समग्र आईडी में नाम जोड़ना ऑनलाइन सीखें हम इस लेख में ऑनलाइन मोबाइल से समग्र आईडी में नाम जोड़ना जानेंगे समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़ें Samagra ID Me Naam Kaise Joden समग्र आईडी में नाम ऑनलाइन असानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से से जोड़ सकते है
समग्र आईडी में नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम इस लेख में आसन तरीकों से बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक अपन घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन समग्र आईडी में नाम जोड़ सकते है इस लेख में बताए हुए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें |
समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़ें Samagra ID Me Naam Kaise Joden
समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़ें समग्र आईडी में आप ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट Samagra.gov.in पोर्टल पर जा कर असानी से परिवार के किसी भी नई सदस्यों का नाम जोड़ सकते है अगर आपको पता नहीं है की ऑनलाइन समग्र आईडी में सदस्यों का नाम कैसे जोड़ा जाता है तो आप इस लेख में बताए हुए सभी स्टेप को फोलो करें
हम इस लेख में समग्र आईडी में न्यू सदस्यों का नाम ऑनलाइन जोड़ने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप असान भाषा में बताए हुए है जिससे इस लेख को कोई भी नागरिक पढ़ कर समग्र आईडी में न्यू सदस्यों का नाम ऑनलाइन जोड़ सकते है इस लेख को लिखने का मुख्या उधेश्य समग्र आईडी में नाम ऑनलाइन कैसे जोड़ा जाता है इन जानकारी को बताना है
Samagra ID Portal MP Online Overview
आर्टिकल का नाम | समग्र आईडी में नाम जोड़ना |
योजना का नाम | समग्र आईडी योजना |
आरम्भ की गयी | मध्यप्रदेश सरकार द्वारा |
उधेश्य | समग्र आईडी कार्ड प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
अधिकारिक वेबसाइट | Samagra.gov.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
समग्र आईडी में नाम जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- 10th Mark Sheet
- पहचान पात्र
- राशन कार्ड
- पेन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मोबाइल नंबर
- आदि
- इन सभी दस्तावेज में से एक दस्तावेज होना चाहिए और मोबाइल नंबर होना चाहिए
समग्र आईडी में नाम जोड़ना ऑनलाइन जानें
समग्र आईडी में नाम जोड़ना असान है लेकिन कुछ नागरिकों को सभी स्टेप फोलो नहीं करना आता है जिससे वह समग्र आईडी में नाम ऑनलाइन नहीं जोड़ पाते है लेकिन आप आप इस लेख में बताए हुए सभी स्टेप को ध्यान से फोलो करके असानी से किसी भी सदस्यों का नाम घर बैठे जोड़ सकते है अगर आप समग्र आईडी से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो लेख को पूरा पढ़ें |
- समग्र आईडी में नाम जोड़ने का तरीका को फोलो करें
- सबसे पहले समग्र पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर सदस्यों का पंजीकृत करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक न्यू पेज में कुछ जानकारी खुल कर आ जाएगा सभी जानकारी के निचे दो बॉक्स दिए रहता है
- दोनों बॉक्स में फैमिली आईडी यानि समग्र परिवार आईडी दर्ज करना होता है
- समग्र परिवार दर्ज करने के बाद निचे दिए दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना है और परिवार विवरण प्राप्त करें पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक न्यू पेज में आपके परिवार समग्र आईडी के सभी विवरण खुल कर आ जाएगा
- सभी विवरण के निचे एक विकल्प दिए रहता है परिवार के सदस्यों को जोड़ें के निचे में Add Member लिखा रहता है
- Add Member पर क्लिक नहीं करना है Add Member के पीछे मेम्बर आइकॉन दिखाई देगा उस आइकॉन पर क्लिक करना है
- इसके बाद के न्यू पेज खुल कर आएगा जहाँ आपको न्यू सदस्यों की जानकारी को दर्ज करना होगा जैसे
