Ration Card Jharkhand Status Online Track 2023-24 Aahar.jharkhand.gov.in

Ration card Jharkhand status हम इस लेख में Jharkhand Ration Card Status ऑनलाइन चेक करना जानेंगे अगर आप झारखण्ड के राशन कार्ड के स्टेटस देखन चाहते है तो हम इस लेख में आपको बताए है की झारखण्ड राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक कर सकते है

आप इस लेख को पढ़ कर आसानी से Ration card Jharkhand status चेक कर सकते है हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप बताए हुए है तो आपको झारखण्ड राशन कार्ड के कुछ महत्वपूर्ण जानकरी भी हमने इस लेख में बताए हुए है आप उस जानकारी को भी पढ़ सकते है

Ration Card Jharkhand Status

Ration Card Jharkhand खाध आपूर्ति विभाग के द्वारा राशन कार्ड जरी किया जाता है राशन कार्ड मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है APL : ABOVE POVERTY LINE Ration card, BPL : BELOW POVERTY LINE Ration Card, AAY : ANTYODYA ANNA YOJANA Ration card है

इन सभी राशन कार्ड को नागरिक के आर्थिक स्थिति के अनुसार दिया जाता है राशन कार्ड झारखण्ड सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिकों को प्रदान किया जाता है राशन कार्ड के मदद से नागरिक राशन रियायती दरों पर प्राप्त कर पाते है राशन कार्ड सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यों में भी उपयोग किया जाता है

Ration Card Jharkhand Status Overview

आर्टिकल का नामJharkhand Ration Card Status
योजना का नामझारखण्ड राशन कार्ड
विभागखाध आपूर्ति विभाग
लाभार्थीराज्य के नागरिक
अधिकारिक वेबसाइटaahar.jharkhand.gov.in
झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट देखेंयहाँ देखें
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com

Ration Card Jharkhand Status प्रकार

राशन कार्ड मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है जैसे

  • APL राशन कार्ड : यह राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो गरीव रेखा से ऊपर जीवन यापन करते है उन परिवारों को एपीएल राशन कार्ड दिया जाता है इस राशन कार्ड के लिए कोई आय निर्धारित नहीं किया गया है
  • BPL राशन कार्ड : यह राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो गरीव रेखा से निचे अपना जीवन यापन करते है जिनकी वार्षिक आय 10000 रूपये से कम होता है उन परिवारों को बीपीएल राशन कार्ड दिया जाता है
  • AAY राशन कार्ड : यह राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा गरीव होते है जिनकी आय की कोई स्थिर साधन नहीं होता है तो उन परिवारों को AAY राशन कार्ड दिया जाता है

Ration Card Jharkhand दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • बिजली बिल
  • बैंक खता
  • पैन कार्ड
  • इत्यादि

Ration Card Jharkhand Status कैसे चेक करे

Ration Card Jharkhand status आप आसानी से चेक कर सकते है हम निचे बताए हुए है

  • सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद ऑनलाइन सेवा के ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसमे कुछ ऑप्शन दिखाई देगा आपको आवेदन स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके  बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा
  • इस पेज पर मांगी गई  जानकारी आपको भरना है जैसे Ration Card Number या Acknowledgement Number, Mobile Number इत्यादि भर कर चेक स्टेटस पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद स्टेटस खुल कर आ जाएगा इस प्रकार आप अपना स्टेटस देख सकते है

हम इस लेख में Jharkhand Ration Card Status Online चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर असानी से Jharkhand Ration Card Status Online चेक कर पाए होंगे | यदि राशन कार्ड लिस्ट चेक करना चाहते है तो यहाँ देखें