abstract Report के सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
FPS Details चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद FPS Details के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद अपना जिला पर क्लिक करना है
- इसके बाद अपना AFSO पर क्लिक करना है
- इसके बाद FPS Details खुल कर आ जाएगा
मुझे आशा है की आप इस लेख को पढ़ कर अपना राशन कार्ड से संबंधित जानकारी को चेक और डाउनलोड कर पाए होंगे |