UPPCL Bill Check Online and Download PDF यूपीपीसीएल ऑनलाइन बिल चेक और डाउनलोड करें हम इस लेख में UPPCL Bill Download करना जानेंगे अगर आप Uttar Pradesh Power Corporation Limited Rural and Urban Bijli Bill Online Check and Download करना चाहते है तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ कर यूपीपीसीएल ऑनलाइन बिल चेक और डाउनलोड कर सकते है
उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली वितरण की जाती है यूपीपीसीएल को दो क्षेत्रों में बंटा गया है UPPCL Rural Bijli Bill and UPPCl Urban Bijli Bill इन दोनों क्षेत्रों के UPPCL Bill Download करने की प्रक्रिया को अलग-अलग बंटा गया है
हम इस लेख में दोनों क्षेत्रों के यूपीपीसीएल ऑनलाइन बिल चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर UPPCL Online Bill Check असानी से कर सकते है अगर आप UPPCL Bill View and Download करना चाहते है तो आप सभी लेख को पढ़ रहें है |
UPPCL ONline Bill Check Portal Overview
आर्टिकल का नाम | यूपीपीसीएल ऑनलाइन बिल चेक |
पोर्टल का नाम | UPPCL |
विभाग | बिजली विभाग उत्तर प्रदेश |
आरम्भ की गयी | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
लाभार्थी | बिजली उपभोक्ता |
अधिकारिक वेबसाइट | Uppclonline.com | uppcl.mpower.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
यूपी ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस देखें | यहाँ देखें |
यूपी राशन कार्ड लिस्ट देखें | यहाँ देखें |
अपना राशन कार्ड डाउनलोड करें | यहाँ करें |
भूलेख खसरा खतौनी देखें | यहाँ देखें |
भूलेख नक्शा चेक और डाउनलोड करें | यहाँ करें |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम देखें | यहाँ देखें |
नरेगा पेमेंट डिटेल्स ऑनलाइन देखें | यहाँ देखें |
UPPCL Bill Check and Download Rural चेक करने की प्रक्रिया
यूपीपीसीएल ऑनलाइन बिल चेक ग्रामीण करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम निचे स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप सभी स्टेप को फोलो कर के असानी से UPPCL Rural Bill Check and Download कर सकते है अगर आप यूपीपीसीएल शहरी बिजली बिल चेक करना चाहते है तो सबसे निचे बताए हुए लेख को फोलो करें
- UPPCL Rural Bill Online Check और डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट uppcl.mpower.in पर जाना है
- इसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट uppcl.mpower.in के होम पेज खुलकर आएगा होम पेज पर बहुत सारे ऑप्शन दिए रहता है
- सभी विकल्पों के निचे जाना है सभी विकल्पों के निचे आपको एक बिल भुगतान/बिल देखे का विकल्प दिखाई देगा उस बिल भुगतान/बिल देखे के विकल्प पर क्लिक करना है
- बिल भुगतान/बिल देखे के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज ओपेन होगा उस पेज पर अपना 12 डिजिट का अकाउंट नंबर दर्ज करना है और निचे दिए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज कर देना है
- 12 डिजिट का अकाउंट नंबर और दिए गए कैप्चा कोड को बॉक्स में डालने के बाद Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक नए पेज में आपके बिजली बिल के कुछ डिटेल्स दिख जाएगा सभी डिटेल्स के निचे View/Print Bill का विकल्प दिखेगा उस View/Print Bill के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी आएगा उस ओटिपी को बॉक्स में दर्ज कर के OK पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके बिजली बिल से संबंधित सभी डिटेल्स एक न्यू पेज में खुलकर आ जाएगा आप सभी बिजली बिल से जुड़ी जानकारी को देख सकते है
- अगर आप बिजली बिल को डाउनलोड करना चाहते है तो उस पेज के ऊपर मेनू पर क्लिक कर के प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद प्रिंट पेज खुलकर आ जाएगा उस पेज के निचे सेव का विकल्प दिए रहता है सेव पर क्लिक कर के pdf में सेव कर सकते है
UPPCL Bill Download and Check शहरी करने की प्रक्रिया
अगर आप UPPCL Urban Bill चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो आप निचे बताए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो कर के अपना बिजली बिल चेक और डाउनलोड कर सकते है तो ध्यान से निचे बताए गए स्टेप को फोलो करें |
- UPPCL Urban Bill चेक और डाउनलोड के लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट uppclonline.com पर जाना है
- इसके बाद uppclonline.com के अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज खुलकर आ जाएगा वेबसाइट के होम पेज पर Pay Bill का ऑप्शन दिखेगा उस Pay Bill के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक नए पेज ओपेन हो जाएगा उस पेज पर सबसे पहले अपना Discom Name को सेलेक्ट कर लेना है
- इसके बाद अपना 10 डिजिट का अकाउंट नंबर दर्ज करना है या आप रजिस्टर मोबाइल नंबर भी दर्ज कर सकते है
- अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद दिए गए कैप्चा कोड को प्लस कर के बॉक्स में दर्ज कर देना है और VIEW के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक नए पेज में आपके बिजली बिल से संबंधित कुछ डिटेल्स खुलकर आ जाएगा
- बिजली बिल से संबंधित सभी डिटेल्स चेक और डाउनलोड करने के लिए राईट साइड के ऊपर में View Bill का ऑप्शन दिखेगा उस View Bill के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी आएगा उस ओटिपी को बॉक्स में दर्ज कर के सबमिट कर देना है
- इसके बाद आपके बिजली बिल से संबंधित सभी डिटेल्स एक न्यू पेज में खुलकर आ जाएगा सभी डिटेल्स के ऊपर PDF का आइकॉन दिखेगा उस आइकॉन पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है
हम इस लेख में यूपीपीसीएल ग्रामीण और शहरी बिजली बिल चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप असान तरीकों से बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक इस लेख को फोलो कर के अपना बिजली बिल चेक और डाउनलोड कर सकते है आप इस लेख को पढ़ कर अपना बिजली बिल चेक और डाउनलोड कर पाए होंगे |