UP Bhulekh Naksha 2023-24 यूपी भूलेख नक्शा खाता खसरा देखें upbhulekh.gov.in

UP Bhulekh Naksha Khasra, Khatauni यूपी भूलेख नक्शा खसरा खतौनी देखें हम इस लेख में यूपी भूलेख नक्शा खसरा खतौनी UP Bhulekh Naksha Khasra Khatauni चेक और डाउनलोड करना जानेगे | यदि आप UP Bhulekh Naksha यूपी भूलेख नक्शा खाता खेसरा चेक करना चाहते है तो इस लेख को पढ़ कर असानी से कर सकते है

UP Bhulekh Naksha उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूमि से संबंधित सभी जानकारी के लिए upbhulekh.gov.in पोर्टल संचालित किया गया है इस पोर्टल पर भूमि से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराइ गई है जिससे उत्तर प्रदेश के नागरिक अपने भूमि से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते है

UP Bhulekh Naksha 2023-24

राष्टीय भूमि अभिलेख आधुनिकरण के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा सम्पूर्ण भूमि रिकॉर्ड को डिजिटल कारण किया गया है डिजिटल कारण होने से देश के सभी नागरिक अपने भूमि रिकॉर्ड को ऑनलाइन देखे सकते है सभी राज्य के सरकार द्वारा अलग-अलग पोर्टल संचालित किया गया है

राजस्व विभाग द्वारा UPBhulekh खसरा, खतौनी, नक़ल, नक्शा चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है जिससे राज्य के नागरिक अपने भूमि की खसरा, खतौनी, नक़ल, नक्शा चेक और डाउनलोड कर सकते है हम निचे UP Bhulekh से संबंधित सभी जानकारी को सरल भाषा में बताए हुए है

UP Bhulekh Naksha Overview

पोर्टल का नामUP Bhulekh (Uttar Pradesh Bhulekh)
आरम्भ की गयीउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
उधेश्यभूमि की सभी जानकारी ऑनलाइन करना
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के सभी नागरिक
विभागभूमि अभिलेख अनुरक्षण विभाग
अधिकारिक वेबसाइटupbhulekh.gov.in
Sarkari YojanaPmmodiyojnaa.com
यूपी विकलांग पेंशन लिस्ट देखेंयहाँ देखें
यूपी राशन कार्ड लिस्ट देखेंयहाँ देखें
यूपी राशन कार्ड डाउनलोड करेंयहाँ करें
यूपी जॉब कार्ड लिस्ट देखेंयहाँ देखें
यूपी नरेगा पेमेंट डिटेल्स देखेंयहाँ देखें
नरेगा एमआईएस रिपोर्ट देखेंयहाँ देखें
ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस देखेंयहाँ देखें
ई श्रम कार्ड डाउनलोड करेंयहाँ करें
ई श्रम कार्ड अपडेट करेंयहाँ करें

Bhulekh UP पोर्टल के उधेश्य

Up Bhulekh पोर्टल को आरम्भ करने के मुख्य उधेश्य यह है की उत्तर प्रदेश की सम्पूर्ण भूमि रिकॉर्ड को ऑनलाइन प्रकिया किया गया है इस पोर्टल के मदद से उत्तर प्रदेश के नागरिकों अपने भूमि की जानकारी आसानी से पता कर पाते है

Up Bhulekh पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक अपने भूमि की जमाबंदी, खसरा, खतौनी, नक़ल, नक्सा इत्यादि की जानकारी इन्टरनेट के माध्यम से घर बैठे देख सकते है इस पोर्टल की सुविधा से नागरिकों को कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ती है जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता है

यूपी भूलेख नक्शा पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी

  • खाता संख्या एवं खेसर संख्या की विवरण
  • खाते धारक की नाम
  • खाते धारको की संख्या
  • भूमि की आकर
  • सम्पति के बदले किए गए लेनदेन का इतिहास जिसमे बंधक तीसरे पक्ष दावे इत्यादि सामिल है
  • खली सम्पति इत्यादि

