Ration Card Rajasthan List Rural, Urban चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर राशन कार्ड राजस्थान ऑनलाइन चेक आसानी से कर सकते है इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें |
राजस्थान सरकार द्वारा Food Rajasthan पोर्टल संचालित किया गया है इस पोर्टल पर Ration Card Rajasthan से संबंधित सभी जानकारी को उपलब्ध कराइ गई है जिससे राज्य के नागरिक Ration Card Rajasthan से संबंधित राशन कार्ड की जानकारी ऑनलाइन आसानी से प्राप्त कर सकते है
Ration Card Rajasthan की जानकारी
Ration Card एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य के निवासियों को Ration Card प्रदान किया जाता है राशन कार्ड के मदद से नागरिकों को राशन रियायती दरों पर उपलब्ध कराइ जाती जाती है
Ration Card उन नागरिकों के लिए अधिक महत्वपूर्ण है जो गरीब रेखा से निचे अपने जीवन व्यतीत करते है उन नागरिकों को बीपीएल राशन कार्ड प्रदान किया जाता है जिससे नागरिकों इस राशन कार्ड के मदद से राशन रियायती दरों पर प्राप्त करते है राशन कार्ड सरकरी और गैर-सरकारी कार्यों में भी उपयोग किया जाता है
Rajasthan Ration Card Overview
आर्टिकल का नाम | राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट चेक |
पोर्टल का नाम | Food Rajasthan |
आरम्भ की गयी | राजस्थान सरकार द्वारा |
उधेश्य | राशन रियायती दरों पर उपलब्ध करना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
अधिकारिक वेबसाइट | food.rajasthan.gov.in |
Homepage | Pmmodiyojnaa.com |
राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट ग्रामीण और शहरी चेक
हम इस लेख में सभी जला के ग्रामीण और शहरी राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की लिंक दिए हुए है आप इस इस लेख को पढ़ कर अपने राशन कार्ड की लिस्ट चेक कर सकते है चेक करने की प्रक्रिया को निचे स्टेप वय स्टेप बताए हुए है
राशन कार्ड राजस्थान ऑनलाइन चेक Rural चेक करने की प्रक्रिया
जिले वार राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया को हम निचे स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर Rural Aur Urban राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है
- Rural राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद राशन कार्ड के आप्शन पर क्लिक करके जिले वार राशन कार्ड विवरण के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद सभी जिलों का Rural Aur Urban लिस्ट खुल कर आ जाएगा
- इसके बाद Rural के आप्शन पर क्लिक करना है
- रूरल पर क्लिक करने के बाद सभी जिला का लिस्ट खुल कर आ जाएगा अपना जिला पर क्लिक करना है
- इसके बाद ब्लाक लिस्ट खुल कर आ जाएगा आपको अपना ब्लाक पर क्लिक करना है
- ब्लाक पर क्लिक करने के बाद पंचायत लिस्ट खुल कर आएगा आपको अपना पंचायत पर क्लिक करना है
- पंचायत पर क्लिक करने के बाद village लिस्ट खुल कर आ जाएगा आपको अपना village पर क्लिक करना है
- village पर क्लिक करने के बाद FPS Name लिस्ट खुल कर आएगा आपको अपने FPS Name पर क्लिक करना है
- इसके बाद राशन कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजना है
- अपना नाम खोजने में बाद नाम के लेफ्ट साइड में राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना है
- राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने के बाद Popup window को allow कर देना है
- Popup window को allow करने के बाद अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने के बाद आपके राशन कार्ड के डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
- इन सभी डिटेल को डाउनलोड करना चाहते है तो अपने ब्राउजर मेनू पर क्लिक कर के print के आप्शन पर क्लिक करना है
- print के आप्शन पर क्लिक करने के बाद print पेज खुल कर आ जाएगा
- print पेज पर एक आप्शन दिखाई देगा Destination का उस आप्शन के सामने बॉक्स पर क्लिक कर के save as pdf के आप्शन को चयन करना है
- save as pdf के आप्शन को चयन करने के बाद निचे में save के आप्शन दिखाई देगा save पर क्लिक कर के save कर सकते है
जिले वार राशन कार्ड लिस्ट अर्बन चेक करने की प्रक्रिय
- Urban राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद राशन कार्ड के आप्शन पर क्लिक करके जिले वार राशन कार्ड विवरण के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद सभी जिलों का Rural Aur Urban लिस्ट खुल कर आ जाएगा
- इसके बाद Urban के आप्शन पर क्लिक करना है
- Urban पर क्लिक करने के बाद सभी जिला का लिस्ट खुल कर आ जाएगा अपना जिला पर क्लिक करना है
- इसके बाद नगरपालिका लिस्ट खुल कर आएगा आपको अपने नगरपालिका पर क्लिक करना है
- इसके बाद ward number का लिस्ट खुल कर आएगा आपको अपना ward number पर क्लिक करना है
- इसके बाद FPS Name लिस्ट खुल कर आएगा आपको अपने FPS Name पर क्लिक करना है
- इसके बाद राशन कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगा राशन कार्ड लिस्ट में आपको अपना नाम खोजना है
- अपना नाम खोजने के बाद अपने नाम के लेफ्ट साइड में राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके राशन कार्ड की सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
- इन सभी डिटेल को डाउनलोड करना चाहते है तो अपने ब्राउजर मेनू पर क्लिक कर के print के आप्शन पर क्लिक करना है
- print के आप्शन पर क्लिक करने के बाद print पेज खुल कर आ जाएगा
- print पेज पर एक आप्शन दिखाई देगा Destination का उस आप्शन के सामने बॉक्स पर क्लिक कर के save as pdf के आप्शन को चयन करना है
- save as pdf के आप्शन को चयन करने के बाद निचे में save के आप्शन दिखाई देगा save पर क्लिक कर के save कर सकते है
Rajasthan Ration Card list चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद राशन कार्ड पर क्लिक कर के राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद अपना जिला, क्षेत्र प्रकार, ब्लाक/नगरपालिका, पंचायत/वार्ड नंबर, गावं का चयन करना है
- सभी जानकारी को चयन करने के बाद खोजें के आप्शन पर क्लिक करना है
- खोजें के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके गावं का राशन कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगा
- उस लिस्ट में अपना नाम खोजना है नाम खोजने के बाद राईट साइड में राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना है
- राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने के बाद आपके राशन कार्ड डिटेल्स खुल कर आ जाएगा |
राशन कार्ड नंबर और नाम से राशन कार्ड चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद राशन कार्ड पर क्लिक कर के राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा उस पेज पर लेफ्ट साइड में राशन कार्ड नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जीवन साथी का नाम, पता भरना है
- सभी जानकारी को भरने के बाद खोजे के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके राशन कार्ड की सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा |
Ration Card Application Status चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद राशन कार्ड पर क्लिक कर के राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद राशन कार्ड नंबर और फ्रॉम नंबर के माध्यम से स्टेटस चेक कर सकते है
- इसके बाद राशन कार्ड नंबर या फ्रॉम नंबर दर्ज कर के चेक स्टेटस के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस देख जाएगा |
मुझे आशा है की आप इस लेख को पढ़ कर अपने राशन कार्ड लिस्ट चेक कर पाए होंगे |