Sambal Card Download PDF 2023-24 संबल कार्ड डाउनलोड कैसे करें

Sambal Card Download PDF संबल कार्ड डाउनलोड कैसे करें हम इस लेख में ऑनलाइन Sambal Card Download करने की प्रक्रिया को जानेंगे अगर आप अपना संबल योजना पंजीयन प्रमाण पात्र Download करना चाहते है तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ कर अपना Sambal Card Download संबल कार्ड डाउनलोड कर सकते है

हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप असान तरीकों से संबल कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर अपना Sambal Card Download कर सकते है ऑनलाइन संबल योजना पंजीयन प्रमाण पात्र Download करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम इस लेख में बताए हुए है

Sambal Card संबल योजना कार्ड के बारे में

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना वर्ष 2018 में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान के द्वारा संबल योजना आरम्भ की गई | जन कल्याण संबल योजना के तहत राज्य के सभी असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उधेश्य से मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना आरम्भ की गई |

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत योजनान्तगर्त अंत्येष्टि सहायता 5 हजार रूपये, सामान्य मृत्यु सहायता 2 लाख रूपये, दुर्घटना मृत्यु सहायता 4 लाख रूपये, आंशिक दिव्यांगता सहायता 1 लाख रूपये, एवं स्थायी दिव्यांगता सहायता योजना 2 लाख रूपये की सहायता राशी प्रदान किया जाएगा | इस लेख को लिखने का उधेश्य Sambal Card Download संबल कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को बताना है

Sambal Card Download Yojana Overview

आर्टिकल का नामसंबल कार्ड डाउनलोड
पोर्टल का नामSambal MP
योजना का नामजन कल्याण संबल योजना
आरम्भ की गयीमध्यप्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के सभी असंगठित श्रमिक
उधेश्यसामाजिक सुरक्षा प्रदान करना
अधिकारिक वेबसाइटSambal.mp.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com

जन कल्याण संबल योजना के लाभ

हम इस लेख में निचे कुछ मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के लाभ के बारे में बताए हुए है आप निचे जन कल्याण संबल योजना के लाभ की जानकारी प्राप्त कर सकते है संबल कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को निचे बताए हुए है

  • बच्चों के लिए शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन
  • दुर्घटनाग्रस्त नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा
  • तय सीमा तक बिजली बिल की माफी
  • बेहतर कृषि के उपकरण उपलब्ध करना
  • अंत्येष्टि सहायता उपलब्ध करना
  • नि:शुल्क स्वास्थ्य देखभाल

क्या आप समग्र आईडी कार्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है

हम निचे समग्र आईडी कार्ड से संबंधित कुछ जानकारी को बताए हुए है अगर आपको समग्र पोर्टल पर से या अपना समग्र आईडी कार्ड से जुड़ी कुछ जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है तो हम निचे कुछ जानकारी को बताए हुए है

Sambal Card Download करने की प्रक्रिया को जानें

हम निचे कुछ असान स्टेप में संबल कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप निचे बताए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो कर के अपना संबल कार्ड डाउनलोड कर सकते है संबल पोर्टल पर कुछ ऑप्शन हमेशा बदलते रहते है तो आप इस लेख में बताए हुए जानकारी के अनुसार अपन संबल कार्ड असानी से डाउनलोड कर सकते है

  • संबल कार्ड डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट Sambal.mp.gov.in पर जाना है
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज खुलकर आ जाएगा वेबसाइट के होम पेज पर बहुत सारे विकल्प दिए रहता है
  • सभी विक्लपों में से सबसे ऊपर हितग्राही विवरण के विकल्प पर क्लिक करना है
  • हितग्राही विवरण के विकल्प पर क्लिक करने के बाद निचे एक बॉक्स खुलकर आ जाएगा
  • उस बॉक्स में संबल/समग्र सदस्य आईडी दर्ज करना होता है तो उस बॉक्स में अपना संबल/समग्र आईडी दर्ज कर देना है
  • उस बॉक्स में अपना संबल/समग्र सदस्य आईडी दर्ज करने के बाद निचे में विवरण देखें का विकल्प दिए रहता है उस विवरण देखें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • विवरण देखें के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नए पेज में आपके संबल कार्ड से संबंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगा
  • सभी जानकारी के सामने सबसे लास्ट में Sambal Cad Print करें के विकल्प दिया रहता है
  • उस Sambal Cad Print करें के विकल्प पर क्लिक करना है प्रिंट पेज खुलकर आ जाएगा
  • प्रिंट पेज के निचे सेव के विकल्प पर क्लिक कर के सेव कर सकते है या प्रिंट पेज के मेनू पर क्लिक कर के सेव के विकल्प पर क्लिक कर के सेव कर सकते है
  • अगर प्रिंट पेज पर सेव का विकल्प नहीं दिखे तो अपने अपने ब्राउजर मेनू पर क्लिक करना है और Save as pdf के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद सेव का विकल्प दिख जाएगा अगर फिर भी ना आए तो प्रिंट पेज पर Destination के सामने बॉक्स पर क्लिक कर के Save as pdf के विकल्प को सेलेक्ट कर देना है
  • इसके बाद निचे में सेव का विकल्प दिख जाएगा आप सेव के विकल्प पर क्लिक कर के अपना संबल कार्ड डाउनलोड कर सकते है
  • इस प्रकार से आप अपना संबल कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है

हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप असान तरीकों से Sambal Card Download, संबल योजना पंजीयन प्रमाण पात्र Download करने की प्रक्रिया को बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर अपना संबल योजना पंजीयन प्रमाण पात्र डाउनलोड कर पाए होंगे |