Tripura Jami Land Record Bhu Naksha Check and Download jami.tripura.gov.in

Tripura Jami Land Record Bhu Naksha ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते है हम इस लेख में  Tripura Jami Land Record Bhu Naksha चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर अपने भुलेख विवरणों को ऑनलाइन आसानी से घर बैठे चेक कर सकते है

राजस्व विभाग द्वारा Tripura Jami Land Record Bhu Naksha चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है जिससे राज्य के नागरिक अपने जमीन, खेत, प्लाट की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है पहले नागरिकों को भूमि से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था लेकिन अब ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है

Tripura Jami Land Record 2022

Tripura Jami Land Record Online चेक करने के लिए त्रिपुरा सरकार द्वारा  jami.tripura.gov.in पोर्टल संचालित किया गया है इस पोर्टल पर लैंड रिकॉर्ड से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराइ गई है

जिससे नागरिक अपने भुलेख विवरणों को ऑनलाइन चेक कर पते है लैंड रिकॉर्ड से संबंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए नागरिकों को ऑनलाइन कुछ प्रक्रिया को फोलो करना होता है जो हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप बताए हुए है अप इस लेख को पढ़ कर अपने भूमि की जानकारी को प्राप्त कर सकते है

Tripura Jami Bhulekh Overview

पोर्टल का नामJami Tripura
आरम्भ की गयीत्रिपुरा सरकार द्वारा
उधेश्यभूमि से संबंधित विवरणों को ऑनलाइन उपलब्ध करना
अधिकारिक वेबसाइटjami.tripura.gov.in
Homepagepmmodiyojnaa.com
त्रिपुरा खातियन चेक और डाउनलोड करेंClick Here

Tripura Jami Bhu Naksha चेक करने की प्रक्रिया

Tripura Jami Bhu Naksha Land Record ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को हम निचे स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप ध्यान से सभी स्टेप को फोलो कर के अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से चेक कर सकते है

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद View Map के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद अपना District, Sub Division, Rev Circle, Tahsil, Mouja, Sheet चयन करना है
  • सभी जानकारी को चयन करने के बाद कैप्चा कोड भर कर Search Map के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक पेज में भू नक्शा मैप खुल कर आ जाएगा
  • भू नक्शा मैप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर में डाउनलोड करने के icon दिखाई देगा उस पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है और print भी कर सकते है
  • अगर आप मोबाइल में चेक कर रहे है तो सभी जानकारी भरने के बाद Search Map पर क्लिक करने के बाद एक आप्शन दिखाई देगा Open का उस पर क्लिक कर के pdf में देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है

मुझे आशा है की आप इस लेख को पढ़ कर अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने भू नक्शा मैप चेक और डाउनलोड कर पाए होंगे | अगर आप अपने लैंड रिकॉर्ड खातियन को स्टेप वय स्टेप चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें