समग्र आईडी में सुधार ऑनलाइन मोबाइल से करें 2024 Samagra.gov.in

समग्र आईडी में सुधार कैसे करें हम इस लेख में समग्र आईडी में सुधार करने की प्रक्रिया को जानेंगे ऑनलाइन समग्र आईडी में सुधार कैसे किया जाता है हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप बताए हुए है बताए हुए सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ कर समग्र आईडी में सुधार कर सकते है

समग्र आईडी में सुधार जैसे जन्म तिथि,नाम,लिंग आदि विवरण ऑनलाइन सुधारने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फॉलो करना होता है जिसे हम स्टेप वय स्टेप आसन भाषा में बताए हुए है आप सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो कर के आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से समग्र आईडी में सुधार कर सकते है

समग्र आईडी कार्ड Samagra ID Card

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समग्र वेब पोर्टल संचालित किया गया है इस पोर्टल पर राज्य के समस्त परिवार के सदस्यों की जानकारी समग्र वेब पोर्टल पर उपलब्ध कराइ गई है समग्र वेब पोर्टल पर नागरिकों के सभी विवरण जैसे नाम, माता/पिता का नाम, पति/पत्नी का नाम, जन्म तिथि, लिंग, आदि जानकारी समग्र पोर्टल पर राज्य  के नागरिकों को उपलब्ध कराई गई है

समग्र पोर्टल पर से नागरिक अपने सभी जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है समग्र वेब पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक अपने समग्र आईडी में सुधार ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है इस लेख को लिखने का उधेश्य यह है की समग्र  वेब पोर्टल के मध्यम से समग्र आईडी में सुधार ऑनलाइन कैसे किया जाता है समग्र आईडी में सुधार करने की प्रक्रिया को हम निचे बताए हुए है

Samagra Portal Overview

पोर्टल का नामSamagra
आरम्भ की गयीमध्यप्रदेश सरकार द्वारा
उधेश्यसमग्र आईडी कार्ड उपलब्ध कराना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
अधिकारिक वेबसाइटSamagra.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com

समग्र आईडी में सुधार करने की प्रक्रिया

समग्र आईडी में सुधार करने की प्रक्रिया को हम निचे  स्टेप वय स्टेप असान भाष में बताए हुए है आप सभी स्टेप को पूरा पढ़ कर अपना समग्र आईडी में सुधार कर सकते है समग्र आईडी में सुधार आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कर सकते है समग्र आईडी में सुधार करने के लिए आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए |

  • सबसे पहले समग्र पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना  है
  • इसके बाद E-KYC करें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा इस पेज पर 9 अंकों का सदस्य आईडी दोनों  बॉक्स में दर्ज करना है
  • सदस्य आईडी बॉक्स में दर्ज करने के बाद निचे दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में भरना है और खोजें के विकल्प पर क्लिक करना है 
  • इसके बाद आपके समग्र आईडी में मोबाइल नंबर दर्ज नहीं होगा तो आपसे मोबाइल नंबर माँगा जाएगा तो Ok पर क्लिक कर के आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना है
  • अगर पहले से मोबाइल नंबर समग्र आईडी में दर्ज है तो OTP Send करना होता है
  • अगर मोबाइल नंबर समग्र आईडी में दर्ज है तो Send OTP पर क्लिक कर के OTP को वेरीफाई लेना है
  • अगर मोबाइल नंबर समग्र आईडी में दर्ज नहीं है तो Ok पर क्लिक कर के मोबाइल नंबर दर्ज दर्ज करना है और OTP जेनेरेट करें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP को बॉक्स में भर कर सबमिट कर देना है
  • सबमिट करने के बाद एक न्यू पेज में कुछ जानकारी खुल कर आ जाएगा और निचे में लिखा होगा क्या आपके पास म.प्र. में भूमि है हाँ या नहीं
  • अगर आपके पास भूमि हैं तो हाँ पर टिक कर के पूछी गई जानकारी को सेलेक्ट करना है और अगर नहीं है तो नहीं पर टिक करना है
  • इसके बाद निचे में दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना है और आगें बढ़ें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा इस पेज पर आपसे आधार नंबर माँगा जाएगा आधार नंबर बॉक्स में दर्ज करना है
  • आधार नंबर भरने के बाद निचे में दो विकल्प दिए रहता है OTP Ya Finger Print से आधार कार्ड को सत्यापित करना होता है
  • अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो OTP से सत्यापित करें पर टिक करना है और अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप फिंगर print के मध्यम से कर सकते है
  • इसके लिए आप अपने नजदीकी साइबरकैफ़े में जा कर फिंगर प्रिंट के मध्यम से सत्यापित कर सकते है
  • अगर मोबाइल नंबर लिंक है तो आधार नंबर बॉक्स में भरने के बाद आधार ओटिपी का उपयोग के विकल्प पर क्लिक करना है और आधार से ओटिपी का अनुरोध करें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उस OTP को बॉक्स में दर्ज करना है और स्वीकार करना के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद समग्र के अनुसार और आधार के अनुसार आपके नाम, लिंग, जन्म तिथि, पता खुल कर आ जाएगा
  • सभी जानकारी के निचे मैं अपना नाम, जन्म तिथि एवं लिंग को आधार के अनुसार परिवर्तित करना चाहता हूँ पर टिक करना है
  • आधार के अनुसार परिवर्तित पर टिक करने  के बाद निचे में लिखा होगा क्या आप अपना नाम हिंदी में बदलना चाहते है
  • अगर आपका नाम हिंदी में गलत है तो आप उस विकल्प पर टिक कर के अपना नाम हिंदी में लिख देना है
  • इसके बाद स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजा गया के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके द्वारा रिक्वेस्ट सफलतापूर्वक चला गया है आपके समग्र आईडी में कुछ दिनों के अंदर आपके समग्र आईडी को सुधार कर दिया जाएगा
  • इस प्रकार से आप  अपने समग्र आईडी में ऑनलाइन मोबाइल या कंप्यूटर से सुधार कर सकते है

समग्र आईडी नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर से देखें

अगर आप समग्र आईडी नाम से, आधार नंबर, मोबाइल नंबर या समग्र आईडी कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो हम निचे सभी विकल्पों के लिए लिंक दिए हुए है आप अपने आवश्यकता अनुसार लिंक पर क्लिक कर के देख सकते है