SBPDCL Bill Print Receipt Download हम इस लेख में SBPDCL Bill Check Online, SBPDCL Status Check करने की प्रक्रिया को जानेंगे अगर आप SBPDCL Bill Print Receipt Download, SBPDCL New Connection Status Check, SBPDCL Bill Check and Download ऑनलाइन करना चाहते है तो आप इस लेख को पढ़ कर असानी से दो मिनटों में कर सकते है
हम इस लेख में SBPDCL Bill Print Receipt Download, SBPDCL Bill Download करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप असान तरीकों से बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से साउथ बिहार बिजली बिल से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते है साउथ बिहार बिजली बिल से संबंधित सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें |
SBPDCL Bill Check Online Overview
आर्टिकल का नाम | SBPDCL Bill Print Receipt Download |
पोर्टल का नाम | SBPDCL |
आरम्भ की गयी | बिहार सरकार द्वारा |
विभाग | बिजली विभाग |
लाभार्थी | बिजली उपभोक्ता |
अधिकारिक वेबसाइट | Sbpdcl.co.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
अपना Consumer Number खोजें | यहाँ खोजें |
नार्थ बिहार बिजली बिल देखें | यहाँ देखें |
SBPDCL Bill Print Receipt Download करने की प्रक्रिया
- SBPDCL Bill Print Receipt Download करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट sbpdcl.co.in पर जाना है
- इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज खुलकर आ जाएगा होम पेज पर Instant Payment के विकल्प पर क्लिक कर के Print Receipt के विकल्प पर क्लिक करना है
- Print Receipt के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा उस पेज पर अपना Consumer Number और दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना है
- उपभोक्ता संख्या और दिए हुए कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक न्यू पेज में Consumer Number, Customer Name, Receipt No आदि जानकारी खुलकर आ जाएगा
- सभी जानकारी के सबसे लास्ट में View का विकल्प दिखाई देगा उस View के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक न्यू पेज में सभी जानकारी खुलकर आ जाएगा सभी जानकारी के निचे में Print, Save PDF का विकल्प दिए रहता है आप अपने आवश्यकता अनुसार विकल्प पर क्लिक कर के सेव या प्रिंट कर सकते है
SBPDCL Bill Check and Download करने की प्रक्रिया
- SBPDCL Bill Check and Download करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट sbpdcl.co.in पर विजिट करना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद वेबसाइट के होम पेज खुलकर आ जाएगा होम पेज पर बहुत सारे विकल्प दिए रहता है
- सभी विकल्प में से Instant Payment का विकल्प देखेगा उस Instant Payment के विकल्प पर क्लिक करना है
- Instant Payment के विकल्प पर क्लिक करते ही कुछ विकल्प खुलकर आ जाएगा सभी विकल्प में से View & Pay Bill के विकल्प पर क्लिक करना है
- View & Pay Bill के विकल्प पर क्लिक करते ही एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा उस पेज पर अपना उपभोक्ता संख्या डालें के निचे बॉक्स में अपना उपभोक्ता संख्य दर्ज करना है और Submit कर देना है
- Submit के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके बिजली बिल से जुड़ी कुछ जानकारी खुलकर आ जाएगा
- सभी जानकारी के लास्ट में View Bill का ऑप्शन दिखाई देगा उस View Bill के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके बिजली बिल डाउनलोड हो जाएगा
SBPDCL Status Check करने की प्रक्रिया
SBPDCL Status Check / SBPDCL New Connection Status Check करना चाहते है तो हम निचे स्टेप वय स्टेप SBPDCL Status Check चेक करना बताए हुए है आप निचे बताए हुए स्टेप को फोलो कर के अपना स्टेटस चेक कर सकते है
- SBPDCL New Connection Status Check करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर बहुत सारे विकल्प दिखाई देगा
- सभी विकल्पों के निचे for Suvidha Consumer Activities, Click Here के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद के न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर एक विकल्प दिए रहता है अपने नए विधुत संबंधित आवेदन की स्थिति जानें उस विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद के न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर बॉक्स में अपना Request Number दर्ज करना है और View Status के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक नए पेज में आपके SBPDCL New Connection Status खुलकर आ जाएगा इस प्रकार से आप अपने बिजली से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है
हम इस लेख में साउथ बिहार बिजली बिल से संबंधित ऑनलाइन जानकारी चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप असान तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर अपने बिजली बिल से संबंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर पाए होंगे | अगर आप अपना Consumer नंबर पता करना चाहते है तो यहाँ करें…