- सबसे पहले English में सदस्य का प्रथम नाम और लास्ट नाम बॉक्स में लिखना है
- इसके बाद हिंदी में सदस्य का प्रथम नाम और लास्ट नाम बॉक्स में लिखना है
- इसके बाद जन्म तिथि, उम्र को बॉक्स में दर्ज करना है
- इसके बाद लिंग, वैवाहिक स्थिति को सेलेक्ट करना है
- इसके बाद परिवार के मुखिया के साथ क्या संबंध है उस संबंध को सेलेक्ट करना है
- इसके बाद एक चालू मोबाइल नंबर दर्ज करना है और ईमेल आईडी दर्ज करना है लेकिन ईमेल आईडी नहीं भी दर्ज कर सकते है
- ऊपर बताए हुए सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद ADD MEMBER IN FAMILY के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आ जाएगा उस पेज के निचे में आपको कुछ जानकारी और एक कोई दस्तावेज को अपलोड करना है दस्तावेज आप 100KB से कम का अपलोड कर सकते है
- न्यू पेज खुलने के बाद सबसे पहले दस्तावेज का प्रकार को सेलेक्ट करना है इसमें नाम संबंधित दस्तावेज को सेलेक्ट करना है
- इसके बाद दस्तावेज का नाम सेलेक्ट करना है आप जो दस्तावेज अपलोड करना चाहते है
- इसके बाद दस्तावेज शीर्षक में आप जो दस्तावेज सेलेक्ट किए है उस दस्तावेज का नाम दर्ज कर देना है
- इसके बाद अपना दस्तावेज को 100KB से कम में अपलोड कर लेना है
- इसके बाद जारीकर्ता का नाम दर्ज करना है या अपना नाम भी दर्ज कर सकते है
- जरी दिनांक में आप जिस दिन सभी जानकारी को दर्ज कर रहें है उस दिन का दिनांक दर्ज करना होता है
- इसके बाद REGISTER MEMBER REQUEST के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक न्यू पेज में एनरोलमेंट आईडी नंबर दिख जाएगा आप उस एनरोलमेंट आईडी को कहीं नोट यानि लिख लेना है
- इसके बाद उसके निचे CLICK HERE TO VERIFY OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP भेज दिया जाएगा
- उस OTP को बॉक्स में दर्ज कर लेना है और दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज कर लेना है और CONFIRM YOUR REQUEST पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद YOUR OTP VERIFIED SUCCESSFULLY लिख कर आ जाएगा इसका मतलब आपका रिक्वेस्ट सफलतापूर्वक हो गया है
- एक बात को ध्यान दे की आपके पास एक रिक्वेस्ट नंबर भी आया होगा है और एक मेसेज भी आया होगा रिक्वेस्ट आईडी यानि अनुरोध आईडी को कहीं लिख लेना है
- उस रिक्वेस्ट आईडी से आप ये जान सकते है की आपका नाम जुड़ा है या नही Search Request के विकल्प पर क्लिक कर के चेक कर सकते है
- समग्र आईडी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी निचे देखें
समग्र आईडी नाम से, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड से चेक और डाउनलोड करें
हम निचे मध्यप्रदेश समग्र आईडी कार्ड से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के लिंक दिए हुए है आप अपने आवश्यकता अनुसार लिंक पर क्लिक कर के संबंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है हम सभी जानकारी को डिटेल्स में बताए है जिससे कोई भी नागरिक लेख को पढ़ कर सही जानकारी प्राप्त कर सकें |
- नाम से समग्र आईडी कार्ड देखें
- मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कार्ड देखें
- आधार कार्ड से समग्र आईडी कार्ड देखें
- समग्र आईडी कार्ड डाउनलोड करें
- समग्र आईडी कार्ड में सुधार करें
- समग्र आईडी परिवार के सदस्यों का सूची देखें
- NFSA राशन कार्ड पात्रता सूची देखें
- पात्रता पर्ची ऑनलाइन डाउनलोड करें
- खाता खसरा खतौनी ऑनलाइन देखें
- जमीन खेत प्लाट के भू नक्शा देखें
- एमपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखें
- मनरेगा पेमेंट डिटेल्स या लिस्ट देखें
हम इस लेख में समग्र आईडी में नाम ऑनलाइन जोड़ने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर समग्र आईडी में न्यू सदस्यों का नाम ऑनलाइन जोड़ पाएं होंगे |