UP Bhulekh खसरा खतौनी नक़ल कैसे देखे

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद खतौनी (अधिकार अभिलेख की नक़ल देखे ) के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर आपको जिला, तहसील, ग्राम को चयन करना है
  • इसके बाद खसरा संख्या / खाता संख्या या मालिक का नाम से चेक कर सकते है
  • नाम से खोजने के लिए खातेदार के नाम पर क्लिक करना है इसके बाद अपना नाम भर कर खोजें के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपका नाम खुल कर आ जाएगा आपको अपना नाम पर क्लिक करना है
  • नाम पर क्लिक करने के बाद उद्धरण देखे के आप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको एक कैप्चा कोड भर Continue पर क्लिक करना है
  • Continue पर क्लिक करने के बाद खाता विवरण खुल कर आ जाएगा
  • खाता विवरण डाउनलोड करने के लिए अपने ब्राउजर के मेनू पर क्लिक करना है और Print के आप्शन पर क्लिक करना है
  • Printपर क्लिक करने के बाद एक आप्शन दिखाई देगा Destination का उसके सामने एक बॉक्स दिखाई देगा
  • उस पर क्लिक कर के Save As PDF पर क्लिक करना है और निचे में Save के आप्शन पर क्लिक कर के Save कर लेना है
  • अगर मोबाइल में प्रिंट का आप्शन नहीं आता है तो मोबाइल मेनू पर क्लिक करना है
  • मेनू के ऊपर में डाउनलोड करने का एक Icon दिखाई देखा उस पर क्लिक कारबाई के डाउनलोड कर सकते है

खतौनी अंश-निर्धारण नक़ल देखें

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद खतौनी अंश-निर्धारण की नक़ल देखें के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर जनपद, तहसील, ग्राम को चयन करना है
  • सभी जानकारी को चयन करने के बाद खसरा/ गाटा संख्या भरे बॉक्स में खसरा संख्या भरना है
  • खसरा संख्या भरने के बाद खोजें के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद निचे एक नंबर दिखाई देगा उस नंबर पर टिक करना है
  • टिक करने के बाद उध्दरण के आप्शन पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
  • इन सभी डिटेल्स को डाउनलोड करने के लिए अपने ब्राउजर मेनू पर क्लिक कर के Print के आप्शन पर क्लिक करना है
  • Print पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर निचे में Save का आप्शन दिखाई देगा
  • Save पर क्लिक कर के Save कर सकते है

UP Bhulekh Naksha Download करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद तहसील, ग्राम का चयन करना होगा
  • इसके बाद नक्सा में अपना भूमि की खसरा नंबर पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपका भू नक्सा खुल कर आ जाएगा इस नक्सा को डाउनलोड कर के प्रिंट कर सकते है
  • हम इस लेख में सभी प्लाट के भू नक्शा एक साथ चेक और डाउनलोड करने का तरीका बताए हुए है
  • अगर आप UP Bhu Naksha स्टेप वय स्टेप देखना चाहते है या डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे

भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जाने के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर जनपद, तहसील, ग्राम को चयन करना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर खसरा/गाटा संख्या दर्ज करना है
  • खसरा/गाटा संख्या दर्ज करने के बाद खोजें के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद निचे में एक नंबर दिखाई देगा उस नंबर पर टिक करना है
  • नंबर पर टिक करने के बाद विक्रय प्रस्थिति के आप्शन पर क्लिक करना है  
  • इसके बाद सभी जानकारी खुल कर आ जाएगा इस प्रकार विक्रय स्थिति जान सकते है

राजस्व ग्राम सार्वजानिक सम्पति रजिस्टर कैसे देखे

राजकीय आस्थान कैसे देखे

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद राजकीय आस्थान के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा आपको जनपद और तहसील का चयन करना है
  • इसके बाद चयन करने के बाद आपके सामने सभी जानकारी खुल कर आ जाएगा

कांटेक्ट डिटेल्स

  • Computer Cell Board of Revenue Lucknow Uttar Pradesh
  • Email Id – bhulekh-up@gov.in
  • Phone Number – 0522-2217145