UP Ration Card Download PDF 2024 राशन कार्ड डाउनलोड उत्तर प्रदेश करे

UP Ration Card Download PDF by Ration Card Number and Name Se हम इस लेख में राशन कार्ड डाउनलोड उत्तर प्रदेश करने की प्रक्रिया को जानेंगे हम इस लेख में राशन कार्ड नंबर और नाम से UP Ration Card Download PDF करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है

जिससे कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर राशन कार्ड नंबर और नाम से UP Ration Card Download PDF कर सकते है UP Ration Card Download PDF ऑनलाइन करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम इस लेख में बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर असानी से राशन कार्ड डाउनलोड उत्तर प्रदेश कर सकते है

UP Ration Card Download PDF 

खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराइ है जिससे राज्य के कोई भी नागरिक अपने राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी जैसे राशन कार्ड पात्रता सूची, राशन कार्ड स्टेटस, राशन कार्ड डाउनलोड आदि जानकारी उपलब्ध कराइ है

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Fcs.up.gov.in वेब पोर्टल संचालित किया है इस पोर्टल पर राशन कार्ड से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है इस पोर्टल के माध्यम से हम UP Ration Card Download PDF करेंगे |

Fcs.up.gov.in UP Portal Overview

पोर्टल का नामFCS UP
आरम्भ की गयीउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
उधेश्यरियायती दरों पर राशन प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
विभागखाद्य एवं रसद विभाग
अधिकारिक वेबसाइटFcs.up.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com
यूपी न्यू राशन कार्ड पात्रता सूचीयहाँ देखें

UP Ration Card Download By Ration Card Number

हम निचे राशन कार्ड डाउनलोड उत्तर प्रदेश करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप निचे बताए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो कर के राशन कार्ड नंबर और अन्य विवरण से राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है तो सभी स्टेप को ध्यान से फोलो करें | राशन कार्ड नंबर से बताए हुए है निचे नाम से बताए हुए है

  • सबसे पहले खाद्य एवं रसद विभाग के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना है
  • इसके बाद राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आ जाएगा इस पेज पर राशन कार्ड संख्या से के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद अपना राशन कार्ड नंबर बॉक्स में दर्ज है और उस पेज पर दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में भर कर खोजें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज में आपके राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी खुल कर आ जाएगा
  • राशन कार्ड के सभी जानकारी के राईट साइड के ऊपर में PRINT का विकल्प दिखाई देगा उस PRINT के विकल्प पर क्लिक करना है
  • PRINT के विकल्प पर क्लिक करने के बाद PRINT पेज खुल कर आ जाएगा उस पेज के निचे में Save का विकल्प दिखेगा उस Save के विकल्प पर क्लिक कर के PDF में Save कर सकते है
  • अगर PRINT पेज के निचे Save का विकल्प ना दिखे तो Destination के सामने बॉक्स पर क्लिक कर के Save as PDF के विकल्प पर टिक कर देना है इसके बाद आ जाएगा
  • इस प्रकार से आप राशन कार्ड नंबर से अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है अगर नाम से करना चाहते है तो निचे लेख को पढ़ें
  • अगर आप उत्तर प्रदेश न्यू राशन कार्ड पात्रता सूची देखना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें

नाम से राशन कार्ड डाउनलोड उत्तर प्रदेश करने की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नाम से डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ जानकारी को सेलेक्ट करना होगा जैसे जिला, क्षेत्र, विकास खंड/ टाउन, कार्ड का प्रकार, राशन कार्ड धारक का नाम इन सभी जानकारी को आपको सेलेक्ट और भरना होगा कैसे सेलेक्ट किया जाता है निचे पढ़ें |

  • सबसे पहले खाद्य विभगा के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद राशन कार्ड नंबर से और राशन कार्ड अन्य विवरण से के विकल्प दिखाई देगा दोनों विकल्पों में से राशन कार्ड अन्य विवरण से के विकल्प पर क्लिक करना करना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा उस पेज पर कुछ जानकारी को चयन करना है जैसे
  • सबसे पहले अपना जिला को सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद क्षेत्र में ग्रामीण या शहरी को सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद अगर आप ग्रामीण है तो अपना विकास खंड को सेलेक्ट करना है अगर आप शहरी है तो अपना टाउन को सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद कार्ड का प्रकार में आपका जो राशन कार्ड है उस राशन कार्ड को सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद मुखिया का नाम में कार्ड धारक का नाम हिंदी या इंग्लिश में लिखना है
  • कार्ड धारक का नाम हिंदी या इंग्लिश में लिखने के बाद दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना है
  • कैप्चा कोड को बॉक्स में भरने के बाद खोजें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके राशन कार्ड के सभी जानकारी खुल कर आ जाएगा सभी जानकारी के ऊपर राईट साइड में PRINT का विकल्प दिखाई देगा
  • उस PRINT के विकल्प पर क्लिक करना है और उस पेज के निचे SAVE का विकल्प दिया रहता है उस विकल्प पर क्लिक कर के सेव कर सकते है
  • अगर SAVE का विकल्प ना दिखे तो ऊपर हम बताए हुए है ऊपर दिए हुए लेख को पढ़ें
  • अगर आप यूपी न्यू राशन कार्ड पात्रता सूची देखना चाहते है तो यहाँ क्लिक करने

उत्तर प्रदेश राज्य के महत्वपूर्ण जानकारी देखें

यूपी खाता खसरा देखेंयहाँ देखें
यूपी भू नक्शा देखेंयहाँ देखें
यूपी राशन कार्ड लिस्ट देखेंयहाँ देखें
यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखेंयहाँ देखें
नरेगा पेमेंट डिटेल्स देखेंयहाँ देखें
नरेगा एमआईएस रिपोर्ट देखेंयहाँ देखें
आधार कार्ड डाउनलोड करेंयहाँ करें
ई श्रम कार्ड डाउनलोड करेंयहाँ करें
ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस देखेंयहाँ देखें
ई श्रम कार्ड अपडेट करेंयहाँ करें
उत्तर प्रदेश पेंशन लिस्ट देखेंयहाँ देखें
यूपी ई चालान डाउनलोड करेंयहाँ करें
श्रमिक कार्ड लिस्ट देखेंयहाँ देखें
श्रमिक कार्ड डाउनलोड करेंयहाँ करें