तहसील भूलेख खतौनी नकल चेक एंड डाउनलोड करें हम इस लेख में Bhulekh up nic in UP Khatauni Nakal Check and Download PDF करना जानेंगे | यदि आप भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश नकल चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो इस लेख को पढ़ कर असानी से तहसील भूलेख खतौनी नकल चेक और डाउनलोड कर सकते है
हम इस लेख में अधिकारिक पोर्टल Bhulekh UP Nic In UP पर से भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश नकल चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे समस्त भूमि धारक तहसील भूलेख खतौनी नकल चेक और डाउनलोड असानी से कर सकते है और इस लेख के माध्यम से आप रियल टाइम खतौनी नकल भी चेक और डाउनलोड कर सकते है
भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश 2022-23 के बारे में
उत्तर प्रदेश भूलेख खतौनी नकल, खाता खेसरा, भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश भूलेख खतौनी विभाग एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Bhulekh up nic in UP वेब पोर्टल आरम्भ किया गया है इस वेब पोर्टल पर भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराइ गई है
जिससे समस्त भूमि धारक अपने जमीन, खेत, प्लाट के तहसील भूलेख खतौनी नकल, खाता खेसरा, भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते है लेकिन कुछ ऑनलाइन भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश चेक नहीं कर पाते है लेकिन इस लेख को पढ़ कर असानी से तहसील भूलेख खतौनी नकल चेक और डाउनलोड कर सकते है
Bhulekh UP Nic In UP Portal Overview
आर्टिकल का नाम | तहसील भूलेख खतौनी नकल चेक करें |
पोर्टल का नाम | UP Bhulekh |
लाभार्थी | समस्त भूमि धारक |
उधेश्य | उत्तर प्रदेश भूलेख से संबंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराना |
विभाग | राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश भूलेख खतौनी विभाग |
आरम्भ की गयी | राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश भूलेख विभाग द्वारा |
अधिकारिक वेबसाइट | Upbhulekh.gov.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
रियल टाइम खतौनी नकल देखें | यहाँ देखें |
तहसील भूलेख खतौनी नकल खातेदार के नाम द्वारा चेक करने की प्रक्रिया
यदि आप तहसील भूलेख खतौनी नकल ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो हम खातेदार के नाम, खाता संख्या, इन विकल्पों के माध्यम से तहसील भूलेख खतौनी नकल चेक और डाउनलोड करना जानेंगे |
- खातेदार के नाम से तहसील भूलेख खतौनी नकल ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज के निचे खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखें के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज कर के Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा उस पेज पर आपको कुछ जानकारी को सेलेक्ट करना होगा | जैसे
- सबसे पहले अपना जनपद पर सेलेक्ट करना है
- इसके बाद अपना तहसील पर क्लिक करना है
- इसेक बाद अपना ग्राम पर क्लिक करना है
- इन सभी जानकारी को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा | उस पेज आप चार विकल्प के माध्यम से खतौनी नकल चेक कर सकते है
- यदि खतौनी नकल खातेदार के नाम द्वारा चेक करना है तो खातेदार के नाम द्वारा खोजें के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद निचे दिए हुए बॉक्स में खातेदार का नाम दर्ज करना है या खातेदार के नाम के कुछ अक्षर बॉक्स में दर्ज करना है और फिर खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद कुछ खातेदार का नाम खुलकर आ जाएगा | सभी खातेदार के नाम में से अपना नाम पर टिक करना है और फिर ऊपर दिए हुए उध्दरण देखें के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज कर के Continue के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने खतौनी नकल से संबंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगा |
- खतौनी नकल से संबंधित सभी जानकारी को डाउनलोड करने के लिए सभी जानकारी के ऊपर थ्री डाउट मेनू पर क्लिक करना है
- मेनू पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ विकल्प दिखाई देगा सभी विकल्पों में से Share के विकल्प पर क्लिक करना है
- शेयर के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलकर आएगा सभी विकल्पों में से Print के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने प्रिंट पेज खुलकर आ जाएगा | प्रिंट पेज के निचे Save के विकल्प पर क्लिक कर के PDF में Save कर सकते है
- यदि प्रिंट पेज के निचे सेव का विकल्प नहीं आता है तो प्रिंट पेज के ऊपर मेनू पर क्लिक कर के Save as PDF के विकल्प पर क्लिक कर के PDF में Save कर सकते है
- उत्तर प्रदेश भूलेख खतौनी नकल ऑनलाइन चेक करने में अभी कुछ प्रॉब्लम हो रहा है तो आप रियल टाइम खतौनी नकल तो मिनटों में चेक और डाउनलोड कर सकते है यहाँ से देखे
तहसील भूलेख खतौनी नकल कैसे निकालें खाता संख्या से
यदि आप तहसील भूलेख खतौनी नकल से संबंधित सभी जानकारी को खाता संख्या से चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो हम निचे खाता संख्या से भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश चेक और डाउनलोड करना स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप निचे दिए हुए स्टेप को फोलो कर के असानी से भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश चेक कर सकते है
- उत्तर प्रदेश भूलेख खतौनी नकल ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के निचे खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखें के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना है और फिर submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर अपना जनपद, तहसील, ग्राम को सेलेक्ट करना है
- इन सभी जानकारी को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलकर आएगा जिसके माध्यम से आप खतौनी नकल ऑनलाइन चेक कर सकते है
- सभी विकल्पों में से खाता संख्या द्वारा खोजें के विकल्प पर क्लिक करना है और फिर बॉक्स में अपना खाता संख्या दर्ज करना है या खाता संख्या कुछ अंक भी दर्ज कर सकते है
- अपना खाता सख्या दर्ज करने के बाद खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना है इसके बाद निचे में कुछ खाता संख्या खुलकर आ जाएगा |
- सभी खाता संख्या में से अपना खाता संख्या पर टिक करना है और फिर ऊपर दिए हुए उध्दरण के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा | उस पेज पर दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना है और फिर Continue के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके खतौनी नकल से संबंधित सभी जानकारी एक न्यू पेज में खुलकर आ जाएगा | सभी जानकारी को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को हम ऊपर बताए हुए है
- यदि खतौनी नकल ऑनलाइन चेक करने में कोई प्रॉब्लम हो रहा है तो आप रियल टाइम खतौनी नकल चेक और डाउनलोड कर सकते है यदि आप रियल टाइम खतौनी नकल दो मिनटों में चेक करना चाहते है तो यहाँ से करें
हम इस लेख में तहसील भूलेख खतौनी नकल उत्तर प्रदेश चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को खातेदार के नाम और खाता संख्या से चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर खतौनी नकल ऑनलाइन चेक कर पाए होंगे | यदि आप रियल टाइम खतौनी चेक करना चाहते है तो यहाँ करें