Ration card UP list Download आप इस लेख को पढ़ कर fcs.up.gov.in पोर्टल के माध्यम से Ration Card UP list चेक और डाउनलोड आसानी से कर सकते है UP Ration Card के क्या लाभ है और राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है राशन कार्ड क्या है इस सभी की जानकारी हम इस लेख में बताए हुए है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा fcs.up.gov.in पोर्टल संचालित किया गया है इस पोर्टल पर उत्तर प्रदेश राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी को उपलब्ध कराइ गई है जिससे राज्य के नागरिक अपने राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है हम निचे सभी जिला के अर्बन और रूरल राशन कार्ड डाउनलोड करने की लिंक दिए हुए है
UP Ration Card Details
राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो उत्तर प्रदेश के सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिकों के लिए जारी किया जाता है राशन कार्ड के मदद से रियायती दरों पर खाध पदार्थ, मिट्टी तेल, अनाज इत्यादि जैसे वस्तुओं को खरीदने में मदद करता है
यह राशन कार्ड उन परिवारों के लिए बेहतर मददगार साबित हुआ है जो आर्थिक रूप से कमजोर है या जो गरबी रेखा से निचे (बिपिएल) के अंतर्गत आते है उन्हें खाद पदार्थ खरीदने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसके अलावा राशन कार्ड पहचान एवं पते के प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है और राशन कार्ड सरकारी और गैर सरकारी कार्यो के लिए भी उपयोग किया जाता है
Ration Card UP overview
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड |
आरम्भ की गयी | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
विभाग | खाध एवं रसद विभाग |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के नागरिक |
हेल्पलाइन नंबर | 14445 & 1967 |
टोल फ्री नंबर | 18001800150 |
अधिकारिक वेबसाइट | fcs.up.gov.in |
Sarkari Yojana | Pmmodiyojnaa.com |
UP All District List Download | Click Here |
Ration Card Up के प्रकार
राशन कार्ड मुख्य रूप से तिन प्रकार के होते है जैसे
- एपीएल राशन कार्ड (APL): एपीएल राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो गरीब रेखा से ऊपर होते है उन परिवारों को ABOVE POVERTY LINE (APL) राशन कार्ड दिया जाता है इस राशन कार्ड के मदद से नागरिकों को 15 किलो तक राशन रियायती दरों पर दी जाती है
- बीपीएल राशन कार्ड (BPL): बीपीएल राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो गरीब रेखा से निचे होते है जिनकी वार्षिक आय 10000 रूपये से कम होती है उन परिवारों को BELOW POVERTY LINE (BPL) राशन कार्ड दिया जाता है इस राशन कार्ड के मदद से लाभार्थी 25 किलो तक राशन रियायती दरों पर दिया जाता है
- अंत्योदय राशन कार्ड (AAY): अंत्योदय राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो बहुत अधिक गरीब है और उनके आय की कोई स्थिर साधन नाही होता है तो उन परिवारों को ANTYODYA ANNA YOJNA (AAY) राशन कार्ड दिया जाता है इस राशन कार्ड के मदद से लाभार्थी 35 किलो तक राशन रियायती दरों पर दिया जाता है
Ration Card Up के लाभ
- राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो पहचान एवं पते के प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है
- राशन कार्ड सरकारी और गैर सरकारी कार्यो के लिए भी उपयोग किया जाता है
- राशन कार्ड के मदद से रियायती दरों पर खाध पदार्थ, मिट्टी तेल, अनाज इत्यादि जैसे वस्तुओं को खरीदने में मदद करता है
- यह राशन कार्ड उन परिवारों के लिए बेहतर मददगार साबित हुआ है जो आर्थिक रूप से कमजोर है जिन्हें खाद पदार्थ खरीदने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है
- जिन परिवारों को आय की कोई स्थिर साधन नाही होता है वह राशन कार्ड के लिए अवेदना कर सकते है
Ration Card Up दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- बिजली बिल
- बैंक खता
- पैन कार्ड
- 10th मार्कशीट जहाँ आपका date of birth हो
- आय प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- इत्यादि
Up Ration Card पात्रता
- राशन कार्ड के लिए नागरिक भारत के स्थायी निवासी होनी चाहिए
- राशन कार्ड तभी बनवा सकते है जब आपको भारत देश की नागरिकता प्राप्त हो इसके लिए आईडी प्रूफ का होना बहुत जरुरी है
- राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है लेकिन यह ध्यान रखना है की पहले से किसी राशन कार्ड में आपके परिवार के साथ आपका नाम नहीं होना चाहिए
- अगर आप राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है लेकिन आपका नाम पहले से किसी राशन कार्ड में है तो आपको पहले अपना नाम उस राशन कार्ड से हटाना है पूर्ण रूप से आपका नाम हटने के बाद आप न्यू राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है
- राशन कार्ड आवेदन करने के लिए 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए |
Up Ration Card List
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद राईट साइड में लिखा होगा राशन कार्ड के पात्रता सूचि उस ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने सभी जिले का नाम खुल कर आ जाएगा आपको अपना जिला पर पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने आपका टाउन और ब्लॉक का नाम खुल कर आ जाएगा
- अगर आप टाउन से है तो आप अपना टाउन का नाम चुनना है इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा
- उस पेज पर आपके डीलर का नाम लिखा होगा उसके सामने कुछ ऐसा 12546 नंबर लिखा होगा उस नंबर पर आपको क्लिक करना है
- इसके बाद राशन कार्ड के लिस्ट खुल कर आ जाएगा
- आपको अपना नाम खोजना है और अपने नाम के सामने राशन कार्ड नंबर लिखा होगा उस नंबर पर क्लिक क्लिक कर के देख सकते है
- और अगर आप ब्लॉक से है तो आपको अपना ब्लॉक के नाम पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको अपना पंचायत के नाम पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको अपना डीलर के नाम के सामने अपना राशन कार्ड केटेगरी मतलव आपका कौन सा राशन कार्ड है
- उसके निचे कुछ ऐसा 1254 नंबर लिखा होगा उस नंबर पर आपको क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगा
- आपको अपना नाम खोजना है और अपने नाम के सामने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक कर के आप अपना राशन कार्ड देख सकते है
- अगर आप सभी जिला के राशन कार्ड स्टेप वय स्टेप चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें
Up Ration Card apply कैसे करे
- सबसे पहले आपको अधिकारी वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद डाउनलोड फॉर्म के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुल कर आएगा
- उस पेज पर से आपको अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर लेना है और प्रिंट कर के उस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरना है
- इसके बाद मांगी गई दस्तावज को को अटैच करना है और संबंधित विभाग में जा कर फॉर्म को जमा कर देना है आपका आवेदन हो जाएगा
Helpline Number
Toll Free Numer- 18001800150 & 1967