Soil Health Card Scheme हम इस लेख में Soil Health Card Download PDF करने की प्रक्रिया को बताए हुए है और Soil Health Card Scheme से जुड़ी जानकारी को डिटेल्स में बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर ऑनलाइन Soil Health Card PDF Download कर सकते है
Soil Health Card Scheme को केंद्र सरकार द्वारा 19 फरवरी 2015 को राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना को शुरू किया गया | Soil Health Card Scheme का मुख्य उधेश्य देश के किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करने में राज्यों का सहयोग करना है
Soil Health Card Scheme 2023-24
Soil Health Card Scheme के तहत 40 वर्ष तक के आयु के ग्रामीण युवा एवं किसान मृदा परिक्षण प्रयोगशाला की स्थापना और नमूना परिक्षण कर सकते है प्रयोगशाला स्थापना करने के लिए 5 लाख रूपये तक की खर्च लगती है
प्रयोगशाला स्थापना करने में जो खर्च होता है उसका 75 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा वहन की जाती है स्वयं सहायता समूह, कृषक समूह, कृषक उत्पादक संगठन या सहकारी समितियां के लिए भी यही प्रावधान है
Soil Health Card Yojana Overview
योजना का नाम | मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना |
आरम्भ की गयी | श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा |
आरम्भ की तिथि | 19 फरवरी 2015 |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
उधेश्य | मृदा में उपस्थित पोषक तत्त्वों में होने वाली कमी को दूर करना |
विभाग | कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार |
अधिकारिक वेबसाइट | Soilhealth.dac.gov.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखें | यहाँ देखें |
नरेगा पेमेंट डिटेल्स देखें | यहाँ देखें |
ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस देखें | यहाँ देखें |
राशन कार्ड लिस्ट देखें | यहाँ देखें |
भुलेख भू नक्शा देखें | यहाँ देखें |
Soil Health Card Scheme क्या है
Soil Health Card Scheme को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है इस योजना के तहत मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को प्रदान किया जाता है जिसके तहत किसानों के खेतों के मिट्टी की गुणवत्ता की जाचं की जाती है और उर्वरकों के उपयोग से मृदा में उपस्थित पोषक तत्त्वों में होने वाली कमी को दूर किया जाता है जिससे फसल अच्छी प्राप्त हो संके |
Soil Health Card किसानों को प्रत्येक 3 वर्ष में प्रदान की जाती है ताकि उर्वरकों के उपयोग से पोषक तत्त्वों की कमियों को पूरा करने का आधार प्राप्त हो सकें | केंद्र सरकार द्वारा पहले चरण 2015 से 2017 में 10.74 करोड़ और दुसरे चरण 2017 से 2019 में 11.69 करोड़ मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया गया है
Soil Health Card Scheme के उधेश्य
Soil Health Card Scheme के मुख्य उधेश्य देश के सभी किसानों को प्रत्येक तीन साल पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करना है जिससे उर्वरकों के उपयोग से पोषक तत्त्वों की कमियों को पूरा करने का आधार प्राप्त हो सकें राज्यों में मृदा नमूनों को एकीकृत करना और मृदा उर्वरता संबंधी समस्याओं को पता लगाना और
विशलेषण (Analysis) करना तथा अलग-अलग जिलों में तालुका/प्रखंड स्तरीय उर्वरक संबंधी सुझाव तैयार करना है उर्वरकों के उपयोग से मृदा में उपस्थित पोषक तत्त्वों में होने वाली कमी को ख़त्म किया जाएगा जिससे किसानों के फसल के उत्पादक क्षमता अधिक होगी जिससे फसल अधिक प्राप्त होगा और किसानों के आय में वृद्धि होगी |
Soil Health Card Yojana लाभ तथा विशेषताएँ
- इस योजना के तहत किसानों को एक मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया जाता है जो प्रत्येक 3 वर्षों में दिया जाता है
- केंद्र सरकार द्वारा पहले चरण 2015 से 2017 में 10.74 करोड़ मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया गया |
- दुसरे चरण 2017 से 2019 में 11.69 करोड़ मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया गया है
- इस कार्ड के मदद से किसान अपने खेतों की मृदा के अच्छे स्वास्थ्य, उर्वरता में सुधार के लिए पोषक तत्त्वों का उचित मात्रा में उपयोग करना तथा पोषक की स्थिति की जानकारी भी प्राप्त कर रहें है
- इस योजना के तहत मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को प्रदान किया जाता है जिसके तहत किसानों के खेतों के मिट्टी की गुणवत्ता की जाचं की जाती है
