UP Bhu Naksha यू पी भू नक्शा आप इस लेख को पढ़ कर upbhunaksha.gov.in पोर्टल पर से अपने जमीन, खेत, प्लाट की भू नक्शा उत्तर प्रदेश एक साथ चेक और डाउनलोड कर सकते है हम इस लेख में एक साथ सभी प्लाट की UP Bhu Naksha Map चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है
UP Bhu Naksha उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग ने यू पी भू नक्शा चेक और डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराइ है जिससे अब उत्तर प्रदेश के सभी नागरिक अपना भू नक्शा उत्तर प्रदेश एक साथ चेक और डाउनलोड कर सकते है हम निचे सरल भाषा में UP Bhu Naksha प्राप्त करने की प्रक्रिया को बताए हुए है
UP Bhu Naksha 2023-24
पहले UP Bhu Naksha देखने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब डिजिटल करन होने से नागरिक भू नक्शा उत्तर प्रदेश के घर बैठे इन्टरनेट के मदद से अपने घर, प्लाट, खेत और भूमि की भू नक्शा आसानी से देख सकते है और यहाँ तक डाउनलोड भी कर सकते है
भू नक्शा सभी राज्य के देखने की प्रोसेस अलग अलग है आज हम UP Bhu Naksha स्टेप वय स्टेप चेक और डाउनलोड करने की प्रोसेस बताएँगे आप इस लेख को ध्यान से पढ़ कर Bhu Naksha UP देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है
Bhu Naksha UP Overview
पोर्टल का नाम | UP Bhu Naksha |
आरम्भ की गयी | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के नागरिक |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
अधिकारिक वेबसाइट | upbhunaksha.gov.in/ |
Homepage | Pmmodiyojnaa.com |
खसरा खतौनी नक़ल चेक एंड डाउनलोड करें | Click Here |
All State Bhulekh Naksha Check | Click Here |
UP Bhulekh Naksha Map क्या है
उत्तर प्रदेश राज्य के भू क्षेत्र भाग में स्थित छोटे-छोटे भूमि के भागो को भू नक्शा में दर्शाया गया है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा upbhunaksha.gov.in पोर्टल आरम्भ किया गया है इस पोर्टल पर UP Bhu Naksha प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है
UP Bhu Naksha पोर्टल के माध्यम से भूमि की खता संख्या, प्लोट संख्या और रकवा भी देख सकते है भू नक्शा पोर्टल के माध्यम से जमीन मालिक के नाम, भूमि के आकार, जमीन के सीमांकन भूमि और इत्यादि विवरण जान सकते है
UP Bhu Naksha पोर्टल को जारी होने से उत्तर प्रदेश के नागरिकों को यु पी भू नक्शा देखने के लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ता है अबअपना भू नक्शा आसानी से देख सकते है तो हम निचे भू नक्शा देखने और डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताए हुए है आप स्टेप वय स्टेप पढ़ कर Bhu Naksha UP चेक और डाउनलोड कर सकते है
UP Bhu Naksha देखें और डाउनलोड करने की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश भू नक्शा आप आसानी से देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है लेकिन ध्यान रहे की भू नक्शा के अधिकारिक वेबसाइट कभी कभी स्लो खुलती है तो आप अच्छे से खुलने के बाद आप अपना भू नक्शा देख सकते है चलिए बताते है
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद बाद आपको कुछ डिटेल्स को चयन करना होगा जैसे सबसे पहले अपना जिला चयन करना है इसके बाद अपना तहसील का चयन करना है इसके बाद अपना गावं का चयन करना है
- इसके बाद आपके द्वारा चयन किए गए गावं की भू नक्शा खुल कर आ जाएगा
- इसके बाद अपना खसरा नंबर को सेलेक्ट करना है या ऊपर में search बॉक्स में खसरा नंबर भर कर search कर देना है
- उस सर्च बॉक्स में आप अपना खता / खसरा संख्या भर कर सर्च के icon पर क्लिक करना है
- इसके बाद Plot Info के निचे खाताधारक के नाम और सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
- इसके बाद आप अपना भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए निचे स्टेप को ध्यान से पढ़े
- इसके बाद आपको ध्यान से देखना है Plot Info के सबसे निचे में एक उजला Colour का बॉक्स दिखाई देगा
- उस बॉक्स पर क्लिक करना है उस बॉक्स में लिखा रहता है Map Report
- क्लिक करने के बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर आपको एक कैप्चा कोड भरना होगा
- कैप्चा कोड भरने के बाद show report pdf के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके भू नक्शा और सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
- इसे डाउनलोड करने के लिए ऊपर में डाउनलोड का icon दिया रहता है उस पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है
- अगर आप अपने सभी Plot के भू नक्शा को एक साथ चेक करना चाहते या डाउनलोड करना चाहते है तो निचे स्टेप को ध्यान से पढ़िए
- सभी डिटेल्स को भरने के बाद map report पर क्लिक करने के बाद
- एक पेज खुल कर आएगा उस पेज पर आपको दो आप्शन दिखाई देगा Single Plot और All Plot of Same Owner का आपको All Plot of Same Owner के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद कैप्चा कोड भर कर show report pdf के आप्शन पर क्लिक करना है
- show report pdf क्लिक करने के बाद आपके सभी भू नक्शा एक साथ खुल कर आ जाएगा
- इन सभी को एक साथ डाउनलोड करने के लिए ऊपर में डाउनलोड का icon दिया रहता है उस पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है
- अगर आप प्रिंट करना चाहते है तो प्रिंट के icon पर क्लिक कर के प्रिंट कर सकते है
मुझे आशा है की आप इस लेख को पढ़ कर अपने जमीन, खेत, प्लाट की भू नक्शा चेक और डाउनलोड कर पाए होंगे | अगर आप इसी तरह से स्टेप वय स्टेप जमीन की खसरा खतौनी या भुलेख विवरणों को चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें
कांटेक्ट डिटेल्स
- Email id – bhulekh-up@gov.in
- Phone – 0522-2217145