Samagra eKyc Kaise Kare 2024 समग्र पोर्टल eKyc मोबाइल से करें

Samagra eKyc Kaise Kare 2023-24 हम इस लेख में Samagra Id eKyc Online करने की प्रक्रिया को जानेंगे | यदि आप मध्यप्रदेश राज्य से है और आप घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के मदद से Samagra Portal ekyc ऑनलाइन करना चाहते है तो इस लेख को पढ़ कर असानी से Samagra ekyc ऑनलाइन कर सकते है

Samagra Id Kyc Kaise Kare : समग्र पोर्टल eKyc ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप Samagra Portal ekyc करने की प्रक्रिया को सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर असानी से कुछ मिनटों में Samagra eKyc ऑनलाइन कर सकते है

Samagra Portal eKyc

समग्र आईडी से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के उधेश्य से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा Samagra.gov.in वेब पोर्टल आरम्भ किया गया है इस वेब पोर्टल पर मध्यप्रदेश समग्र आईडी से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराइ गई है

जिससे राज्य के कोई भी नागरिक अपने आवश्यकता अनुसार जानकारी ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते है लेकिन कुछ नागरिकों को सही जानकारी नहीं होने के कारण वह अपने आवश्यकता अनुसार जानकारी ऑनलाइन प्राप्त नहीं कर पाते है इसलिए हम इस लेख के माध्यम से Samagra KYC ऑनलाइन करना बताए हुए है और कुछ इम्पोर्टेन्ट लिंक भी दिए हुए है

Samagra KYC Portal Overview

आर्टिकल का नामSamagra Id EKYC Kaise Kare
पोर्टल का नामSAMAGRA MP
आरम्भ की गयीराज्य सरकार द्वारा
उधेश्यसमग्र आईडी प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
Helpline No.0755-2700800
अधिकारिक वेबसाइटSamagra.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com

MP Online Samagra eKyc करने की प्रक्रिया

हम निचे स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से Samagra ID Kyc ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को बताए हुए है आप निचे दिए हुए स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो कर के असानी से Samagra Kyc ऑनलाइन कर सकते है

  • ध्यान रखें यदि आप मोबाइल से ई केवायसी ऑनलाइन कर रहें है तो अपने मोबाइल में Desktop Site कर लेना है
  • MP Online Samagra eKyc करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में समग्र आईडी लिख कर सर्च कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने समग्र आईडी के अधिकारिक वेबसाइट दिख जाएगा | उस अधिकारिक वेबसाइट Samagra.gov.in पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज खुलकर आ जाएगा | होम पेज के निचे e-KYC करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • e-KYCकरें के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा |
  • उस पेज पर सदस्य का समग्र आईडी प्रविष्ट करें के निचे अपना 9 अंक वाला समग्र सदस्य आईडी दर्ज करना है
  • इसके बाद दिए हुए कैप्चा कोड बॉक्स में दर्ज करना है और फिर खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी जाएगा | यदि मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं होगा | तो आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर के ओटिपी के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटिपी को बॉक्स में दर्ज करना है और फिर सुरक्षित करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज में आपके समग्र आईडी से संबंधित कुछ जानकारी खुलकर आ जाएगा |
  • सभी जानकारी के निचे आपको दो विकल्प दिखेगा | आधार और वर्चुअल आईडी का दोनों विकल्पों में से आधार के विकल्प पर टिक करना है
  • इसके बाद निचे जाना है और अपना आधार नंबर बॉक्स में दर्ज करना है और ओटिपी द्वारा पर टिक करना है
  • इसके बाद मैं एतद् द्वारा ये घोषणा करता/करती हूँ की मुझे समग्र पोर्टल पर आधार आधारित प्रमाणीकरण ऐसा लिखा होगा उस विकल्प पर टिक कर देना है
  • इसके बाद निचे में एक विकल्प दिखाई देगा आधार से ओटिपी का अनुरोध करें का उस विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी आएगा | उस ओटिपी को बॉक्स में दर्ज कर के स्वीकार करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज में आपके समग्र के अनुसार और आधार के अनुसार जानकारी खुलकर आ जाएगा | ध्यान रखें की आधार के अनुसार जानकारी सही रहता है
  • समग्र के अनुसार जानकारी के निचे DOB लिखा होगा | और आधार के अनुसार के निचे DOB नहीं लिखा होगा | तो अपना सही Date of Birth दर्ज कर देना है
  • इसके बाद DOB Document Type में अपना एक डॉक्यूमेंट सेलेक्ट कर लेना है डॉक्यूमेंट में Pan Card, High School Certificate, Job Card, Birth Certificate, Passport, Voter Card आदि डॉक्यूमेंट का विकल्प दिए रहता है
  • इसके बाद DOB Document के सामने Choose file पर क्लिक कर के सेलेक्ट किए गए डॉक्यूमेंट को 100KB में अपलोड करना है
  • किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट को आप फोटो खीच कर अपलोड कर सकते है यदि फोटो का साइज़ बड़ा है तो इन्टरनेट पर Resize Image लिख कर सर्च करना है इसके बाद आप अपना फोटो अपलोड कर के फोटो का साइज़ छोटा कर सकते है
  • इसके बाद निचे में पहला बॉक्स दिखेगा | उस बॉक्स के सामने लिखा होगा मैं अपना नाम, जन्मतिथि एवं लिंग को समग्र में आधार के अनुसार आदि लिख होगा | उस बॉक्स पर टिक करना है
  • इसके बाद आपको एक और बॉक्स दिखाई देगा क्या आप अपना नाम हिंदी में बदलना चाहते है यदि चाहते है तो बॉक्स पर टिक कर के अपना नाम दर्ज कर सकते है
  • इसके बाद निचे में स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजें का विकल्प दिखेगा | उस विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने सक्सेस का मेसेज दिख जाएगा | जिसमे लिख होगा आपका अनुरोध सफलतापूर्वक दर्ज कर लिया गया है आपकी जानकारी 24 घंटे के भीतर अपडेट कर दी जाएगी |

इस प्रकार से आप ऑनलाइन समग्र पोर्टल EKYC कर सकते है हम इस लेख में Samagra EKYC ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप असान भाषा में बताए है आप इस लेख को पढ़ कर Samagra Portal eKyc कर पाए होंगे |