- Soil Health Card योजना के अंतर्गत किसना एवं ग्रामीण युवा जिनका आयु 40 साल तक है तो मृदा परिक्षण प्रयोगशाला की स्थापना और नमूना परिक्षण कर सकते है
- प्रयोगशाल स्थापित करने के लिए लगभग 5 लाख रूपये की खर्च होता है खर्च की 75 प्रतिशत केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है
- इस योजना के अंतर्गत राज्यों के लिए अब तक 429 नई स्टेटिक लैब, 102 नई मोबाइल लैब, 8752 मिनी लैब, 1562 ग्रामस्तरीय प्रयोगशाला की स्थापना तथा 800 मौजूदा प्रयोगशाला सुदृढ़ीकरण को मंजूरी दी गई है
- Soil Health Card Scheme को 19 फरवरी 2015 को राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में शुरू किया गया था
- भारत सरकार द्वारा इस योजना के तहत 568 करोड़ रूपये की बजट निर्धारिक किया गया है
Soil Health Card Online Registration करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद Login के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद अपना स्टेट को चयन करना है स्टेट को चयन करने के बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद Login पेज खुल कर आएगा इस पेज के निचे में Register New User के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जाएगा रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरना है
- सभी जानकारी को भरने के बाद submit कर देना है
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म submit करने के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त हुआ होगा | यूजरनेम और पासवर्ड को ध्यान पूर्वक रखना है
- इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है और Login के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद Login पेज खुल कर आ जाएगा इस पेज पर आपको मिला हुआ यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करना है और Login के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- Login करने के बाद आप योजना के तहत आवेदन कर सकते है
Soil Health Card Login करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर अपना स्टेट को चयन करना है और Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद Login पेज खुल कर आ जाएगा इस पेज पर यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करना है
- यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करने के बाद Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद Login हो जाएगा इस प्रकार आप Login कर सकते है
Soil Health Card PDF Download, Print करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद Print Your Soil health Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर अपना स्टेट को चयन करना है और Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर खुच जानकारी को दर्ज करना होगा जैसे State, District, Sub District, Gram Panchayat, Village और Major Language के निचे अपना भाषा को चयन करना है
- इन सभी जानकारी को चयन करने के बाद search के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- search पर क्लिक करने के बाद कुछ जानकारी खुल कर आ जाएगा
- सभी जानकारी के राईट साइड में Print का ऑप्शन दिया रहता है आपको Print के आप्शन पर क्लिक करना है
- Print पर क्लिक करने के बाद आपके कार्ड के सभी डिटेल्स एक पेज में खुल कर आ जाएगा इसे डाउनलोड करने के लिए निचे पढ़े
- डाउनलोड करने के लिए कार्ड के सभी जानकारी के ऊपर में Find Next के सामने में एक icon दिया रहता है
- उस icon पर क्लिक करना है icon पर क्लिक करने के बाद pdf के आप्शन पर क्लिक कर देना है
- pdf के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका Soil health Card डाउनलोड हो जाएगा
- इस प्रकार आप अपना Soil health Card डाउनलोड कर सकते है
Sample Track करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद Track Your Sample के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर पूछी गई जानकारी को भरना है
- पूछी गई जानकारी State, District, Sub District, Village, Sample Number इन सभी जानकारी को भरना है
- सभी जानकारी को भरने के बाद search के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- search पर क्लिक करने के बाद सैंपल की जानकारी खुल कर आ जाएगा |
Important Links
Official Website | Click Here |
Print Soil Health Card | Click Here |
Fertilizer Dosage For Crops | Click Here |
Track Your Sample | Click Here |
Notification In Hindi | Click Here |
Notification In English | Click Here |
Sarkari Yojana Official Website | Click Here |